Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

भाजपा जिलाध्यक्ष ने बूथ समिति का किया सम्मान.. पथरिया विद्या भारती के नवीन भवन का लोकार्पण.. झलौन नाले के पास खेत में मगरमच्छ.. तेन्दूखेड़ा ठंड के मौसम में भी नहीं मिल पा रहा पानी..

भाजपा जिलाध्यक्ष ने बूथ समिति का शॉल श्रीफल से किया सम्मान.. दमोह भारतीय जनता पार्टी प्रीतम सिंह लोधी के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल नगर मंडल के बजरिया वार्ड क्रमांक 4 के बूथ क्रमांक 94 पर नव नियुक्त बूथ समिति का सम्मान किया गया जिसमें बूथ अध्यक्ष हेमलाल अहिरवार, मंत्री माखनलाल, बी एल ए हेमंत हजारी शाल श्रीफल से सम्मान किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कृष्णा राज, पवन तिवारी अनुसूचित जाति  मोर्चा जिला अध्यक्ष गणेश जाटव, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, देवल कोरी, राजकुमार अहीरवाल, जितेंद्र अहिरवार, भगवान दास अहीरवार, कैप्टन अहिरवार सहित बूथ समिति सदस्यों की उपस्थिति रही। जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ पर जिस लगन और मेहनत के साथ कार्य करता है उसी का परिणाम है कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में पार्टी को अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुई मध्य प्रदेश भाजपा संगठन संपूर्ण देश में सशक्त एवं अनुशासित माना जाता है..
पथरिया में विद्या भारती के नवीन भवन का लोकार्पण.. दमोह। विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया के नवीन भवन का लोकार्पण विद्या भारती अखिल भारतीय संस्थान दिल्ली के महामंत्री अवनीश जी भट्नागर एवं महाकौशल प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अमित दवे तथा जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रंजीता गौरव पटेल तथा नगर परिषद पथरिया के अध्यक्ष श्री सुंदरलाल विश्वकर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस पूरे कार्यक्रम में पुराने विद्यालय भवन से नवीन विद्यालय भवन तक एक कलश यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें विद्यालय की सभी दीदीयां एवं बहिने सिर पर कलश रखकर पीत वस्त्र धारण किए हुए राम दरबार की झांकी को बग्गी में बैठाल कर नगर भ्रमण करते हुए नवीन विद्यालय भवन में पहुंचकर मुख्य अतिथि अवनीश द्वारा नवीन विद्यालय भवन के प्रवेश द्वार पर दीप प्रज्वलित कर विधिवत स्वसति वाचन मंत्र के उच्चारण के साथ उद्घाटन संपन्न किया। कार्यक्रम में अतिथि परिचय महाकौशल प्रांत के प्रांत प्रमुख शिवानंद सिंन्हॉ द्वारा कराया गया तथा कार्यक्रम का प्रतिवेदन महाकौशल प्रांत के प्रबंधकारिणी सदस्य सम्माननीय डॉ सुरेंद्र चौरसिया द्वारा वाचन किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में दमोह एवं सागर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों के समस्त प्राचार्य प्रधानाचार्य एवं विद्यालय संचालन समिति के तीन तीन पदाधिकारी अध्यक्ष व्यवस्थापक कोषाध्यक्ष की उपस्थिति में तथा नगर के गणमान्य नागरिक एवं प्रांत विभाग के दायित्वबान कार्यकर्ताओं और अनेकों भाई.बहनों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय में अध्यनरत भैया विशाल पटेल को अखिल भारतीय विज्ञान प्रदर्श में प्रथम स्थान विजेता के रूप में जयपुर राजस्थान में सफलता उपरांत आज इस मंच पर सम्मानित भी किया गया भवन निर्माण के वास्तु विद इंजीनियर श्री अंकुर जैन को भी इस मंच से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अवनीश जी भटनागर ने कहा की यह विद्यालय भवन मात्र ईट गारे से निर्मित भवन मात्र नहीं है इस भवन के निर्माण में समाज की सज्जन शक्ति का अहम योगदान इसलिए होता है  इन विद्यालयों में भारतीयता संस्कृति की शिक्षा के साथ.साथ उन्नत राष्ट्र की कल्पना को पूर्ण करने वाले व्यक्ति निर्माण का कार्य इन विद्यालयों में किया जाता है महाराणा प्रताप शिक्षा समिति पथरिया के समस्त पदाधिकारी सर्व श्री मुरलीधर जी पटेल अध्यक्ष श्री नंदकिशोर जी चौरसिया उपाध्यक्ष श्री अशोक जी जैन कोषाध्यक्ष वरिष्ठ सदस्य सम्माननीय रत्नचंद जी जैन श्री अशोक जी नेमा श्री जिनेंद्र बांझल श्री अवधेश जी बडगैया एडवोकेट गणेश पाली श्री भोजवाल पटेल श्री जमुना जैन श्री आलोक पौराणिक श्रीमती कस्तूरी विश्वकर्मा दीदी अन्यान्न समिति के सभी जेयष्ट श्रेष्ठ बंधुओ की उपस्थिति में तथा विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल जी प्रधानाचार्य राजकुमार जी सभी आचार्य दीदी ने कार्यक्रम में विशेष भूमिका के साथ संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान किया इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य श्री जमुना जी द्वारा किया गया के अंत में आभार श्री संदीप जी जैन व्यवस्थापक द्वारा किया गया

 वन परिक्षेत्र झलौन में नाले के पास खेत में पकड़ा मगरमच्छ.. दमोह। वन परिक्षेत्र झलौन के अंतर्गत गुह्नची ग्राम के समीप नाले में  मगरमच्छ मिलने की सूचना प्राप्त हुई तुरंत  वन विभाग पहुंचकर निरीक्षण करने के पश्चात पर्याप्त साधन जुटा कर  रेस्क्यू कर सफलतापूर्वक पकड़ा और पास में ही वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत व्यारमा नदी में सुरक्षित छोड़ गया। 

नाला व्यारमा नदी से जुड़ा हुआ है अधिक बरसात होने पर मगरमच्छ नाले में आ जाते हैं जैसे ही नाला खाली होने लगता है तो यह मगरमच्छ मिलते हैं। इसमें किसी भी प्रकार की जन धन की हानि नहीं हुई है। और मगरमच्छ भी सुरक्षित है। जिसमें मौजूद वन स्टाफ भगवान दास विश्वकर्मा वनपाल, शंकर सिंह ठाकुर वन पाल,शुभम सिंह वनरक्षक, बाबूलाल रैकवार उत्तम सिंह चौकीदार आदि वन अमले की उपस्थिति रही। एवं नदी में छोड़ते समय वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व रात्रि गश्ती टीम की उपस्थिति रही।

ठंड के मौसम में भी वार्ड क्रमांक 11 में लोग पानी के लिए मोहताज..  तेन्दूखेड़ा नगर के 15 वार्डों में रहने वाले लोगों को अधिकतर जगह पर मां नर्मदा जल परियोजना की पाइप लाइन से घर घर पीने के पानी की सप्लाई हो रही है तो वहीं कुछ जगह नगर परिषद की पाइप लाइन से पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन नगर में कुछ वार्डों में अभी भी पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है जबकि यहां पर दोनों पाइप लाइनों से  पानी देने की बात नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा कही जा रही है लेकिन अभी भी पानी नहीं पहुंच रहा है मामला नगर के वार्ड क्रमांक 11 का  जहां पर रहने वाले लोग इस ठंडी के मौसम में भी पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। 
पानी की समस्या के संबंध में स्थानीय लोग कई बार नगर परिषद में जाकर शिकायत कर चुके हैं पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है पानी की समस्या से जूझ रहे वार्ड के सुखचेन साहू, घनश्याम रजक, रघुनाथ लोधी, देवेंद्र साहू, शिवम साहू, राजकुमार साहू, विनोद शर्मा, भरत मासाब, पूरन मासाब, रामचंद्र लोधी, दामोदर साहू आदि ने बताया कि नगर परिषद ने एक ही लाइन में अत्यधिक नल कनेक्शन कर दिए है। जिसके कारण पानी उनके घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। सड़क किनारे रहने वाले लोग पानी सफ्लाई कनेक्शन में विद्युत मोटर लगाकर पानी भरते है जब पानी भर जाता है तो इसके बाद भी नल बंद नहीं करते हैं। जिससे पानी आगे नहीं बड़ पाता है। पीछे वाली गली से पाइप लाइन निकाल दी गई। जिससे लोगों ने मुख्य लाइन में अवैध कनेक्शन कर लिए है। जिस वजह से भी पानी नहीं पहुंच पा रहा है। गली की पाइप लाइन दो घंटे तक चालू रहती है, पर पानी बिल्कुल नहीं आता है। जिसकी शिकायत नगर परिषद मे भी की गई  पर कोई सुनवाई नहीं होने के बाद सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत की थी। जिसे दबाव बनाकर बंद करा दिया गया है। शिकायतों के बाद भी सुनवाई नहीं होने से हम रहवासी बेहद परेशान है और पानी की व्यवस्था अन्य जल स्त्रोतों से करने मजबूर है..
यहा वहां से कर रहे पानी की व्यवस्था.. जहां एक ओर ठंड का मौसम शुरू हो चुका है लेकिन वार्ड क्रमांक 11 के लोग सुबह चार बजे उठकर पानी की खोज करते हुए नजर आते हैं क्योंकि नलों से पर्याप्त पानी नहीं मिलने और नलों में पानी नहीं आने से पानी की समस्या बनी हुई है जिसके कारण लोगों को आसपास के वार्डों और मोहल्ले से साइकिल या वाहन की मदद से पानी भरकर लाना पड़ रहा हैं या फिर आसपास के कुछ स्थानों पर बने कुएं का पानी उपयोग करने की व्यवस्था करते हैं जिसके कारण लोगों को सुबह 4 बजे उठना पड़ रहा है लेकिन इस और नगर परिषद ओर नर्मदा परियोजना के अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते पानी की समस्या बनी हुई है.. इनका कहना.. इस संबंध में नगर परिषद सीएमओ प्रेम सींग चौहान का कहना है मैं दिखवाता हूं पानी की कहा समस्या बनी हुई है, इस संबंध में जल प्रभारी राम कुमार यादव का कहना है कि उस लाइन की विद्युत मोटर जल गई है। जिसको निकालने का काम चालू हो गया है दो दिन में मोटर बदल कर पानी सुचारू रूप से सप्लाई किया जाएगा..

Post a Comment

0 Comments