Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे से लगे फलको मंदिर परिसर से.. लाखों रूपए मूल्य के चंदन तस्कर चंदन के पेड़ को आरा मशीन से काटकर ले उडे.. दूसरा पेड़ अधूरा कटा छोड़ कर भागे...

मंदिर परिसर में लगे चंदन के पेड़ को काट ले गए चोर

दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे से लगा हुआ फलको मंदिर परिसर सिग्रामपुर में लगे चंदन के पेड़ को अज्ञात चोरों के द्वारा काटकर ले जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर वन व राजस्व की टीम जांच तथा आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिग्रामपुर से दो किमी दूर गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात अज्ञात चोर फलको मंदिर में 15 वर्ष पुराने चंदन के एक पेड़ को आरा से कटा कर ले गए है । जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही हैं। महंत जगदीश महाराज की सूचना पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर जोगिंदर सिंह व बीट गार्ड विकास जाटव ने मौके पर पंचनामा कार्यवाही कर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी भेजी है। सिग्रामपुर पटवारी चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि सूचना मिलती ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचकर कटे हुए चंदन के पेड़ की जांच की गई। जिसकी लंबाई 7.7 फीट है और आरा मशीन से कटाई की गई है। बताया गया है कि चंदन के पेड़ को काटकर मंदिर से करीब आधा किमी दूर ले जाकर टुकड़े करके उसके छिलका अलग किए गए है। यहां शराब की बोतलें भी पड़ी हुई मिली है।
जिससे अनुमान लगाया जा रहा है पहले अज्ञात चोर मंदिर से चंदन के पेड़ काटकर ले गए होंगे फिर छोटे-छोटे टुकड़े करके किसी वाहन से चोरी ले गए होंगे। सात से आठ फीट लंबा चंदन का पेड़ कटाई आरा मशीन से करने वालो की संख्या करीब आधा दर्जन होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वही दूसरा आधा कटा  पेड़ जहां पर खड़ा वह मंदिर के महंत के कमरे से लगा हुआ है। महंत जी के नींद से जगाने के डर से पेड़ छोड़कर चले होंगे। आशंका व्यक्त की जा रही कि चंदन तस्करो ने कटाई कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। 12 वर्ष पूर्व भी मंदिर प्रांगण से इससे बड़ा चंदन के पेड़ की कटाई करके चोरी हुई थी जिसका सुराग आज तक नहीं लग पाया हैं।  निवेश जैन की खबर

Post a Comment

0 Comments