उत्कृष्ट कार्य.. अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र
दमोह। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का 69 वां स्थापना दिवस कलेक्टर कार्यालय के प्रांगण में बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विधायक जयंत मलैया ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। इस दौरान अनहद कला केन्द्र एवं सीएम राईज विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग और मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान अधिकारी.कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रशस्ति प्रदान किये गये साथ ही छात्राओं को गिफ्ट के साथ स्व वंदना राय की स्मृति में मेडल प्रदान किये गये।
इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल जनपद अध्यक्ष प्रीति कमल ठाकुर विद्यासागर पांडे जिला सदस्य रजनी ठाकुर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा एसडीएम आरएल बागरी एसडीएम तेन्दूखेड़ा अविनाश रावत डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा मध्यप्रदेश के 69 वे स्थापना दिवस का अंतिम कार्यक्रम है लगातार तीसरे दिन कार्यक्रम हुये। उन्होंने कहा आने वाले वर्षों में हमारा मध्यप्रदेश विकसित और समृद्ध होगा हमारे यहाँ के नौजवानों के लिए नई राह मिलेंगी वह तरक्की कर प्रदेश के विकास में सहभागी बनेंगे। उन्होंने कहा इस अवसर पर आप सभी यहाँ पधारे आप सभी का हार्दिक स्वागत वंदन और अभिनंदन करता हूँ। आप सभी को दीपावली और भाई दूज की बहुत.बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।
जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने कहा जैसा की सभी को विदित है की स्थापना दिवस 3 दिन लगातार मनाया गया दीपावली के दिन दीप जलाकर हमने स्थापना दिवस मनाया दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की गोवर्धन पूजा करके हमने स्थापना दिवस मनाया। आज भाई दूज है भाई बहन के इस अटूट प्यार और विश्वास के रिश्ते को मनाया गया। उन्होंने कहा जिन्होंने अच्छी सेवा की या जिनके अच्छे कार्य रहे उनको पुरस्कार दिए गए इनसे आगे भी अधिकारी और कर्मचारी प्रेरित होंगे की हमें भी अच्छा काम करना हैए जिससे अगले वर्ष हमें भी पुरस्कार मिले।
इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय परिसर में जैविक उत्पाद का हॉट मेला लगाया गयाए जिसमें जैविक उत्पादों का किसानों द्वारा स्टॉल लगाये और जैविक उत्पाद रखे गये। आजीविका मिशन से जुड़ी स्व.सहायता समूह की महिलाओं ने अपने उत्पादों के स्टाल लगाये। नागरिकों ने जैविक उत्पादों के स्टॉलों का अवलोकन किया और उत्पादों में रूची दिखाई । कार्यक्रम का संचालन डॉ आलोक सोनवलकर एवं विपिन चौबे ने किया। आभार प्रदर्शन सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ मुकेश जैन सिविल सर्जन डॉ राकेश राय जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा तहसीलदार मोहित जैन संतोष भारती कमल ठाकुर अन्य गणमान्य नागरिक अन्य विभागों के जिला अधिकारी सहित सम्मानीय मीडियाजन भी मौजूद रहे।निर्माण श्रमिकों के साथ कार्यक्रम आयोजित.. दमोह। 69 वें मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की श्रृंखला अंतर्गत जिला प्रशासन श्रम विभाग दमोह द्वारा आज तीन गुल्ली चौराहे पर निर्माण श्रमिकों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रमिकों को शासन प्रशासन की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें मिष्ठान भेंट किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा ने सभी श्रमिक भाइयों को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की और दीपावली की बहुत.बहुत शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश शासन अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं श्रमिको के लिए चल रहा है यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो उसके निराकरण हेतु आप तत्काल जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत में संपर्क कर सकते हैं आपकी हर समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन तत्पर हैए क्योंकि स्वर्णिम मध्य प्रदेश के निर्माण में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान है।कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा एसडीएम दमोह आर एल बागरी तहसीलदार मोहित जैन हरिश्चंद्र पटेल विवेक ठाकुर संतोष रोहित भरत यादव रीतेश सोनी श्रम पदाधिकारी जीडी गुप्ता जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील कुमार नामदेव तेज खान कृष्ण कुमार परोहा दीपक राजपूत संजय गौतम अमरदीप जैन शीतेश जैन गोलू साहू सचिन जैन राहुल खरे बृजेश सेन सहित नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन मोंटी रैकवार एवं यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल ने तथा आभार प्रदर्शन रितेश सोनी ने व्यक्त किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम के कलाकारों से मिले कलेक्टर.. दमोह। नगर के स्कूल और कॉलेज में अध्ययनरत समूह नृत्य के कलाकारों से मिलकर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने उनका उत्साह वर्धन किया और उनके द्वारा कला क्षेत्र में दिये जा रहे योगदान की सराहना की। उन्हें कला संस्कृति और शिक्षा के फील्ड में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन दिया। उल्लेखनीय है कि ये सभी कलाकार मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता और प्रस्तुति देंगे। इस दौरान अंजली रिया नैन्सी गुप्ता अंशु यादव भूमि यादव तनु चौरसिया श्रृद्धा असाटी शिवानी रजक सौम्या पलक इशिका विश्वकर्मा आदि की सहभागिता रही। इस अवसर पर कला संस्कृति कर्मी डॉक्टर आलोक सोनवलकर भी उपस्थित रहे।22 वे सप्ताह में तीन गुल्ली के समीप डिवाइडरों की सफाई.. दमोह। जिला प्रशासन दमोह के निर्देश पर प्रत्येक सप्ताह दमोह नगर में किसी एक स्थान पर स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज स्वच्छता एवं श्रमदान के 22 वें सप्ताह में जिले की अनेक सामाजिक एवं स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन तीन गुल्ली चौराहा से स्टेशन चौराहा के मध्य बने डिवाइडरों को साफ और स्वच्छ करके किया गया। साथ ही सामाजिक संस्थाओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने आम जनमानस को भी स्वच्छता हेतु आग्रह करते हुए उन्हें समझाइस दी कि सभी लोग स्वच्छता में सहयोग प्रदान करेंए तभी हमारा दमोह स्वच्छ और सुंदर बनेगा।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील कुमार नामदेव हरिश्चंद्र पटेल संतोष रोहित मोंटी रैकवार भरत यादव लेखपाल तेज खान जिले के यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल कृष्ण कुमार परोहा दीपक राजपूत प्रद्युम्न सिंह शीतेश जैन अमरदीप जैन लालू गोलू साहू आयुष लोधी रीतेश सोनी राहुल खरे बृजेश सेन सीएमसीएलडीपी के छात्र.छात्राओं सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों की उपस्थिति रही।
0 Comments