Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सागर जबलपुर स्टेट हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, हेलमेट पहने होते तो शायद बच जाती जान.. इधर शराब तस्करी में लिप्त एंबुलेंस एवं स्विफ्ट कार जब्त..

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

दमोह। तेंदूखेड़ा थाना के अंतर्गत सागर जबलपुर स्टेट हाईवे 15 पर रविवार की देर रात करीब 11 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी और मौके से भाग निकले हैं हादसे के बाद राहगीरों द्वारा घटना की सूचना डायल 100 और 108 वाहन को दी गई जहां सूचना पर मौके पर पहुंची 108 की मदद से हादसे में घायल हुए दो लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया..
जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को देर-रात गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया जहां देर रात इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार विष्णु पिता मलखान गौड़ ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी झलौन गोलू गौड़ ठाकुर उम्र 25 वर्ष निवासी नंदपुरा थाना तेन्दूखेड़ा रविवार की देर रात 11 बजे सागर मार्ग पर झलौन और बगदरी के बीच अज्ञात वाहन टक्कर मार भाग निकला और बाइक सवार घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े रहे..
जिसके बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों द्वारा इसकी सूचना पुलिस और 108 को दी गई जहां इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया था जहां दोनों को जबलपुर रेफर किया गया है लेकिन देर रात विष्णु गौड़ उम्र 40 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि गोलू गौड़ का इलाज मेडिकल कॉलेज चल रहा है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।
 वाईक का सामान हो गया चोरी.. हादसे के बाद घटना स्थल पर पड़ी घायल की बाइक की सामग्री चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसके लिए एक बार पुलिस की लापरवाही और अनदेखी को जिम्मेदा ठहराया जा रहा है।सोमवार को लोगो ने देखा तो वाईक के पार्ट्स को अज्ञात चोर चुराकर ले गए हैं। सिर्फ बाइक का आधा ढांचा और एक टॉयर इंजन बचा है।
आगे का रिंग और टायर बाइक से निकाल कर ले गए। अगर पुलिस ने घटना के बाद वाईक उठवा लिया होता तो समान नही चोरी होता। ऐसे ही कुछ दिनो पहले पेड से वाईक सवार टकरा गए थे। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था लेकिन वाईक नही उठाई गई जिस कारण वाईक आधे ज्यादा सामान चोरी हो गया था।  
इस संबंध में थाना प्रभारी विजय अहिरवाल का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन के संबंध में घर वालों को सूचना दे दी गई थी संसाधनों की कमी के चलते पुलिस वाहनों को नहीं उठा पाई ऐसे अज्ञात चोरी करने वालों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी
 
 एंबुलेंस एवं स्विफ्ट कार से शराब की तस्करी का पर्दाफाश..  दमोह। तेंदूखेड़ा पुलिस ने मुखविर की सूचना पर एक एंबुलेंस में अवैध 10 पेटी शराब को ले जाते हुए पकड़ कर एंबुलेंस को जप्त करके दो आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की है। एक आरोपी के फरार हो जाने पर  तलाश की जा रही है।
 पुलिस को मुखबिर द्वारा जबलपुर से जामुनखेडा तरफ अवैध शराब परिवहन की सूचना मिलने थी। पुलिस ने जामुनखेडा रोड राममंदिर के पास तेंदूखेडा स्टाफ की मदद से चैकिंग लगाई गई जो एक ओमनी कार क्रमांक एमपी 20 डीए 1993 जिस पर एम्बुलेंस लिखा था जिसे रोककर वीडियो बनाते हुए चेक किया गया..
ओमनी कार के सटर वाले गेट को खोलकर देखा तो बीच में सीटों के पास 10 कार्टून में देशी लाल मसाला शराब के कुल 500 पाव देशी शराब (90 बल्क लीटर) कीमती 50 हजार रूपए एवं ओमनी कार कीमती करीब 50 हजार रुपए की जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। साथ ही ओमनी कार से एक आरोपी बृजेन्द्र पिता हल्के यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम अलोनी थाना जबेरा जिला दमोह एवं आदित्य चोकसे मौके से फरार है। इधर जबलपुर से जामुनखेडा तरफ अवैध शराब परिवहन की सूचना पर पुलिस ने एक स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 जेडक्यू 1412 में बीच बाली सीट एवं डिग्गी में पांच कार्टून देशी प्लेन शराब एवं चार कार्टून में देशी लाल मसाला शराब के कुल 450 पाव देशी शराब (81 बल्क लीटर) कीमती 37500 रुपये एवं कार कीमती करीब 6 लाख रूपए की जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
साथ ही दो आरोपी जिनमें संदीप पिता भूपलाल 26 ग्राम अलोनी थाना जवेरा एवं नित्तू पिता लोकराम यादव 26 साल ग्राम रोसरा महगुवां थाना तेंदूखेड़ा को गिरफतार किया है। एक आरोपी सक्कू उर्फ सुखदेव लोधी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। दोनो कार्यवाही में शामिल थाना प्रभारी तेंदूखेडा निरी. विजय अहिरवार, प्रआर. ब्रजेश तिवारी, प्रआर रविचंद्र सेन, प्रआर रूपेश तिवारी, आर रंजीत राणा, आर शैलेन्द्र बघेल, आर नंदलाल कुर्मी, आर. राजेन्द्र सिंह एवं सायबर सेल से प्रआर. राकेश अठ्या का विशेष योगदान रहा.. विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments