कुंडलपुर से लौट रहे जैन परिवार की कार के ऊपर क्रेन गिरी..
कटनी/ दमोह। कुंडलपुर से लौट रहे जैन परिवार की कार के ऊपर क्रेन गिर गई. कार में मौजूद परिवार हादसे का शिकार हो गया. रीठी थाना क्षेत्र के देवरी रेलवे फाटक पर हादसा हुआ.कुंडलपुर से दर्शन करके घर वापस लौट रहा कटनी निवासी जैन परिवार हादसे का शिकार हो गया..
शनिवार देर शाम लगभग 4:30 बजे जब जैन परिवार की कार रीठी थाना क्षेत्र के देवरी रेलवे फाटक के समीप से होकर गुजर रही थी, इसी दौरान रेलवे साइट पर काम में लगी क्रेन पलट कर कार के ऊपर गिर गई. हादसे में कार सवार जैन परिवार घायल हुआ है. रीठी पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर कार के ऊपर गिरी क्रेन को हटवाते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है..
अवमानक दही विक्रय करने पर 20 हजार रूपये का जुर्माना किया.. दमोह। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत अवमानक खाद्य पदार्थ दही के विक्रय पर दोष सिद्ध होने के आरोप में अपर कलेक्टर एवं न्याय निर्णयन अधिकारी मीना मसराम ने जिले के 01 अनावेदक पर 20 हजार रूपये के अर्थदण्ड की शास्ति अधिरोपित की है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी रावत बुधौलिया द्वारा प्रस्तुत परिवाद पर किल्लाई नाका जबलपुर रोड तहसील दमोह निवासी अनावेदक आदित्य सिंघई द्वारा खाद्य पदार्थ दही विक्रय करने के आरोप में 20 हजार रूपये के अर्थदण्ड की शास्ति अधिरोपित की है। अधिरोपित शास्ति की राशि स्टेट बैंक आफ इंडिया मुख्य शाखा दमोह में चालान द्वारा शीर्ष 0210.चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य 04 लोक स्वास्थ्य 104 शुल्क एवं दण्ड आदि 0754 खाद्य एवं औषधि नियंत्रण में जमा कराकर चालान की एक प्रति न्यायालय अपर कलेक्टर एवं न्याय निर्णयन अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करना होगी।अधिरोपित शास्ति की राशि 15 दिवस में जमा की जाये। नियत समयावधि में राशि जमा नहीं किये जाने पर अधिनियम की धारा 96 के तहत भू.राजस्व की बकाया की भांति वसूल की जायेगी। उन्होंने आदेशित किया है कि क्रय की गई सामग्री को अपील अवधि पश्चात विनिष्टिकरण किया जाये।
मैराथन एवं विधिक सहायता प्रदर्शनी का आयोजन.. दमोह। प्रशासनिक न्यायाधिपति मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आनंद कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में 4 नवंबर से 9 नवंबर तक न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आज प्रातः 08 बजे विशेष न्यायाधीश श्री उदय सिंह मरावी द्वारा घण्टाघर चौराहा दमोह से हरी झण्डी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया गया। उक्त मैराथन दौड़ अम्बेडकर चौक कीर्ति स्तम्भ से होकर तहसील ग्राउंड दमोह में समाप्त हुई।
मैराथन में पैनल अधिवक्तागण चीफ डिप्टी चीफ लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल न्याय रक्षक जनअभियान परिषद दमोह जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग महाविद्यालयीन छात्रध्छात्राओं एवं पैरालीगल वालेंटियर्स ;न्याय मित्र अभियोजन अधिकारी कर्मचारीगण शामिल रहे।विशेष न्यायाधीश श्री उदय सिंह मरावी द्वारा कहा कि सर्वोच्च न्यायालयए नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा दिवस का आयोजन किया जा रहा हैए जिसमें जनसामान्य हेतु लाभदायी योजनाओं का प्रचार.प्रसार शिविरों के माध्यम से किया जा रहा हैए साथ ही विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आज मैराथन का आयोजन किया गया। उन्होंने आमजन को स्वस्थ्य रहने सुरक्षित रहने व नालसा सालसा की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु कहा।
जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया ने बताया 04 से 09 नवम्बर तक विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ 04 नवम्बर को बाईक रैली के द्वारा किया जाकर निर्धारित दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण निबंध चित्र कला विभिन्न विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम इत्यादि का आयोजन जिला एवं तहसील स्तरपर किये गये। उन्होंने कहा आज विधिक सेवा दिवस पर मैराथन के उपरांत एडीआर भवन में विधिक सेवा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसके साथ 04 नवम्बर से प्रारंभ न्यायोत्सव का समापन हुआ।
0 Comments