सक्सेसफुल वर्सेस अन सक्सेसफुल कार्यशाला आयोजन.. दमोह।
विद्या वाटिका में एम. वाय.एल.आर्गेनिक संस्था दमोह के द्वारा स्किल
डेवलपमेंट कैरियर काउंसलिंग गाइडेंस एवं हेल्थ वेलनेस कार्यक्रम के माध्यम
से एक भव्य कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सक्सेसफुल फुल ओर अन
सक्सेसफुल पर छात्र छात्राओं बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग दी गई जिसमें
जिले दमोह सहित अन्य जिलों सागर जबलपुर छतरपुर के छात्र छात्राओं की
उपस्थिति रही। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश से आए मोटिवेसनल स्पीकर इंटर
प्यूनियर मान टी.एस.धीमान सर जी ने वर्तमान में सफल लोगों की आदतों और असफल
लोगों की आदतों पर विस्तार से जानकारी दी..
जिसमें सफल इंसान हमेशा अच्छी
सोच के साथ काम करते है साथ ही उनकी दिनचर्या ,प्लानिंग , परिणाम, एक दिशा
में निरंतर कार्य करना, सही मार्गदर्शन, मार्केट का ज्ञान होना ,समय का
प्रबंधन ,पैसे का प्रबंधन,रिक्स लेना, कठोर मेहनत करना और लक्ष्य का ध्यान
रखना, प्रत्येक काठिनाईयों का सामना करना असफलता के बाद भी सफलता की
संभावनाओं को तलाश करना किसी से ईर्ष्या नहीं करना, लोगो की मदद ,करना दया
करना अपने व्यक्तित्व विकास को निखारना हमेशा खुश रहना चाहे परिस्थित कैसी
भी हो ,विश्वास के साथ किए गए काम को सफलता के पैदान तक ले जाना आदि कार्य
सफल लोगों के द्वारा किए जाते है जबकि असफल लोग इन सब बातों का ध्यान नहीं
रखते इसलिए कभी सफलता हासिल नहीं कर पाते यही कारण है कि आज की युवा पीढ़ी
जिसमें स्टूडेंट्स मोबाइल, लैपटॉप,टी वी के साथ ही व्हाट्सएप,
इंस्टाग्राम, फेसबुक ,ट्यूटर, टेलीग्राम यूट्यूब आदि सोशल मीडिया
प्लेटफार्मों पर अपना बहुमूल्य समय लगाकर अपने आप को बर्बाद कर रहे है.. और
स्वयं को पढ़ा लिखा बेरोजगार बता रहे है हमे जीवन में सफल होना है तो छोटी
छोटी आदतों में सुधार करना होगा ज्यादा कुछ बड़ा करने की जरूरत नहीं है ।
कार्यक्रम में उपस्थित इंटर प्यूनियर ट्रेनर अभिनीत साहू सर, विजय कुमार
हनुमत देव कुंदन सर श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर सर सहित हेल्थ कोच श्री
जागेश्वर सिंह लोधी ,सतीश पवार , छत्रपाल सिंह लोधी , सानू गुप्ता शाहिद
खान,नारायण अहिरवार, आकाश अहिरवार राजीव पांडे ,कृष्णा साहू, जिया ठाकुर,
नर्सिंग ऑफिसर आराधना वाल्टर , रोशनी अहिरवार, मनीषा दहायत, ज्योति
विश्वकर्मा, डॉ. गुलजार सिंह ,भारती ठाकुर गोविंदा अहिरवार सत्यम अहिरवार
सहित अनेक स्टूडेंट्स वा हेल्थ कोच की उपस्थिति रही।
हिंदी फीचर फिल्म “मूकमाटी“ का ट्रेलर लॉन्च किया.. टीकमगढ़/दमोह। अतिशय क्षेत्र बंधाजी, टीकमगढ़ मध्यप्रदेश में संत शिरोमणि
दिगंबर जैनाचार्य श्री 108 विद्या सागर जी महाराज के 53 वे आचार्य पदारोहण
दिवस के मंगल उपलक्ष एवम परम् वंदनीय आर्यिका श्री 105 अकम्पमति माताजी एवम
ससंघ के पिच्छिका परिवर्तन समारोह के पावन उपलक्ष्य में संत शिरोमणि
दिगंबर जैनाचार्य श्री 108 विद्या सागर जी महाराज द्वारा रचित
विश्वविख्यात मूकमाटी महाकाव्य पर आधारित परम् वंदनीय आर्यिका श्री 105
अकम्पमति माताजी के मंगल प्रेरणा एवं मार्गदर्शन मे बनी हिंदी फीचर फिल्म
“मूकमाटी“ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। अतिशय क्षेत्र बंधाजी की कार्यकारिणी
समिती द्वारा मूकमाटी फिल्म के निर्देशक अंकुश जैन को सम्मानित किया गया।
मूकमाटी यह ‘मूकमाटी’ फिल्म एक काल्पनिक एव प्रतीकात्मक कृति है जो सदियों
के बाद भी अपना अलौकिक मौलिक स्थान बनाए रखेगी क्योंकि पंच मूलभूत तत्वों
में से माटी को इस मूवी की नायिका बनाकर पतित, पददलित और पीड़ित माटी के
पतित जीवन को पावन बनाने का कठिन कार्य सम्पन्न कराया गया है। माटी को घट
का आकार देने का पुरूषार्थ शिल्पी अथवा कुम्भकार के द्वारा किया जाता है।
इसलिए गुरू के रूप में कुंभकार इस पटकथा के नायक हो गए जो योग और उपयोग को
एकाग्रता से माटी से घट बनाने की यात्रा सम्पन्न करते हैं। गुरू के माध्यम
से शिष्य का उद्धार होता है। यह सत्य है किन्तु होनहार योग्यता तो शिष्य
की होती है। ‘मूकमाटी’ नाम से माटी मूक है जो अपनी जीवन-यात्रा में आए
प्रत्येक उतार-चढ़ाव को स्वयं साक्षी बनाकर हर परेशानी को सहती जाती है, वह
भी बिना कहे। उसकी इस यात्रा में सहभागी अन्य पात्र, जैसे धरती, कुंभकार
काँटा, कंकड़, मछली, रस्सी, दॉंत, कलश, गुलाब का पौधा, चम्मच, झारी आदि सभी
कुछ न कुछ जीवनापयोगी शिक्षा सूत्र प्रदान करते है। इस नैतिक, धार्मिक,
सैद्धान्तिक सूत्रों व सूक्तियों का उद्देश्य मानव जीवन के चरमोत्कर्ष में
आने वाली विसंगतियों व दोषों को दूर कर इस युग को एक समयोचित दिशा प्रदान
करना है। पाश्चात्य फिजाओें से प्रभावित भौतिकता की चकाचौंध में आपादकण्ठ
डूबी मानव समाज के समक्ष ये सदाचार सूत्र कल्याणकारी सिद्ध होंगे। तभी यह
मानव अपने शरीर और आवश्यक सामग्रियों को सीमित कर प्रभु और अपने विषय में
सोचने को बाध्य होगा। जात-पात, सम्प्रदाय और रूढ़िवादिता की श्रृंखलाओं से
मुक्त विश्व-बन्धुत्व की भावना से ओतप्रोत यह ‘मूकमाटी’ फिल्म आज के युग की
माँग है और हम सबकी धरोहर है। भारतीय संस्कृति को गौरान्वित करने के लिए
यह मूकमाटी फिल्म मुखरित हुई हैं। सभी उपमाओं से परे यह जन-जन के हृदय को
आनन्दित करते हुए ऊँचाइयों के शिखर तक ले जाए-इस भावना के साथ अचेतन माटी
के जीवन-चरित्र को संगीत व एनीमेंशन के माध्यम से सजीवता प्रदान करने का
भरसक प्रयास किया गया है। मानव-उत्थान की भावना से प्रस्तुत है, यह जन-जन
की निधि, यह कृति मूकमाटी एनिमेशन फिल्म। भगवती मानव कल्याण संगठन संभाग सागर करेगा विशाल आंदोलन.. सागर/दमोह। भगवती
मानव कल्याण संगठन के द्वारा 25 वर्षों से नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा
है इस अभियान में सागर संभाग में लाखों लाखों लोग संगठन से जुड़े हुए हैं
संगठन के द्वारा सागर संभाग में हजारों स्थान पर अवैध शराब की खेपों को
पुलिस को सूचना देकर पकड़वाय गया हैं इसी अभियान के तहत शाखा पटेरा जिला
दमोह की कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम कुम्हारी में 24/10/2024 को रश्मि यादव पति अजय यादव के ढाबे से
45 पेटी अवैध शराब जप्त कराई गई जिसमें आज दिनांक तक रश्मि यादव पति अजय
यादव एवं दीपू यादव पिता गोरेलाल यादव पर पुलिस द्वारा एक.आई.आर दर्ज नहीं
की गई.. जिसकी शिकायत को लेकर दमोह एसपी को भी सूचना दी गई लेकिन पुलिस
प्रशासन दमोह के द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई संगठन को आश्वासन
देने का प्रयास किया जा रहा है बस दमोह एसपी द्वारा तीन दिवस में एफआईआर
दर्ज कराने की बात कही गई लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई
जिसकी शिकायत को लेकर संभागीय संगठन मंत्री डॉ.सुजान सिंह, विजय पटेल, दौलत
सिंह, प्रांतीय प्रवक्ता रूपेश सेन भगवती मानव कल्याण संगठन की जिला सागर
अध्यक्ष लीला सेन, साधना सेन द्वारा आज पुलिस
महानिरीक्षक संभाग सागर को ज्ञापन दिया गया जिसमें दोषियों पर सख्त से सख्त
कार्रवाई करने की मांग की गई यदि समय समय अवधि में यदि पुलिस प्रशासन
द्वारा फिर एफआईआर दर्ज नहीं की गई एवं अवैध शराब माफिया पर कार्रवाई
नहीं की गई तो भगवती मानव कल्याण संगठन संभाग सागर द्वारा एक विशाल आंदोलन
किया जाएगा जिसमें जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। 200 तीर्थ यात्री द्वारका के लिए रवाना.. दमोह। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए तैयार खड़े तीर्थ यात्री चेहरे पर प्रसन्नता का भाव लेकर सरकार को धन्यवाद देते हुये दमोह के रेल्वे प्लेटफार्म पर बडी संख्या में एक परिवार की तरह दिखलायी दे रहे थे। तीर्थ यात्री प्रसन्न थे कि सरकार उनको द्वारकापुरी दर्शन करने भेज रही है। मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत एक विशेष रेल के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न तीर्थ क्षेत्रों में समय समय पर ले जाया जाता है। इसी के तहत आज एक विशेष ट्रेन तीर्थ यात्रा कराने के लिये द्वारका के लिये रवाना हुई। दमोह से यात्रा का लाभ लगभग 200 से अधिक तीर्थ यात्रियों को मिला है। दमोह रेल्वे स्टेशन पर आईआरसीटीसी के द्वारा यात्रियों का स्वागत राम नाम का दुपट्टा रक्त चंदन माला तिलक वंदन के साथ पेयजल आहार प्रदान कर रवाना किया गया।आईआरसीटीसी के अधिकारी अभय सिंह परिहार ने बताया कि यात्रा विदिशा से प्रारंभ हुई है जिसमें विदिशा सागर एवं दमोह के लगभग 200 यात्रियों को ले जाया जा रहा है। यहां से सीधे द्वारका जायेंगे। यहां दर्शन एवं समीप के सभी मंदिरों में पूजनार्चन कराया जायेगा। उन्होने बताया कि चाय नाश्ता भोजन एवं आवश्यक सामग्री प्रदान की जायेगी। किसी प्रकार की परेशानी न हो यात्रियों के लिये इसके लिये हमारा स्टाफ लगातार सक्रिय रहता है।
0 Comments