सांसद-कलेक्टर ने निर्माण कार्यो का जायजा लिया
दमोह। सांसद राहुल सिंह एवं कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज हटा के नवीन केन्द्रीय विद्यालय भवन के निर्माण कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। भवन के तैयार कक्षो को देखा और प्रसाधन आदि का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। आवास गृहों की जानकारी ली अधूरे कार्य की पूर्णता अवधि की जानकारी ली और कार्य में शीघ्रता के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी और विभागीय अधिकारियों को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बैठक में विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये..
सांसद श्री राहुल सिंह ने केन्द्रीय विद्यालय हटा के निर्माण कार्यो की प्रगति को लेकर समय पर कार्य नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्माण एजेंसी से कहा 1 दिसम्बर को कलेक्टर के साथ दमोह में बैठक कर फाईनल किया जाये। सांसद श्री सिंह ने इस कार्य के लिये डेड लाइन तय की है विद्यालय के सभी कार्य पूर्ण किये जायें। सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी ने कहा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाएं हैं उनमें से केंद्रीय विद्यालय भी केंद्र सरकार की योजना है जो बेहतर शिक्षा का अधिकार देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। कार्य प्रगति को लेकर जिला अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक हुई है तय समय पर यह कार्य पूर्ण नहीं हो पाया उसकी भी समीक्षा की गई क्या कारण है कुछ चीजे सामने आई है और अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि क्रम वार सूची बनाएं और दिसंबर महीने की 15 तारीख तक प्रयास कर रहे हैं कि बच्चों को यहां पर शिफ्ट किया जाये। प्रारंभिक रूप से समस्या आई है शाम तक सूची आएगी उस पर प्रतिदिन के हिसाब से उन समस्याओं का निराकरण करने का काम और समय अवधि के भीतर काम को करने के लिए निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा प्रोजेक्ट लेट है ठंड आ गई है तो दिक्कत हो रही है जो बच्चे मॉडल एक्सीलेंस स्कूल में पढ़ रहे हैं 15 दिसंबर तक हम लोग प्रयास कर रहे हैं। 1 दिसम्बर को उनके रीजनल जोनल अधिकारी है वे केंद्रीय विद्यालय के आरओ आयेंगे उसके बाद देखेंगे की क्या दिक्कतें आ रहे हैं मुझे लगता है कि 15 दिसंबर तक बच्चों को शिफ्ट करने में सफल होंगे। बैठक में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य रीतेश पटेल और निर्माण एजेंसी के साथ निर्माण कार्य की पूर्णता की बिंदुबार जानकारी ली।कलेक्टर श्री कोचर ने निर्माण एजेंसी को सख्त लहजे में कहा स्कूली विद्यार्थी परेशान हो रहे हैंए उन्होंने पत्र लिखकर भेजे हैंए निर्धारित समय निकल रहा हैए तय की गई अवधि में यदि विद्यालय का कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने हिदायत दी तय समय में कार्य पूर्ण किये जायेंए ताकि विद्यालय में विद्यार्थियों को सुविधायें उपलब्ध हो सकें।जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे.. दमोह। जिला व संभाग स्तरीय तथा स्टेट प्रतियोगिता जिला शिवपुरी जिसमें कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के मार्गदर्शन में पथरिया से मिनी जूनियर ग्रुप से स्टेट लेवल पर सहभागिता रही। जिसमें योग कर जिले का नाम रोशन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल एवं कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने प्रतियोगिता में भाग लेने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान दमोह मुकेश कुमार द्विवेदी ने कहा योग से जीवन जीने कलां सिखाईं जाती है। जिला योग प्रभारी दमोह द्वारका करकरे ने छात्रो के साथ.साथ आमजन मानस अधिकारियों.कर्मचारियोंए योग शिक्षक शिक्षिकाओं से आग्रह करते हुये कहा है कि जहां पर साफ़ स्वच्छ स्थान होंए योग कक्षाएं संचालित करें। जिससे विद्यालयों के विद्यार्थियों को योग का फायदा मिल सके।
12 पदाभिहित अधिकारियों पर 43 हजार का अर्थदण्ड.. दमोह। मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं को समय.सीमा के भीतर निराकरण करना प्रावधानित है। समय. सीमा बाह्य लंबित प्रकरणों पर कार्यालयीन पत्र द्वारा संबंधित अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये थेए निर्धारित समय के परिपालन में संबंधित अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रस्तुत नहीं किये गये। पदाभिहित अधिकारियों को मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के तहत उक्त सेवा को बिना किसी पर्याप्त तथा युक्तियुक्त कारण से सेवा प्रदान करने में विलंब का दोषी पाये जाने के आरोप में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने द्वितीय अपील प्राधिकारी के क्षेत्राधिकार का उपयोग करते हुए 12 पदाभिहित अधिकारियों पर 43 हजार 250 रूपये के अर्थदण्ड की शास्ति अधिरोपित की है।
इन अधिकारियों पर अर्थदण्ड की शास्ति की गई अधिरोपित.. उन्होंने तहसीलदार दमयंती नगर मोहित जैन पर 5 हजार नायब तहसीलदार मण्डल सिंगपुर तत्कालीन नायब तहसीलदार मण्डल हिण्डोरिया रधुनंदन चतुर्वेदी पर 5 हजार तहसीलदार पटेरा शैलेन्द्र बिहारी शर्मा पर 5 हजार तहसीलदार तेंदूखेड़ा सोनम पाण्डेय पर 5 हजारए मुख्य नगर पालिका अधिकारी पटेरा सुंदरलाल सोनी पर 5 हजारए तहसीलदार दमोह ;तत्कालीन तहसीलदार बटियागढ़ रॉबिन जैन पर 4 हजार तहसीलदार पथरिया दीपा चतुर्वेदी पर 4 हजार तहसीलदार जबेरा विवेक व्यास पर 3500 राजस्व निरीक्षक नगर पालिका दमोह तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितु पुरोहित पर 3 हजार नायब तहसीलदार मण्डल नरसिंहगढ़ तहसील पथरिया वृंदेश पाण्डेय पर 1750 मुख्य नगर पालिका अधिकारी तेंदूखेड़ा प्रेम सिंह चौहान पर एक हजार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हिण्डोरिया गजेन्द्र सिंह चौहान पर एक हजार अर्थदण्ड की शास्ति अधिरोपित की गई है।
एक अपराधी पर जिला बदर की कार्यवाही.. दमोह।जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के प्रतिवेदन पर मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एक अपराधी पर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार अनावेदक छोटू उर्फ अजय पिता श्यामलाल पटैल निवासी ग्राम जबेरा थाना जबेरा को दमोह जिले की भौगोलिक सीमाओं से आगामी 03 माह अर्थात 90 दिवस की कालावधि के लिये निष्कासित ;जिला बदरद्ध कर दिया है तथा आदेशित किया है कि अनावेदक आदेश की प्राप्ति से 24 घंटे के अंदर दमोह जिले की सीमाओं से बाहर चला जाये एवं अपने आचरण में सुधार करें
शिक्षक के विरूद्ध एफआईआर के निर्देश.. दमोह। जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड बटियागढ़ से कहा है कार्यालय कमिश्नर सागर संभाग सागर के पत्र में निहित निर्देशों के अनुक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला सेमर कछार संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़ेरी विकासखण्ड बटियागढ़ में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक मिथलेश श्रीवास्तव के विरूद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुये कृत कार्यवाही से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये।।
0 Comments