Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

जबलपुर सागर स्टेट हाईवे पर शराब दुकान के मैनेजर से लूट का पर्दापाश.. पुराना कर्मचारी निकला लूट का मास्टर माईड.. मोबाईल लोकेशन से पकड़े गए चारो आरोपी व बारदात में प्रयुक्त कार..

झलोन शराब दुकान के मेनेजर से लूट का पर्दाफाश

दमोह। तेंदूखेड़ा थाना अंतगर्त जबलपुर सागर स्टेट हाईवे पर रविवार को शराब दुकान के मैनेजर से लूट का सोमवार को पुलिस ने पर्दापाश कर दिया है। मोबाईल लोकेशन से पकड़े गए चारो आरोपी व बारदात में प्रयुक्त कार के साथ पुलिस ने लूट की रकम भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि लूट का मास्टर माईड शराब दुकान का एक पुराना कर्मचारी था जिसे तेदूखेड़ा शराब दुकान आफिस में नगदी के जमा होने की व्यवस्था की जानकारी थी। जिसके चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। लेकिन साईवर सेल द्वारा घटनास्थल पर बारदात के समय मौके पर मौजूद आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करके इनका भंडाफोड़ कर दिया।

उल्लेखनीय है कि रविवार दोपहर शराब दुकान झलौन में मैनेजर  राकेश राजपूत अपने साथी टिंकू गुप्ता के साथ बाइक से 1 लाख 71 हजार 130 रुपये नगद थैले में रखकर तेन्दूखेड़ा शराब दुकान कार्यालय में जमा करने जा रहा थे। इस दौरान नागबाबा मंदिर के पास रहली तेन्दूखेड़ा रोड पर जंगल में एक कार में सवार अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा पैसे से भरा बैग छीन कर लूट लिए थे। जिस पर थाना तेन्दूखेड़ा में धारा 309 (4),3(5) बीएनएस एवं इजाफा धारा 309(6) बीएनएस. मामला कायम कर विवेचना में लिया गया था। 
विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी संजू पाल पिता जवाहर पाल 2 निवासी पाल मुहल्ला ग्राम बम्हौरी थाना तेन्दूखेड़ा, राजेन्द्र लोधी पिता टेकसींग लोधी 26 साल निवासी ग्राम बम्हौरी थाना तेन्दूखेड़ा, देवी सिंह पिता लक्ष्मन सिंह लोधी उम्र 32 साल निवासी बम्हौरी थाना तेन्दूखेड़ा, शैलेन्द्र उर्फ सिल्लू ठाकुर पिता ओमकार गौड़ ठाकुर 21 साल निवासी दुधिया थाना तारादेही हाल ग्राम हर्रई थाना तेन्दूखेड़ा को अलग अलग स्थानो से गिरफत में लेकर उनके कब्जे से लूट की रकम बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। 
पुलिस ने राशि 1 लाख 71 हजार 130 रुपये काले रंग का बैग जिसमें शराब दुकान के बिल वाउचर एवं फरयादी का आधार कार्ड को मेमोरेण्डम पर विधिवत पुलिस ने जप्त किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त कार फोर्ड कंपनी की पुरानी जिसका रजिस्टेशन नम्बर डीएल 4 सीआरएफ 4929 कीमती करीबन एक लाख रुपये पुरानी इस्तेमाली कार को भी जप्त किया गया है।  उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना तेन्दूखेड़ा प्रभारी विजय अहिरवार, थाना प्रभारी तारादेही राजीव पुरोहित, साइवर सेल एवं पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments