ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को दिए निर्देश
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज प्रात 06 बजे से 11 बजे के बीच में सिलापरी का भ्रमण किया। श्री कोचर सिलापरी में बहुत अंदर तक गए और पहाड़ियों के बीच की ट्रेल से अंदर जा करके देखा तो वहाँ पर बहुत सुंदर रॉक पैंटिंग्स है जो की प्रागैतिहासिक काल की है। उन्होंने कहा इस तरह की रॉक पैंटिंग्स का खजाना दमोह में है और आज ही आयुक्त पुरातत्व और भारत सरकार के आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट के लिए पत्र लिखा गया हैं।
उन्होंने कहा पत्र में लिखा गया हैं इनके लिए एक टीम भेजी जाए और इनके संरक्षण की कार्रवाई की जाए क्योंकि जिस तरह से भीमबेटका में रॉक पैंटिंग्स है उसी तरह की रॉक पैंटिंग्स जिले में करीब.करीब 8.9 स्थान ऐसे है जहाँ पर इस तरह की रॉक पैंटिंग्स हैं। ये प्रागैतिहासिक काल की बेशकीमती अमानत है और इनका संरक्षण बहुत जरुरी हैं। इसी लिहाज से आज भ्रमण किया हैं। आज ही इस तरह का प्रस्ताव भेज भी दिया हैं।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज जिले के दूरस्थ अंचल पर बसे ग्राम सिलापरी पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर श्री कोचर ने ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी बातें व समस्याओं को सुन अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कोचर ने विभिन्न स्थानों में रॉक पेंटिंग्स का अवलोकन किया।आमखेड़ा हिण्डोरिया कुड़ई कुण्डलपुर स्कूल तथा पटेरा सोयाबीन उपार्जन केन्द्र पहुचे कलेक्टर.. दमोह। शासकीय हाईस्कूल आमखेड़ा राजेन्द्र पाठक मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल हिण्डोरिया शासकीय प्राथमिक शाला कुड़ई शासकीय माध्यमिक शाला कुण्डलपुर का कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा नेशनल अचीवमेंट सर्वे की 04 दिसम्बर को परीक्षा आयोजित की जाएगी इसमें शासकीय.अशासकीय स्कूल दोनों शामिल हैं।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा विद्यार्थियों का स्तर क्या हैं और जो टेस्ट पेपर्स है उनके आधार पर विद्यार्थियों से प्रश्न पूछेए उनका विश्लेषण देखा और आवश्यक निर्देश दिए कि कैसे और बेहतर किया जाए। कलेक्टर ने कहा रविवार को भी इसकी कक्षाएं संचालित की जायेगी। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जो स्कूल इसके लिये चयनित हुये हैं उनमे पूरे समय केवल और केवल नैस की पढ़ाई होगी जिसमें गणित सामाजिक विज्ञान विज्ञान हिंदी और अंग्रेजी की पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिये प्राचार्य और शिक्षक सब रात दिन जुटे हैं। उन्होंने कहा पूरा विश्वास हैं कि हम बेहतर परिणाम दे पाएंगे। आज कलेक्टर श्री कोचर आकस्मिक रूप से आमखेड़ा हिण्डोरिया कुड़ई और कुण्डलपुर विद्यालयों तथा पटेरा खरीदी केन्द्र का जायजा लिया। शासकीय हाईस्कूल आमखेडा शाला अंतर्गत कक्षा 09 चयनित है निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री कोचर के द्वारा विद्यार्थियों से चर्चा। साथ ही मॉक टेस्ट के परीक्षा परिणाम एवं परिणाम विश्लेषण के आधार पर शिक्षकों से जानकारी ली। इसी क्रम में कलेक्टर श्री कोचर ने राजेन्द्र पाठक मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल हिण्डोरिया में विद्यार्थियों को मॉक टेस्ट 01 एवं 02 टेस्ट के परिणाम को देखा। निरीक्षण के दौरान कक्षा 9 में अध्यापन कार्य करने वाले विद्यार्थियों की स्थिति कमजोर पाए जाने पर कलेक्टर श्री कोचर के द्वारा शाला प्राचार्य एवं कक्षा शिक्षक के द्वारा किये गये शैक्षणिक कार्य पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए शैक्षणिक कार्य में प्रगति लाने आवश्यक दिशा.निर्देश दिए।विकासखंड पटेरा के शासकीय प्राथमिक शाला कुड़ई का निरीक्षण किया गया इसमें कक्षा 03 चयनित हैं। निरीक्षण के दौरान बरसात के समय पानी भर जाने की शिकायत के संबंध में कलेक्टर श्री कोचर ने संबंधित इंजिनियर को निर्देश देते हुए कहा शाला में पानी न भरे इसके लिए स्टीमेट प्रस्तुत किया जाये। इसी प्रकार कलेक्टर श्री कोचर ने शासकीय माध्यमिक शाला कुण्डलपुर का निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की स्थिति विषय गणित में कमजोर पाई। उन्होंने शाला प्रधानाध्यापक एवं पदस्थ शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थियों को लगातार गणित विषय की तैयारी कराई जायेए ताकि विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन कर सकें।सोयाबीन उपार्जन केन्द्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षणकलेक्टर श्री कोचर ने अपने भ्रमण के दौरान पटेरा में सोयाबीन उपार्जन केंद्र का भी निरीक्षण किया यहाँ पर किसानों से चर्चा की। उपार्जन केन्द्र पर सोयाबीन की जो खरीदी हो रही है उसकी नमी का भी विश्लेषण किया और वहाँ किसानों के भुगतान की स्थिति की भी समीक्षा की। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा उपार्जन केन्द्र पर कुछ तकनीकी त्रुटि के कारण भुगतान में समस्या आ रही है इसको 02 दिन के अंदर निराकृत करने अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा आज दिन भर के भ्रमण में कुछ चीजें सामने आई है और लगातार इस तरीके के भ्रमण क्षेत्र में जारी रहेंगे।
0 Comments