Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह के सेठ परिवार के सगाई समारोह में उठाईगिरी.. लाखों की ज्वेलरी का बैग लेकर भागे बदमाशो की कार कटनी रोड पर पलटी.. राजगढ़ के कंजर गिरोह के एक सदस्य की मौत, जिला अस्पताल से दो बदमाश चोरी के बैग सहित गिरफ्तार..

चोरी करके भाग रहे बदमाश हादसे का शिकार हुए..

दमोह। जबलपुर बाईपास मार्ग पर स्थित राधिका पैलेस मैं लाखों की जेवलरी की चोरी उठाई गिरी का सनसनीखेत घटनाक्रम सामने आने के बाद चोरी करके भाग रहे बदमाशों की कार के सड़क हादसे का शिकार हो जाने और इसमें एक बदमाश की मौत तथा दो के जिला अस्पताल से पकड़े जाने की खबर  सामने आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सोने की जेबरातों से भरे बैग को अस्पताल परिसर की कैंटीन  से बरामद कर लिया है। जिसमें 50 लाख से अधिक की ज्वेलरी होना बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के प्रतिष्ठित सेठ परिवार के सदस्य स्वर्गीय धरम चंद सेठ के बेटे स्व.शरद सेठ के छोटे बेटे अक्षत का विवाह विदिशा में तय हुआ था। जिसके पूर्व सोमवार रात जबलपुर बाईपास रोड स्थित राधिका पैलैस  में सेठ परिवार का सगाई समारोह का आयोजन चल रहा था। जिसमें दोनों ही परिवारों के लोग शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि सगाई समारोह में चढ़ावे के लिए आई लाखों रुपए कीमत की सोने की ज्वेलरी लाल कलर के ट्रॉली बैग में रखी हुई थी।
दोनों पक्षों के लोग जब सगाई की रस्मों में व्यस्त थे इस दौरान अज्ञात उठाईगीर युवकों के द्वारा इस बैग को पार कर दिया गया। रात 8 बजे के आसपास हुई इस वारदात की जानकारी लगते ही सगाई कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच हड़कंप के हालात निर्मित हो गए। बाद में पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। वही एएसपी संदीप मिश्रा CSP अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

जिसके बाद पुलिस द्वारा वायरलेस सेट पर मैसेज देकर
नाकाबंदी करके साइबर सेल की मदद बदमाशों की तलाश की जा रही थी। इधर बांदकपुर से कटनी रोड पर भाग रहे बदमाशों की आल्टो कार घाट पिपरिया चील घाट के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। हादसे में एक बदमाश के गंभीर रूप से घायल हो जाने पर उसके तीन साथी इलाज के लिए दूसरे वाहन से लिफ्ट लेकर दमोह पहुंचे।  जहां एक निजी अस्पताल में गंभीर घायल को ले जाने पर एक्सीडेंटल केस होने की वजह से जिला अस्पताल ले जाने को कहा गया।
इधर तब तक राधिका पैलेस में हुई चोरी की सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी। जिससे जिला अस्पताल चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेश ठाकुर ने हादसे के शिकार बदमाश को पहचान लिया। तथा इसकी सूचना को कोतवाली टीआई को दे दी। सूचना मिलते ही तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे कोतवाली टीआई आनन्द राज ने एक बदमाश की कनपटी हिलाकर जैसे ही जेबरात के बैग के बारे में पूछा तो उसने अस्पताल परिसर गेट के पास कैंटीन में सफेद बोरी में छुपा कर रखे गए बैग की जानकारी देने में देर नही की। इस दौरान मौका पाकर तीसरा बदमाश भाग गया जबकि घायल को ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया।
 पुलिस दोनों बदमाशों को कोतवाली ले जाकर पूछताछ कर रही है। वही जानकारी लगते ही सेठ परिवार के लोग तथा एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने भी कोतवाली पहुंच कर पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली। बताया जा रहा चोरी हुए सेठ परिवार के 50 लाख रुपए के सोने की जेवरात बैग में सुरक्षित मिल गए है। इधर वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश राजगढ़ जिले के कंजर गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान युग सिसोदिया के रूप में हुई है। 

जबकि पकड़े गए बदमाशों के नाम देवेंद्र तथा सोनू बताये जा रहे हैं जबकि इनके फरार साथी का नाम ऋतिक बताया जा रहा है।
एसपी द्वारा जल्द से मामले में पूरे खुलासे की उम्मीद की जा रही है। जबकि लाखों की ज्वेलरी से भरा बैग मिल जाने से सेठ परिवार ने राहत की सांस ली है।

Post a Comment

0 Comments