मुनि श्री अभय सागर जी संघ की भव्य अगवानी
दमोह। समाधिस्थ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के अंतिम आदेश के परिपालन के साथ शिवनगर पंच कल्याणक महोत्सव में अपना मंगल सानिध्य प्रदान करने के लिए निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी महाराज का संघ सहित शुक्रवार सुबह दमोह नगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर सकल जैन समाज के द्वारा जबलपुर नाका पर मुनि संघ की भव्य अगवानी की गई।
दमोह नगर
प्रवेश के पूर्व जबलपुर नाका जैन मंदिर समिति के द्वारा बड़े ही उत्साह के
साथ रंगोली सजाकर पाद प्रछालन करके गुरुवर की अगवानी की गई। तत्पश्चात
कलेक्ट्रेट के सामने मुनि संघ की भव्य अगवानी की गई। इस अवसर पर पंचकल्याणक
महोत्सव की साज सज्जा एवं स्वागत समिति के द्वारा नगर को दुल्हन की तरह
सजाया गया जगह-जगह तोरण द्वार लगाए गए। बैनर और झंडों के साथ अनेक स्थानों
पर रंगोली से सजाया गया। कलेक्ट्रेट के सामने जैन महिला मिलन एवं शिवनगर
महिला मंडल के अलावा अनेक महिला मंडलों ने बड़े-बड़े मंगल कलशो के साथ मुनि
संघ की मंगल अगवानी की। जुलूस के सबसे आगे लाल रंग के परिधान एवं
बड़ी-बड़ी छतरी के साथ बैंड वादकों का दल पूरे वातावरण को संगीत के साथ
ऊर्जावान कर रहा था जिनके पीछे महिला मंडल मंगल कलशो के साथ एवं मंगल ध्वज
लिए चल रही थी
मुनि संघ के पीछे बड़ी संख्या में युवा वर्ग एवं कमेटी के
कार्यकर्ता जय घोष के नारों के साथ चल रहे थे स्थान स्थान पर मुनि संघ का
पद प्रक्षालन एवं आरती उतारी जा रही थी। मुनि संघ के
कीर्ति स्तंभ पहुंचने पर पूर्व से प्रतीक्षारत मुनि श्री प्रयोग सागर जी
एवं मुनि श्री सुब्रत सागर जी का मुनि संघ से मंगल मिलन हुआ। इसके पश्चात
मुनि संघ नगर के हृदय स्थल घंटाघर से होते हुए पलन्दी मन्दिर होते हुए
नन्हे मंदिर जैन पहुचे। जहां महिला मंडल द्वारा विशाल रंगोली के साथ अगवानी
की गई।
इस अवसर पर जैन धर्मशाला में धर्म सभा के पूर्व मंगलाचरण उपरांत
बड़े बाबा एवं आचार्य श्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया।
शहपुरा भिटोनी से आए हुए भक्तगणों का दिगंबर जैन पंचायत एवं पंचकल्याणक
समिति के पदाधिकारी द्वारा सम्मान किया गया। इसके पश्चात आचार्य श्री की
मंगल पूजन हुई इस मौके पर मुनि संघ का पाद पक्षालन किया गया।
इस
अवसर पर निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी महाराज ने अपने मंगल उद्बोधन में
कहा कि दमोह वह द्वार है जहां से शिवपथ यानी मोक्ष पथके लिए, मार्ग जाता है
आचार्य श्री हमेशा दमोह को कुंडलपुर का द्वारा कहते थे उनकी अंतिम भावना
थी की शिवनगर का पंचकल्याणक महोत्सव सानंद संपन्न हो और हम लोगों को इसका
आदेश भी उन्होंने दिया था किंतु महोत्सव के पूर्व उनके महाप्रयान से इस
कार्य में बाधा उत्पन्न हो गई अब हमें इस महोत्सव को संपन्न करने के लिए
नवाचार समय सागर जी महाराज का आदेश प्राप्त हुआ है और आचार्य श्री की भावना
अनुरुप इस पंचकल्याणक को हमें सानंद संपन्न करना है इसमें सभी को उत्साह
पूर्वक सहभागिता करनी है..मुनि संघ की मंगल अगवानी में दिगंबर जैन पंचायत
शिवनगर पंचकल्याण महोत्सव समिति नन्हे मंदिर कमेटी जैन मिलन जैन महिला
मिलन जैन मित्र मंडल शाकाहार उपासना परिसंघ जैन युवा महासंघ एवं पंचकल्याणक
स्वागत समिति आदि का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। शिवनगर पंच कल्याणक महोत्सव
समिति के संयोजक सुनील डबोल्या बताया कि 26 नवंबर को मुनि संघ के सानिध्य
में विधान के महापात्र का चयन जैन धर्मशाला में किया जाएगा। नन्हे मंदिर
कमेटी के अध्यक्ष नवीन निराला ने बताया कि मुनि श्री के मंगल प्रवचन सुबह
8:30 बजे से एवं संध्या भक्ति शाम पौने 6 बजे से होगी।
सिंग्रामपुर विधान में महिला मंडल द्वारा विशेष मंगलाष्टक प्रस्तुति.. दमोह।
आचार्य 108 विद्यासागर महाराज एवं नवाचार 108 समय सागर महाराज के आशीर्वाद
से सिंग्रामपुर मे सिध्दचक्र महा महामंडल विधान का आयोजन चल रहा है आज
105 मां साकारमति माताजी के सानिध्य में संजय भैया मुरैना वालों की
मार्गदर्शन में विधान के छठमे दिन 512 अर्घ चढाये गये कोटा से आए हुए
संगीतकार द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई सुबह अभिषेक शांतिधारा विधान
माता जी के मांगलिक प्रवचन में "सिद्धों कि आराधना सहित मैना सुंदरी ने
अपने जीवन में सिद्ध चक्र मंडल विधान करके अपने जीवन को सफल बनाया इत्यादि
सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन नित्य किया जा रहा..
जिससे
सिंग्रामपुर नगर धर्म मय हो चला है सभी लोग अपनी अपनी सहभागिता दे रहे है
साध्यकालीन महाआरती का सौभाग्य राजकुमार जैन (मिन्टू जैन) को प्राप्त हुई
वहीं महाआरती पात्र एवं यज्ञ नायक को साथ मे बाग्गी मे बिठाकर घर से पंडाल
तक गाजे बाजे धूमधाम के साथ ले जाया जाता है वही शाम कालीन रात्रि में
जयपुर के कलाकारों टीम के द्वारा मां की ममता बेटे का बलिदान पर आधारित
विशेष नाट्य की प्रस्तुति दी गई वहीं आज इंद्र की सभा का दरबार लगेगा
सौधर्मेंद्र, कुबेर, यज्ञनायक महायज्ञ नायक सभी इंद्र की सभा में पहुंचे
और सिंग्रामपुर टीम द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें सिंग्रामपुर
कि महिला टीम द्वारा मंगलाष्टक पर अपनी प्रस्तुति दी शाम को आरती
ब्रह्मचारी भैया संजय मुरैना वालों की मांगलिक प्रवचन सुनने का सौभाग्य
प्राप्त हुआ एक से बढ़कर एक मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा
रहे हैं ।
0 Comments