Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

जरारूधाम अन्नकूट कार्यक्रम में मंत्री श्री प्रहलाद पटेल के साथ अनेक गणमान्य.. इधर नोहटा में राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र लोधी का दिबारी मिलन नृत्य गायन आयोजन..

जरारूधाम में दीपावली मिलन अन्नकूट कार्यक्रम
दमोह।  जरारूधाम के 8 साल पूरे हो गए हैं 9 वां वर्ष शुरू हो गया है। अन्नकूट का कार्यक्रम पहले छोटे पैमाने पर होता था तब सभी यहां को सूखा दिखता था आज हरियाली दिखती है। कुछ नए काम भी शुरू किए हैं इस बार गौवंश की संख्या 2086 हैं जो रजिस्ट्रेशन पशु चिकित्सा विभाग ने किया है। इस बार नई व्यवस्था ज्वार और मक्के के कर्वी से हुआ है 400 ट्राली मिलने के बाद अब हम आश्वस्त हो गए हैं कि भोजन का संकट नहीं होगा। नर्सरी में 20 हजार पौधे तैयार हुए हैं इस बार का लक्ष्य एक लाख पौधों का है यह हम 10 लाख तक पहुंचाने का काम करेंगे।

यह बात प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने आज जिले के बटियागढ़ विकासखण्ड के ग्राम मगरौन समीप स्थित जरारूधाम में दीपावली मिलन और अन्नकूट कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी सांसद श्री राहुल सिंह विधायक हटा उमादेवी खटीक विधायक बण्डा वीरेन्द्र सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल जनपद अध्यक्ष दमोह प्रीति कमल ठाकुर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा भी मौजूद रहे।  
पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा इस बार ठंड से यहां तहसील स्तर या जिला स्तर की खेल गतिविधि शुरू की जायेंगी दुग्ध कलेक्शन का काम और दुग्ध उत्पादन का काम का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। उन्होंने कहा यदि आपको यहां कुछ लाना है तो गौ माता को खाने का या उसके उपचार के लिए कोई चीज जो आपके पास हो वह लेकर आईये तो अन्नकूट का योगदान ज्यादा बेहतर होगा। यदि हम यह तय कर ले की आएंगे तो कुछ ना कुछ योगदान करके जाएंगे। हमारे जितने भी काम करने वाले लोग हैं वह ऐसे सेवा भावी लोग हैं। पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा हमारी तैयारी है कि आगे जहां 10000 पौधों का वृक्षारोपण हुआ है उसी से लगा हुआ वह संस्थान का हिस्सा है जहां पर ट्रेनिंग शुरू करेंगे और उसके बाजू में एक तालाब बनाने की योजना है एक योजना दुग्ध व्यवस्था की है कि यहां पर 100.200 गायें रखकर दुग्ध बैंक शुरू किया जाए ताकि आसपास के गांव के लोगों से दूध खरीद कर संस्थान ले जाकर पहुंचाये।
प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा मंत्री श्री प्रहलाद पटेल जी के नेतृत्व में यह गौशाला बहुत अच्छे तरीके से संचालित हो रही है इसमें सभी लोग बढ़. चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा यह कार्यक्रम कैलेंडर में एक तारीख सा बना हुआ है की हर वर्ष दिवाली के बाद जब अन्नकूट का कार्यक्रम होगा जिसमें दमोह संसदीय क्षेत्र के सभी लोग तो मिलते हैं लेकिन मंत्री श्री पटेल के आने से बाहरी जिले के लोग भी यहां मिल जाते हैं तो यह एक बड़ा समागम हो जाता है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल बंडा विधायक बीरेन्द्र सिंह लोधी पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने नर्मदा सेवा खण्ड के अध्यक्ष नरेन्द्र बजाज सहित पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में पूर्व विधायक हटा पीएल तंतुवाय प्रदुम्न सिंह लोधी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल सतीश तिवारी रामेश्वर चौधरी नरेन्द्र बजाज गोपाल पटैल नरेन्द्र व्यास कपिल शुक्ला गौरव पटैल ओएसडी डॉ सीएल पटैल रूपेश सेन सुशील गुप्ता सोमेश गुप्ता अनुपम सोनी कैलाश शैलार राजकुमार सिंह संजय यादव नर्मदा सिंह एकता कृपाल पाठक नरेन्द्र दुबे इंजीनियर अमर सिंह राजपूत राजीव अयाची रामकली तंतवाय गंगाराम पटेल राजेन्द्र पटैल कविता बजाज हाकम सिंह ठाकुर राजू ठाकुर सहित बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।  
 नोहटा में दीबाली मिलन नृत्य गायन का आयोजन
दमोह। प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के द्वारा उनके निज निवास नोहटा में दीपावली के अवसर पर आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह पर जबेरा विधानसभा के कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी सम्मिलित होने पहुंचे जहां राज्यमंत्री श्री लोधी ने सभी को पुष्प माला एवं तिलक लगाकर स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस दौरान बुंदेलखंड की प्राचीन परंपरा का आयोजन किया गया जिसमें राज्यमंत्री श्री लोधी ने ढोलक बांधकर नृत्य करते हुए गायन किया। इस दौरान उपस्थित सभी क्षेत्रवासी भी राज्यमंत्री श्री लोधी के साथ नृत्य करते हुये नजर आए।

Post a Comment

0 Comments