Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

जबलपुर सागर स्टेट हाईवे पर.. बाइक सवार शराब दुकान के गद्दीदार को कार से टक्कर मारकर करीब पौने दो लाख रु की लूट.. इधर समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने से डेढ साल की बच्ची की मौत

 शराब दुकान गद्दीदार से पौने दो लाख रु की लूट..

दमोह। जबलपुर सागर स्टेट हाईवे पर बाइक सवार झलोन शराब दुकान के मैनेजर व साथी को कार से टक्कर मारकर करीब पोने दो लाख रूपए की लूट करके बदमाशों के भाग जाने का सनसनी खेज घटनाक्रम सामने आया है। नाग बाबा के समीप हुई से बारदात में शराब कंपनी के दोनों कर्मचारियों के घायल हो जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दिन दहाड़े तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र के नाग बाबा के पास झलोन शराब दुकान के मैनेजर राकेश राजपूत से रूपयो से भरा बेंग छुडाकर भाग गए। बताया जा रहा है की मैनेजर राकेश रोज की तरह बाइक से तेंदूखेड़ा शराब दुकान के ऑफिस रुपए जमा करने के लिए लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सफेद कलर की आल्टो कार से आए दो बदमाशों ने रूपों से भरे काले रंग के बैग पर झपट्टा मारा और और लूट करके भाग गए। बैग में 1 लाख 71 हजार 130 रूपए होने की जानकारी पुलिस को दी गई है। 
घटना के दौरान शराब दुकान का मैनेजर और साथ में बैठक कर्मचारी बाइक से गिरकर घायल भी हो गए। तेंदूखेड़ा पुलिस ने धारा 309/4 एवं 3/5 वीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लुटरो की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के द्वारा पूर्व संदिग्ध अपराधियों से पूछताछ कर रही है। इस सबंध में एसडीओपी देवी सिंह ठाकुर ने कहां हैं कि झलोन शराब दुकान के गद्दीदार से दो लुटेरो के द्वारा लूट की गई है। जिसके सबंध में थाना में मामला पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सम्पूर्ण पुलिस अज्ञात लुटेरो की तलाश में लगी है। 

समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने से डेढ साल की बच्ची की अस्पताल में ही हुई मौत.. दमोह।  तेंदूखेड़ा क्षेत्र के ग्राम निजाम देवरी में डेढ साल की बच्ची पूर्वी पिता विपिन गोड़ के कमर के उपर से ट्रेक्टर निकल जाने पर गम्भीर हालत में तेंदूखेड़ा अस्पताल लाया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसको जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि अस्पताल से रिफर किए जाने के बाद लगभग एक घंटे बाद तक 108 एंबुलेंस के नहीं पहुंचने से मासूम बालिका की मौत हो गई।
घटना शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। बच्ची अपने ही घर के आगन में खेल रही थी उसी समय ग्राम का ही टेªक्टर खेत से ट्राली में धान लोडकर करके जा रहा था। उसी समय अचानक बच्ची टेªेक्टर के टायर की चपेट में आ गई थी। परिजन आनन फानन मे बच्ची को अस्पताल लेकर आए थे। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल जबलपुर मेडीकल कालेज रिफर कर दिया गया था। लेकिन एक घंटे तक 108 वाहन नही आया और बच्ची की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 108 वाहन बिना काल के कोई भी मरीज को अपने तरीके से ले जाते है और वाहन व्यस्त बताता है। जिस कारण वाहन उपलब्ध नही हो पाता है। इस संबंध में सीबीएमओ डाक्टर आरआर बागरी ने बताया है कि 108 वाहन की आईडी नहीं मिल रही थी। जिस कारण तत्काल जननी वाहन में रिफर करने की व्यवस्था की गई लेकिन इससे पहले उस बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की जाॅच में जुट गई है।
मवेशी से टकराए बाइक सवार, महिला घायल 
तेंदूखेड़ा। रविवार को तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दमोह मार्ग पर स्थित खेरे पिड़रई ग्राम के पास बाइक सवार लोग मवेशी से टकरा गए जिससे बाइक सवार महिला गिरने से घायल हो गई जिन्हें 108 वाहन की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल लक्ष्मी पति देवेंद्र सिंह लोधी बंशीपुर थाना जबेरा निवासी हैं जिनका इलाज स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है। विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments