Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह जबलपुर रोड पर कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत, गुसाये ग्रामीणों ने लगाया जाम.. पथरिया में अनाधिकृत रूप से गेहूं का बीज का भंडारण एवं विक्रय पाए जाने पर FIR, संदिग्धता पर भंडारण स्थल सील ..

जबलपुर रोड पर कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत

 दमोह। नोहटा जबेरा रोड पर रफ्तार के कहर के साथ खस्ताहाल सड़क लगातार हादसों की वजह बन रही है। बुधवार को एक तेज गिरफ्तार कंटेनर की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत के बाद गुस्सा आए लोगों ने हाईवे पर जाम के हालात निर्मित कर दिए जैसे कुछ देर के लिए दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही थम गई।
घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार जबेरा थाना अंतर्गत गहरा गांव निवासी दुर्गा काछी को एक तेज रफ्तार कंटेनर ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसके सर के परखच्चे उड़ गए। एक्सीडेंट के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई तथा चालक को पकड़कर कंटेनर को जब्त किए जाने की मांग को लेकर सड़क पर दोनों तरफ जाम लगा दिया गया।
इधर सूचना मिलने पर जबेरा थाना प्रभारी विकास चौहान मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने कंटेनर को जप्त कर लिए जाने की जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद ही लोगों का प्रदर्शन खत्म हुआ वहीं पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। 
पथरिया में अनाधिकृत संदिग्धता पर भंडारण स्थल किया गया सील.. दमोह।  कलेक्टर दमोह श्री सुधीर कोचर द्वारा दिए गये निर्देशों के तहत कृषि विभाग राजस्व विभागए पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से जिले के खाद बीज भंडार और दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा हैं। इसी क्रम में आज पथरिया की खाद बीज दुकानों का औचक निरीक्षण कर छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान पथरिया की खाद बीज दुकानों राकेश कुमार जैन व्यापारी रजवांस शिव शक्ति कृषि सेवा केंद्र रजवांस राघवेंद्र सिंह सेल्स मेंन जेरठ समिति सेफी खाद भंडार डबल लॉक केंद्र पार्श्व खाद एजेंसी तहसील रोड पथरिया का औचक निरीक्षण किया गया।
कार्यवाही के दौरान श्री राकेश कुमार जैन व्यापारी रजवांस द्वारा अनाधिकृत रूप से गेहूं का बीज का भंडारण एवं विक्रय पाए जाने पर बीज को जब्त किया गया एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पथरिया को एफआईआर दर्ज कराने कहा गया। शिवशक्ति कृषि सेवा केंद्र रजवांस की दुकान बंद पाए जाने एवं राघवेंद्र सिंह सेल्स मेंन जेरठ समिति द्वारा रजवांस में उर्वरक का अनाधिकृत रूप से भंडारण की संदिग्धता के आधार पर भंडारण स्थल को सील बंद किया गया।
निरीक्षण कृषि विभाग के अनुविभागीय कृषि अधिकारी एसएल कुर्मी सहायक संचालक कृषि जेएल प्रजापति वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी उमाशंकर प्रजापति नायब तहसीलदार सुश्री दीप माला सहायक उप निरीक्षक पुलिस इन्द्राज सिंह ठाकुर के साथ अन्य पुलिस बल एवं कृषि  विस्तार अधिकारी सुरेश कुमार विरला द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। खाद बीज विक्रेताओ  द्वारा की गई अनियमितताओं के संबंध में बीज अधिनियम 1966 एवं बीज;नियंत्रण आदेश 1983 तथा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों के तहत नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments