किसान से एक लाख की लूट का मास्टरमाइंड ड्राइवर..
दमोह। जिले के मगरोंन थाना अंतर्गत एक किसान को धमकाकर एक लाख रुपए से अधिक की रकम छीन कर भाग जाने वाले आरोपी को उसके साथी के साथ पकड़कर लूट की रकम बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। लूट की इस घटना मैं शामिल दोनो आरोपियों को 24 एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर पथरिया
मामले में जानकारी देते हुए एसडीओपी रघु केसरी ने बताया कि सोमवार को थाना मगरोन में फरियादी प्रकाशचंद जैन द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि वह अपने पिकअप वाहन क्रं MP 15 G 5018 से 72 बोरी मक्का बेचने अपने ड्राइवर दुर्गेश लोधी के साथ दमोह गया था। जहा कपिल ट्रेडर्स की आढत में मक्का बेचकर रकम 76,895 रुपये तथा दिनांक 08 नवंबर को बेचे हुए गेहूं की रकम 40,833 रुपये कुल रकम 1,17,728 रुपये लेकर घरेलु सामग्री खरीदने उपरांत शेष बचे रुपये 1,01,000 रुपये लेकर वापिस आ रहा था।
मगरोन बस स्टेण्ड पर अपने चचेरे भाई प्रमोद को बुलाकर घरेलू सामग्री दी। तभी ड्राइवर दुर्गेश के पास एक अज्ञात लड़का आया। ड्राइवर दुर्गेश व उसके साथी राजेश लोधी ने पैसों का थैला जबरन छीन लिया व विरोध करने पर मारने दौडे और धक्का देकर नाले की तरफ भाग गए। दोनों आरोपी मगरोंन निवासी है उक्त घटना की सूचना पर थाना मगरोन में अपराध क्रमांक 213/24 धारा 309 (4) बीएनएस का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश पतारशी की गई जिसमे 24 घंटे की अंदर ही लूट के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की रकम व घटना में प्रयुक्त दोनों आरोपियों के स्मार्टफोन जप्त किए गए। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपियों को हटा जेल न्यायिक हिरासत पर भेजा गया
0 Comments