दमोह वासियों को रेल सुविधाओ की दरकार..
बीना कटनी रेल खंड पर नागपुर से लेकर दक्षिण भारत के लिए जहां आज तक एक भी रेल सेवा उपलब्ध नहीं हो सकी है वही कोरोना काल में बंद हुई दो महत्वपूर्ण ट्रेन भी दोबारा पटरी पर नही लौट पाई है। इधर क्षिप्रा एक्सप्रेस को डेली किये जाने की रेल मंत्री की घोषणा के बावजूद यह सप्ताह में तीन दिन ही चल रही है।
जनवरी 2025 में इलाहाबाद में कुंभ मेले का आयोजन होने जा
रहा है जिसके चलते नागरिक उम्मीद कर रहे थे कि
उनके सांसद इस ट्रेन को प्रतिदिन चलने के लिए
संसद सत्र के दौरान रेल मंत्री से मुलाकात करेंगे। लेकिन सांसद जी ने तो हवाई सुविधाओं को लेकर नागरिक उड्यन मंत्री से मिलकर हवाई
पट्टी विस्तार की मांग रख दी इसके बाद अब
अपेक्षा की जा रही है कि जल्द ही वह रेल मंत्री
से मिलकर रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु भी पहल करेंगे।
दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की भेंट.. दमोह जिला के अहम मुद्दे को लेकर आज अपरान्ह संसद के शीतकालीन सत्र के दरम्यान भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री मान.श्री राम मोहन नायडू किंजरापु जी से शिष्टाचार भेंट की एवं दमोह संसदीय क्षेत्र की पथरिया विधानसभा अंतर्गत सीतानगर में स्थित अ-प्रयुक्त (un-served) हवाई पट्टी को unnuity Model पर विकसित करने के संबन्ध में अवगत कराया।
प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थ क्षेत्र देवश्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर, जैन तीर्थ कुण्डलपुर, भीमकुंड धाम बाजना विधानसभा - बडामलहरा, महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल स्थापित है जहां धार्मिक श्रद्धालु हजारों की संख्या में आवागमन करते हैं। औद्योगिक दृष्टि से माईसेम फैक्ट्ररी नरसिंहगढ़, जे.एस.डब्ल्यू सीमेन्ट फैक्टरी गैसाबाद ओ. एन.जी.सी. तेल एवं गैस संस्थान जिला - दमोह में स्थापित हैं।
साथ ही वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व भी स्थापित हो गया है जहां पर्यटकों का भ्रमण की दृष्टि से आवागमन प्रचुर मात्रा में होगा । अतः धार्मिक एवं औद्योगिक दृष्टि से विमानन आवागमन सुविधा को बढ़ाबा देने के उद्देश्य से ग्राम सीतानगर में एटीआर टाइप के छोटे यात्री विमानों की लैडिंग सुविधा स्वीकृत किये जाने का आग्रह किया।सांसद जी से अब रेल मंत्री से भेंट कर इन रेल सेवाओं की अपेक्षा..
(1) 22911/22912 इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस जो सप्ताह में 3 दिन चलती है को प्रतिदिन चलाने की घोषणा 17 अप्रैल 2018 को तत्कालीन रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में की थी।
जिसको लेकर रतलाम रेल मंडल के द्वारा अन्य मंडलों से नोटिफिकेशन की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई थी। लेकिन कोविद-19 का दौर शुरू हो जाने से इस ट्रेन को प्रतिदिन नहीं किया जा सका था। इसे प्रतिदिन चलाया जाना जनहित में अति आवश्यक है क्योंकि सागर दमोह से होकर गया जी तथा जैन तीर्थ शिखर जी के लिए कोई भी ट्रेन नहीं है।इस ट्रेन को डेली चलाने के लिए रतलाम रेल मंडल को आदेशित करने का कष्ट करें..
(2) 12824/12825 दुर्ग निजामुद्दीन संपर्क क्रांति जो कि सप्ताह में 3 दिन मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति के समय पर ही दमोह सागर रेलवे स्टेशन से निकलती है। लेकिन इसका दमोह रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं है। जबकि यह ट्रेन मध्य प्रदेश के शहडोल उमरिया अनूपपुर कटनी मुडवारा तथा सागर रेलवे स्टेशन पर रूकती है। इस ट्रेन को दमोह रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज हेतु रायपुर रेल मंडल को निर्देशित किए जाने का कष्ट करें।
(3) 12549/12550 दुर्ग जम्मू तवी साप्ताहिक ट्रेन जो मप्र तथा छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति के टाइम पर ही सप्ताह में एक दिन निकलती है इसका भी स्टॉपेज दमोह में नहीं है। जबकि यह ट्रेन मध्य प्रदेश के शहडोल उमरिया अनूपपुर कटनी मुडवारा तथा सागर रेलवे स्टेशन पर रूकती है। इस ट्रेन को दमोह रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज हेतु रायपुर रेल मंडल को निर्देशित किए जाने का कष्ट करें।
(4)कोरोना काल के दौरान जबलपुर कोटा जबलपुर प्रतिदिन तथा जबलपुर इंदौर जबलपुर सप्ताह में 3 दिन ट्रेन को बंद कर दिया गया था। इन दोनों ट्रेनों को पुनः प्रारंभ किया जाए।
(5)कोटा जबलपुर ट्रेन को पुनः प्रारंभ करके इसे वाया गोंदिया के रास्ते नागपुर तक बढ़ाया जाए जिससे नागपुर तथा दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेन की समस्या का समाधान हो सके।
(6) खजुराहो पन्ना सतना खंड पर बनने वाले देवेंद्र नगर स्टेशन से अमानगंज तक नई रेलवे लाइन हेतु नए बजट में राशि आवंटित की गई है। दरअसल अमानगंज में सीमेंट फैक्ट्री को ध्यान में रखकर यह घोषणा की गई है। अमानगंज से इस लाइन को हटा कुंडलपुर होते हुए दमोह जबलपुर तक बढ़ाने के लिए राशि स्वीकृत की जाए। क्योंकि पूर्व में हुए सर्वे में अमानगंज देवेंद्र नगर खण्ड पन्ना जबलपुर रेल मार्ग का हिस्सा था।
नोट-दमोह की उपरोक्त रेल सुविधाओं की प्राथमिकता को
लेकर दो माह पूर्व भी सांसद राहुल सिंह को
लिखित में जानकारी देकर अवगत कराया जा चुका है।
0 Comments