भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर व्यख्यान कार्यक्रम संपन्न
दमोह।
प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस महाविद्यालय ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय
स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ पीके जैन कमला नेहरू महाविद्यालय
के प्राचार्य डॉ पीएलजैन डॉ आलोक कुमार जैन प्रशासनिक अधिकारी एवं वरिष्ठ
प्राध्यापक अग्रणी महाविद्यालय एवम गायत्री शक्तिपीठ के अधिवक्ता पंकज हर्ष
श्रीवास्तव के संयुक्त निर्देशन में भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर
व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
देव
संस्कृति विश्वविद्यालय गायत्री शक्तिपीठ हरिद्वार के प्रति कुलपति एवम
मध्य प्रदेश के राज्य अतिथि डॉ चिन्मय पंड्या जी मुख्य वक्ता के रूप में
उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवम गायत्री मंत्र के साथ
हुआ सर्वप्रथम समस्त अतिथियों का पीजी कॉलेज एवम केएन कॉलेज के स्टाफ के
द्वारा शॉल श्रीफल एवम प्रतीक चिह्न से स्वागत किया गया । महाविद्यालय के
प्राचार्य डॉ पीके जैन एवम केएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीएल जैन डॉ आलोक
कुमार जैन प्रशासनिक अधिकारी एवं वरिष्ठ प्राध्यापक अग्रणी महाविद्यालय
दमोह के द्वारा रानी दुर्गावती की अष्टधातु की प्रतिमा डॉ चिन्मय पंड्या जी
को भेंट की गई । यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल द्वारा बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर का चित्र भेंट कर स्वागत और अभिनंदन किया गया।
मुख्य
अतिथि डॉक्टर चिन्मय पंड्या जी ने गायत्री शक्तिपीठ के संस्थापक श्री राम
शर्मा आचार्य के जीवन से परिचय कराते हुए उनके द्वारा रचित साहित्य के
मांध्यम से भारतीय ज्ञान परंपरा की समृद्धि की बात कही डॉ पंड्या ने वेदों
से लेकर ऋषि मुनियों एवम संतो के द्वारा प्रदान ज्ञान और संस्कृति के आधार
पर जीवन जीने के लिए प्रेरित किया और कहा कि मनुष्य को जैसा व्यवहार स्वयं
के प्रति पसंद है वैसा ही दूसरों के साथ करना चाहिए महाराजा छत्रसाल के
जैसे समस्त नारियों में मातृत्व भाव रखकर आचरण करना चाहिए..
जिससे
समाज में महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों से मुक्ति मिलेगी एवम मानव
मात्र को दूसरे व्यक्तित्वों की समस्त वस्तुओं को मिट्टी के ढेर के समान
समझते हुए त्याग का आचरण करना चाहिए समाज में व्याप्त कुरुतियों ए नशा एवम
अन्य समस्याओं से लड़ने के लिए युवाओ विद्यार्थियों एवम अन्य सभी नागरिको को
धर्म वर्ण जाति आदि के भेद से ऊपर उठकर भारत माता के पुत्र. पुत्रियों के
नाते एक होकर आगे आना होगा तथा संसार के समस्त प्राणियो के दुख को समाप्त
करने की दिशा में प्रयास करने होंगे इस तरह से ही संसार में शांति संभव है।संस्कृति
राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी जी ने अतिथियों का औपचारिक स्वागत
करते हुए अपने उद्बोधन में भारतीय ज्ञान और संस्कृति के महत्व से अवगत
कराया दमोह सांसद श्री राहुल सिंह लोधी एवम राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के
अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने भी सांस्कृतिक परंपरा के महत्व से अवगत
कराया। कार्यक्रम में श्रीमती रंजीता गौरव पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष श्री
प्रीतम सिंह लोधी जिला अध्यक्ष भाजपा पीजी कॉलेज के जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ
विक्रांत सिंह चौहान केएन कॉलेज के जनभागीधारी अध्यक्ष श्री चंद्रभान पटेल
मंचासीन रहे !श्री अनिल यादव जी द्वारा समस्त अतिथियो का आभार प्रदर्शन
किया गया। कार्यक्रम में जिले के समस्त शासकीय अशासकीय महाविद्यालयों की
सहभागिता रही गायत्री शक्तिपीठ दमोह एवम प्रशासन का सहयोग रहा।भारतीय जनता पार्टी निर्वाचन की जिला कार्यशाला.. दमोह।
भारतीय जनता पार्टी के आगामी संगठनात्मक चुनावों के लिए जिला स्तरीय
कार्य शाला जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में
सम्पन्न हुई। कार्यशाला का उद्देश्य पार्टी संगठन के आगामी चुनावों
के सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार की। कार्यशाला को भाजपा प्रदेश संगठन
मंत्री, जबलपुर सांसद और दमोह जिले के संगठन चुनाव प्रभारी आशीष दुबे ने
संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल
है, कार्यकर्ताओं के परिश्रम से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी हैं,
आज केंद्र और राज्य में नेतृत्व कर रही है। सभी कार्यकर्ताओं ने सदस्यता
अभियान में लक्ष्य को लेकर कार्य किया, मैं उन सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओं
को बधाई देता हूं, प्राथमिक सदस्यता अभियान और सक्रिय सदस्यता को सफ़ल
बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई है.. अब हमें उन बूथों और मंडलों में
प्राथमिक सदस्यता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जहां प्रति बूथ औसत सदस्यता
50 से कम है। हमें प्रत्येक मंडल में कम से कम 500 महिलाओं को अभी सदस्य
बनाना है। वर्तमान प्राथमिक सदस्य डेटा को विधानसभा स्तर पर दिया जा रहा है
और वहां उन्हें प्रत्यक्ष रूप से मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर
विभाजित किया जाना है। साथ ही हमें सामाजिक प्रतिनिधित्व को भी ध्यान में
रखते हुए वरिष्ठ कार्यकर्ता यदि छूट गए हैं तो उनको सक्रिय सदस्य बनाने का
काम अनिवार्य रूप से करना है। बूथ समिति (स्थानीय समिति) के 11 सदस्यों में
से कम से कम 3 महिलाएँ भी होनी चाहिए और सामाजिक संरचना के आधार पर उचित
सामाजिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित भी करना है। जैसा कि हम सभी जानते है कि
वैचारिक रूप से केंद्रित, मूल्य आधारित एवं सक्रिय बूथ समितियां भारतीय
जनता पार्टी की ताकत रही हैं और हम इसी कारण जीत अर्जित कर रहे है। जिलाध्यक्ष
जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्राथमिक सदस्यता और सक्रिय सदस्यता
अभियान को सभी कार्यकर्ताओं के कारण शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने की ओर
हैं, अब जिला सक्रिय सदस्यता टोली, मंडल सक्रिय सदस्यता,सहयोगियों को उन
कार्यकर्ताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करना होगा जो पात्र है। केवल सक्रिय
सदस्यों को ही मंडल और उससे ऊपर के पदाधिकारी बनने की अनुमति है। उन्होंने
कहा कि हमारा लक्ष्य प्रति बूथ कम से कम 2 सक्रिय सदस्य बनाएं हैं । जिले
में अभी तक दो लाख 40 से हजार प्राथमिक सदस्य बनाए गए और 1400 से अधिक
सक्रिय सदस्य बन चुके है। 9 और 10 नवम्बर को मंडल स्तरीय कार्यशाला आयोजित
की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक मंडल के स्थानीय समितियां के गठन
में कार्यकर्ता समन्वय के साथ चुनाव भी प्रक्रिया को पारदर्शता के साथ
संपन्न कराने का काम करेंगे, ताकि संगठन स्थानीय समिति से लेकर मंडल और
जिले में मजबूत होकर बट वृक्ष तैयार हो। इसके पूर्व जिला सह:चुनाव प्रभारी
बहादुर पटेल ने कार्यशाला में आए अपेक्षित कार्यकर्ताओं को संगठनत्मक चुनाव
भी प्रक्रिया को समझाते हुए अपने विचार व्यक्त किया और कहा प्राथमिक और
सक्रिय सदस्यता का कार्य अभी तक जारी है। कार्यशाला का शुभारंभ माता भारती
,पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों के समक्ष
दीपप्रजलित एवं मलयार्पण कर शुभारंभ किया। कार्यशाला में प्रदेश सरकार के
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह, सांसद राहुल सिंह, पूर्व
राज्य मंत्री संगठन चुनाव के सह प्रभारी दशरथ सिंह, बहादुर पटेल, जिला
पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल,विधायक उमा देवी खटीक,अनुसूचित जाति मोर्चा
प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक सोना बाई, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र
व्यास, पूर्व विधायक पी एल तंतुवाय, जिला महामंत्री गोपाल पटेल, सतीष
तिवारी, रामेश्वर चौधरी मंचासीन रहें। इसमें जिला पदाधिकारी, मंडल और
मोर्चा अध्यक्ष महामंत्री, सदस्यता टोली के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ की
उपस्थिति रही। कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री रामेश्वर चौधरी एवं
आभार गोपाल पटेल ने व्यक्त किया ।
0 Comments