प्रमुख सचिव से मुलाकात कर गौशाला अध्यक्ष ने दिया निमंत्रण.. आचार्य श्री विद्यासागर दयोदय पशु सेवा केंद्र गौशाला तेंदूखेड़ा के
अध्यक्ष संजय कुमार जैन ने भोपाल पहुंचकर प्रमुख सचिव अनुराग जैन से
मुलाकात कर गौशाला आने का निमंत्रण दिया जिस पर प्रमुख सचिव द्वारा आश्वासन
देते हुए गई गौशाला आने की बात कही..
आचार्य श्री
विद्यासागर दयोदय पशु सेवा केंद्र तेंदूखेड़ा के अध्यक्ष संजय कुमार जैन ने
मुख्य सचिव के यहां मिलने की अर्जी पूर्व में लगाई थी जिस पर 5 नवंबर को
शाम 5:00 बजे का समय निश्चित किया गया मंगलवार शाम 5:00 बजे संजय कुमार जैन
महामंत्री अमरचंद जैन मंत्री विवेक कुमार जैन एवं अपने अन्य साथियों के
साथ प्रमुख सचिव अनुराग जैन से मुलाकात की एवं गौशाला आने का निमंत्रण दिया
प्रमुख सचिव अनुराग जैन ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए गौशाला कमेटी को
सिगरा थी शीघ्र गौशाला आने का आश्वासन दिया
तेंदूखेड़ा क्षेत्र में तेंदूए ने किया किसान पर हमला.. दमोह। प्रदेश के सबसे बड़े वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में जहां एक और
बाघों की लगातार संख्या बढ़ रही है और अन्य जंगली जानवरों का भी कुनबा भी
बढ़ रहा है इसी तरह टाइगर रिजर्व में तेंदुआ भी बड़ी संख्या में पाया जाता
है और आए दिन लोगों को दिखाई देता है और आसपास के ग्रामों में घुसकर लोगों
पर हमला करने के भी मामले सामने आते रहते हैं दरअसल टाइगर रिजर्व का जंगल
घना और हरा-भरा होने के साथ ही यहां पर बड़ी संख्या में पहाड़ और गुफाओं
मौजूद है जहां पर बड़ी संख्या में बाघों और तेंदूआ सहित अन्य जानवरों को
देखे जाते हैं टाइगर रिजर्व के सर्रा वन परिक्षेत्र के एक ग्राम में तेंदुए
द्वारा एक किसान पर हमला कर घायल कर देने का मामला सामने आया है जहां
किसान को इलाज के उप स्वास्थ्य केंद्र सर्रा में उपचार हेतु लाया गया था
जहां पर उसका इलाज चल रहा है
घटना
के संबंध में मिली जानकारी अनुसार शनिवार को तेंदूखेड़ा ब्लॉक की ग्राम
पंचायत बमनौदा के आश्रित ग्राम सतापेरी में सुबह 9 बजे अपने खेत में पानी
की मोटर मशीन चालू करने गए किसान छिदामी पिता मिट्ठू गौड़ उम्र 60 वर्ष पर
तेंदूए ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया आसपास मौजूद अन्य किसानों ने
घटना को देखा तो उन्हें शोर मचाया जिसके बाद तेंदूआ किसान को छोड़कर
नौरादेही अभ्यारण्य जंगल की और भाग गया हमले से घायल हुए किसान को इलाज
हेतु सर्रा उप स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज
चल रहा है घटना के संबंध में घायल किसान छिदामी गौड़ ने बताया कि वह सुबह
अपने खेत में पानी मोटर चालू करने के लिए गया था उसी समय अचानक से पीछे से
एक तेदुआ आ गया ओर हमला कर दिया मैंने शोर मचाया तो आसपास मौजूद अन्य
किसानों शोर किया तो तेंदुए मुझे छोड़कर भाग गया तेंदुए के हमले से किसान
को पेट हाथ सहित कई सह स्थानों पर उसने हमला कर घायल कर दिया है
सर्रा वन परिक्षेत्र की मझगुवा बीट का मामला.. मामला
सतापेरी ग्राम का है जो मझगुवा बीट सर्रा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आता
है वहीं जब घटना के संबंध में सर्रा वन परिक्षेत्र अधिकारी वरिंदर सिंह से
बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे घटना के संबंध में जानकारी मिली थी
मैंने घायल वृद्ध का इलाज करा दिया है और उसे अगर कोई दिक्कत होती है तो
इलाज के लिए बोला गया है वहीं वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि मैंने
घटनास्थल का निरीक्षण किया है जहां पर सर्चिंग के दौरान तेंदुए के कोई भी
पगमार्क नहीं मिले हैं वहीं मामले की जांच की जा रही है मैंने ग्रामवासियों
को जागरूक करते हुए कहा कि अगर आसपास तेंदुआ दिखाई देता है तो इसकी सूचना
वन विभाग को दे और सर्तक रहे..
तेजगढ पुलिस ने कार से 20 पेटी अवेध शराब पकडी.. थाना
प्रभारी तेजगढ़ एवं टीम के द्वारा शुक्रवार की रात में अबैध शराब का परिवहन
कर रहे 03 आरोपियों को पकड़ा गया एवं एक कार को जप्त की गई है साथ ही उनके
उपर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायलय में पेश किया गया है। मुखबिर
की सूचना पर थाना प्रभारी तेजगढ़ अभिषेक पटैल एवं टीम द्वारा अवैध शराब के
परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए ग्राम मगदूपुरा के जंगल में दविश दी
गई। जहाँ तीन लोग सल्लू उर्फ सालोमन पिता फागूराम सींग लोधी उम्र 27 वर्ष
निवासी गुंदरई थाना बेलखेड़ा जबलपुर, सुनील पिता मुलू सींग लोधी उम्र 32
वर्ष निवासी उमरिया थाना शहपुरा जबलपुर, महेन्द्र उर्फ हेमराज पटेल पिता
गज्जू सींग लोधी उम्र 29 वर्ष निवासी गुंदरई थाना बेलखेड़ा जिला जबलपुर तथा
फरार आरोपी नितिन कुमार पिता योगेन्द्र सिह निवासी जबलपुर सफेद कलर की फोर
व्हीलर कार क्रमाक एमपी 20 जेएच 3027 से 20 पेटी अवैध शराब का परिवहन करते
हुए पकड़े गये। आरोपीयो के विरूध्द अपराध क्र.287/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियो को गिरफ्तार कर
माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जप्त की गई 20 पेटी शराब की लागत
करीबन 95 हजार रूपये एवं फोर व्हीलर कार की कीमत करीबन 09 लाख रूपये बताई
गई है। विशाल रजक की खबर
0 Comments