संविधान दिवस कार्यक्रम प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कालेज में
संविधान दिवस का कार्यक्रम पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया की गरिमामय मौजूदगी में आज प्रधानमंत्री एक्सीलेंस ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव शासकीय महाविद्यालय दमोह में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी वनमंडल अधिकारी ईश्वर जरांडे अपर कलेक्टर मीना मसराम एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा गौरव पटैल प्राचार्य डा आलोक जैन मंचासीन रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा देश के अलग.अलग क्षेत्र के 385 विशेषज्ञों को संविधान सभा में रखा गया उस समय विदेश में भी महिलाओं को तवज्जो नहीं मिलती थी लेकिन उस समय भी हमारी संविधान सभा में 15 महिलाएं थी यह एक बड़ी अच्छी बात है। डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी के नेतृत्व में संविधान बना है। हमारा संविधान बहुत स्ट्रांग भी है और इसमें लचीलापन भी है समय की मांग को देखते हुए जब.जब भी आवश्यकता पड़ती है इसमें संशोधन किया जाता है और समय समय पर संशोधन होता भी रहा है अभी सबसे महत्वपूर्ण 106 वां संविधान संशोधन में एक तिहाई सीटे लोकसभा की और विधानसभा की सीटे महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है वर्ष 2025 में जनगणना होगी जिसमें आबादी के हिसाब से तय किया जाएगा कि विधानसभा में कितनी आबादी रहेगी और लोकसभा में कितनी आबादी रहेगी सीटे तय हो जायेंगी। उन्होंने कहा संविधान में हमें कुछ अधिकार भी दिए हैं और कुछ कर्तव्य भी दिए हैं जिनका पालन करते हुये हमें आगे बड़ना है। उन्होंने संविधान दिवस की सभी को शुभकामनाएं दीं।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा आजादी के बाद देश कैसे चलेगा नियम क्या होंगे हमारे कर्तव्य और अधिकार क्या होंगेए देश का संचालन कैसे हो इसकी बहुत बड़ी जवाबदारी उस समय के महापुरुषों पर थी डॉ बाबासाहेब अंबेडकर और डॉ राजेंद्र प्रसाद जैसे अनेक महापुरुषों ने बड़ी सोच समझ के साथ भारत के संविधान को रचा उस संविधान के अनुसार हम सभी अपने कर्तव्यों का भी पालन करते हैं अपने अधिकारों को लेने की बात भी करते हैं। इस देश को निरंतर कैसे गतिशील और विकसित बना सकते है यह सारे के सारे विषय संविधान में समायोजित करते हुए संविधान का निर्माण किया गया और उस संविधान के अनुसार हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा हम विधि के विधान के आगे नतमस्तक होते हैं और ऐसे ही हमारे संविधान के प्रति हम नतमस्तक होते हैं इन दोनों चीजों में हमें फर्क समझना चाहिए यह दोनों चीज देश के महापुरुषों की देन है महापुरुषों ने हमें यह बताया कि देश कैसे बनता है और देश के संविधान ने हमें यह बताया कि देश कैसे चलता है। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा भारत का संविधान सबसे बड़ा संविधान है लेकिन जिस प्रकार की हिस्ट्री जियोग्राफी और कल्चरल डायवर्सिटी भारत में उपलब्ध है उसमें किसी भी पक्ष को यह महसूस ना हो की संविधान में उसकी शक्ति और आवाज नहीं दी गई है इसलिए उनको भरपूर सहयोग सपोर्ट और तमाम तरह की शक्तियां और कर्तव्य संविधान में उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर वन मंडलाधिकरी ईश्वर जरांण्डे अपर कलेक्टर मीना मसराम प्रोफेसर डॉ इंदिरा जैन आदि ने भी विचार व्यक्त किए।संविधान के ऊपर बनी एक डाकूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। कार्यक्रम में मातृभूमि पर गीत की प्रस्तुति भाग्यश्री कुरेरिया ने दी। पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक श्री मलैया ने सभी को संविधान की उद्देशिका का वाचन किया जिसे उपस्थित अधिकारियों एवं छात्र.छात्राओं ने दोहराया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ। संचालन विपिन चौबे ने किया। आभार महाविद्यालय के प्राचार्य डा आलोक कुमार जैन ने व्यक्त किया।एडीआर भवन में हुआ सामूहिक वाचन.. दमोह। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आनंद कुमार तिवारी की उपस्थिति में संविधान दिवस के अवसर पर एडीआर भवन जिला न्यायालय परिसर दमोह में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया।
इस अवसर पर जिला न्यायालय स्थापना दमोह के समस्त न्यायाधीशगण जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मेश भट्ट जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ दमोह कमलेश भारद्वाज चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सहित मनीष नगाईच अधिवक्तागण न्यायिक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। नेशनल लोक अदालत 14 दिसम्बर को.. दमोह। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आनंद कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में जिला दमोह एवं तहसील न्यायालय हटा पथरिया एवं तेंदूखेड़ा में 14 दिसम्बर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु मीडियाजनों के साथ बैठक का आयोजन विशेष न्यायाधीश प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत दमोह उदय सिंह मरावी की अध्यक्षता में एडीआर भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय दमोह में किया गया।विशेष न्यायाधीश उदय सिंह मरावी द्वारा बताया गया कि आमजन को सुलभ एवं सरल न्याय उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से 14 दिसम्बर को वर्ष 2024 की चतुर्थ एवं अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य दांडिक सिविल विद्युत मोटर दुर्घटना दावा चैक अनादरण वैवाहिक प्रकरणों के साथ बैंक विद्युत बीएसएनएल नगर पालिका फायनेंस कंपनियों के प्रि.लिटिगेशन प्रकरणों का आपसी राजीनामा के आधार पर अंतिम निराकरण किया जायेगा इस संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा समस्त न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण के साथ बैठकों का आयोजन किया जाकर प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण हेतु आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये है। इसी प्रकार सभी राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु पक्षकारों के साथ प्रि.सिटिंग्स की जाकर पक्षकारों की सहमति प्राप्त किये जाने के भी निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही नेशनल लोक अदालत के प्रचार.प्रसार हेतु दृश्यमान विभिन्न स्थानों पर नेशनल लोक अदालत संबंधी बैनर लगवाये गये है। उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत होने वाले प्रकरणों की कोई अपील नहीं होती है जिससे प्रकरण का अंतिम निराकरण हो जाता है राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण होने से पक्षकारों के मध्य संबंध मधुर बने रहते है। साथ ही उन्होंने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से नेशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार.प्रसार किये जाने का अनुरोध भी किया।बैठक में जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मेश भट्ट जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया जिला जनसंपर्क अधिकारी वाईए कुरैशी एवं मीडियाजन उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में 202 आवेदनों पर हुई सुनवाई.. दमोह। आज जिले भर से आये नागरिकों ने जनसुनवाई में अपनी समस्याएं कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के समक्ष रखी इस दौरान 19 पुनरावृत्ति आवेदन 23 कर्मचारियों के आवेदन और सामान्य जनसुवाई में 202 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा से आज से शाम 4 बजे से सेवा निवृत्त और सेवावृत्त दोनों तरह के अधिकारियों. कर्मचारी के आवेदनों को भी जनसुनवाई में शामिल किया और आज 23 आवेदन हमारे पास इस तरह के आये। मैंने सभी को यह लक्ष्य दिया है कि यह आवेदक दोबारा आवेदन करने नहीं आना चाहिए इसका मतलब यह है कि 7 दिन के अंदर इनका निराकरण करना ही है चाहे पॉज़िटिव हो चाहे नेगेटिव हो जो भी निराकरण हो लेकिन सात दिवस में 100 प्रतिशत होगा। इसकी जिम्मेदारी जिला लोक सेवा प्रबंधक को दी है वह सातों दिन इसकी ट्रैकिंग करेंगे एक भी आवेदन अनअटेंडेड ना रहे और यह 23 आवेदनों में 7 दिन में निराकरण करवाएंगे। उन्होंने कहा आज पेंशन नहीं मिलना ग्रैच्युटी नहीं मिलना अर्जित अवकाश का नकदीकरण नहीं होना अनुकम्पा नियुक्ति नहीं होना इस तरह के आवेदन आये है।जनसुनवाई के दौरान 13 आधार कार्ड 13 आयुष्मान कार्ड एवं 170 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाँच की गई। जनसुनवाई में 5 आवेदन तत्काल निराकृत किये गये जिसमें आवेदक शुभम शर्मा की पर्ची जारी कर निराकरण किया गया दिव्यांग पेंशन जारी की गईए नवीन विधवा पेंशन स्वीकृत की गई आवेदक राजाराम अहिरवार को निरूशक्त पेंशन एवं उनकी बहू नमीता को कल्याणी पेंशन नगर पालिक द्वारा स्वीकृत की गई। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह ठाकुर और लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
0 Comments