जबेरा बिदारी घाटी पर बड़ा हादसा टला..
दमोह। जबलपुर एन एच ए आई 34 जबेरा बिदारी घाटी पर आज जबलपुर से दमोह जा रहे एक ट्रक का अचानक से पिछला पहिया निकलने ट्रक पलट गया, लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। और चालक परिचालक बाल बाल बच गए..
लोड ट्रक जबलपुर से दमोह जाते वक्त जबेरा थाना की बिदारी घाटी पर यह हादसा
हुआ है हादसे की बजह सड़क पर हुए गड्ढों में ट्रक का पहिया गिरने से ट्रक
से अलग हो गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया यह पहली घटना नहीं है जब एन
एच ए आई दमोह जबलपुर के गड्ढों में गिरकर ट्रक पलटने का हादसा हुआ है
बल्कि खस्ता हाल सड़क के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे है राहत की बात रही
की जब हादसा हुआ ट्रक के आगे पीछे कोई वाहन नहीं था और अनियंत्रित ट्रक
घाटी में जाकर जाकर रुक गया और खाई में गिरते गिरते बच गया..
हादसे की
जानकारी लगते ही एन एच ए आई 34 कीप पेट्रोलिंग टीम 1033 ने घटनास्थल पर
पहुंचकर सुरक्षा प्रदान करते हुए यातायात को सुचारू रूप से चालू रखा एन एच ए
आई के आरपीओ आनंद अहिरवार तारा सिंह राजपूत की टीम ने दुर्घटनाग्रस्त
ट्रक से चालक परिचालक को बाहर निकालते हुए सुरक्षित किया वही एनएचएआई से
वाहनों की आवाजाही को सुचारू रूप से चालू रखा। निवेश जैन की खबर
विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 07 को.. दमोह। विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद राहुल सिंह लोधी की अध्यक्षता में 07 नवम्बर 2024 को दोपहर 01 बजे से कार्यालय कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। कलेक्टर एवं सदस्य सचिव जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति सुधीर कुमार कोचर ने समस्त संबंधितों से उक्त बैठक में उपस्थित होने के लिये आग्रह किया है।
0 Comments