Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह पहुचे सागर कमिश्नर ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज भवन, सीतानगर परियोजना के कार्यो का जायजा लिया.. अंडर 14 प्री नेशनल कैंप खिलाड़ियों ने की मुलाकात..

कमिश्नर ने निर्माणाधीन कार्यो का जायजा लिया
दमोह। संभागायुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत आज जिले के ग्राम बरमांसा पहुंचे उन्होंने यहां पर ग्राम वासियों से राजस्व महाअभियान 3 के संबंध में चर्चा की। उन्होंने लोगों से पूछा किसी का नामांतरण बाकी तो नहीं बटांकन के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों से बातें की उनकी बातें सुनी व समस्याएं जानी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर विशेष रूप से साथ में मौजूद रहे।

संभागायुक्त डॉ रावत अपने इस भ्रमण के दौरान सीतानगर में सुनार नदी पर बन रहे रहे इंटेक वेल एप्रोच ब्रिज ओवरहेड टैंक ट्रीटमेंट प्लांट डैम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान निर्माण एजेंसी से होने वाले कार्यों के संबंध में चर्चा करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बेबस.सुनार 2 प्रोजेक्ट के तहत जल जीवन मिशन के इन कार्यों का जायजा लेते हुए कंपनी के अधिकारियों से कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में हो इसे सुनिश्चित किया जाए तथा विभागीय अधिकारियों को रेगुलर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने इस दौरान साइट पर स्थित लैब पर पहुंचकर उसका निरीक्षण किया लैब में संधारित पंजियों का अवलोकन भी किया।

कमिश्नर डॉ वीरेन्द्र रावत ने कहा आज का आकस्मिक रूप से भ्रमण थाए इसमें सबसे पहले राजस्व महाअभियान 3 का निरीक्षण किया वहाँ पर नामांतरण बंटवारा की समीक्षा की गई और उसमें अच्छे आवेदन आ रहे है और निराकरण समय पर हो रहा है। मतदान केन्द्र बरबांसा में नामावली का निरीक्षण किया उसमें फार्म के बारे में जानकारी ली गई। सीएम राइज स्कूल बिल्डिंग बन रही है उसको भी देखा कार्य समय सीमा में हो और कार्य की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया गया है बताया गया है की 31 दिसम्बर 2025 तक बनकर तैयार हो जायेगा। उसमें भी गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है। इसके साथ ही सीतानगर डेम देखा गया और वहाँ पर जो जल जीवन मिशन का कार्य हो रहा है उसको भी देखा गयाए उसमें विलंब हो रहा है उसके लिए भी जल्द करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा शासकीय प्राथमिक शाला बरबांसा का निरीक्षण किया और स्कूल में शिक्षकों को समझाई दी गयी की वे समय पर आएए समय पर कार्य करें साथ ही विद्यार्थियों को अच्छा पढ़ायें। इसके साथ ही किचन शेड भी देखा ।
संभाग आयुक्त डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने बरबाँसा स्कूल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कक्षा 2 3 और 4 के विद्यार्थियों से चर्चा की उन्होंने छात्रों से पहाड़ा पूछा छात्रो ने तत्काल ही पढ़कर सुनाया। डॉ रावत ने छात्रों को शाबाशी देते हुए शिक्षक से कहा कि बच्चों का गणित अच्छा रहेगा तो पढ़ने में भी आगे रहेंगे आगे बढ़ेंगे इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा बच्चे देश का भविष्य हैए उनके माता.पिता से भी सतत संपर्क में रहे। उन्होंने छात्रा पूजा से ब्लैक बोर्ड में लिखा हुआ मेटर पढ़वाया पहाड़ा ;दुनिया की जानकारी ली बालिका पूजा ने तत्परता से पढ़कर सुनाया और पहाड़ा को भी बताया। उन्होंने गुरुजनों से भी चर्चा की और बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस दौरान मध्यान भोजन कक्ष में पहुंचे और बन रहे भोजन को देखा और भोजन बना रही महिलाओं से चर्चा की और आज का मीनू भी जाना। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम एसडीएम निकेत चौरसिया पीआईयू और जल निगम के अधिकारी तहसीलदार और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे।

संभागायुक्त से अंडर 14 प्री नेशनल कैंप खिलाड़ियों की मुलाकात.. दमोह। कमिश्नर सागर संभाग सागर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने अंडर.14 प्री नेशनल कैंप में प्रशिक्षण ले रही खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा जो गेम आप खेल रहे हैं उनमें लगे रहें आपको खेलों में सफलता मिले ऐसी कामना में करता हूं। उन्होंने कहा लगातार प्रैक्टिस करते रहे अच्छे गाइडेंस में सीखते रहेंगे तो निश्चित रूप से सफल होंगे। दमोह में 68 वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता हैंडबॉल की तैयारी के लिए कैंप लगाया जा रहा है। जहां सागर संभाग ग्वालियर संभाग उज्जैन संभाग रीवा संभाग से जनजाति विभाग की बालिकाएं जो पूरे प्रदेश से सेलेक्ट हुए है उन बालिकाओं के कैंप का आयोजन शासकीय ईएफए जेपीबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में हो रहा है।

विदित है कि विद्यालय हैंडबॉल का नोडल मैदान भी है सभी खिलाड़ी 25  से 29 नवम्बर 2024 तक छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।  इस मौके पर उज्जैन संभाग से प्रियांशी राठौर ने कहा यहां के कोच और ऑफिसर बहुत अच्छे हैं यहां का खाना भी बहुत अच्छा है। उन्होंने बताया अंडर.14 नेशनल कैंप के लिये छत्तीसगढ़ जाना है। मंडला से सुश्री. परते ने कहा मेरा नेशनल में पहला सिलेक्शन हुआ है जिसके लिए छत्तीसगढ़ जाऊंगी और खेल में भाग लूंगी। ग्वालियर संभाग से अंशिका रघुवंशी ने बताया यहां पर अंडर.14 का प्री नेशनल कैंप चल रहा हैए यह मेरा तीसरा नेशनल हैए इस बार नेशनल में छत्तीसगढ़ हैंडबॉल खेलने के लिए जा रही हूं। सागर संभाग से रिया सेन ने कहा मेरे दो नेशनल हो चुके हैं अभी नेशनल में हैंडबॉल खेलने के लिए छत्तीसगढ़ जायेंगे। उन्होंने कहा अंडर.14 प्री नेशनल कैंप चल रहा है यहां खाना अच्छा है।
दिव्यांग रामू के इलाज हेतु संभागायुक्त ने दिये निर्देश.. दमोह। संभागायुक्त डॉण्वीरेंद्र सिंह रावत आज ग्राम बरवाँसा पहुंचे यहां पर दिव्यांग रामू के पिता बलराम अपने बेटे को लेकर पहुंचे जो कि दिव्यांग हैए कहा इसका समुचित इलाज करा दिया जाए चल फिर नहीं सकता है। डॉ रावत ने तत्काल ही जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर से कहा इसका उपचार समुचित करवाया जाए
तुरंत ही यहां पर कलेक्टर को जिला अस्पताल भेजने के निर्देश दिए साथ ही जिला अस्पताल में सिविल सर्जन को उपचार के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर विनय द्विवेदी और अपर कलेक्टर मीना मसराम भी मौजूद रहे।
कमिश्नर ने बरबाँसा मतदान केन्द्र का लिया जायजा.. दमोह। कमिश्नर सागर संभाग सागर डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत आज ग्राम बरबाँसा मतदान केन्द्र पहुंचे। उन्होंने यहां मौजूद बीएलओ बाल किशन रजक से चर्चा की और फार्म 6 7 तथा 8 के प्राप्त फार्मो की जानकारी ली।

श्री रजक ने बताया 22 फार्म प्राप्त हुए हैए इनमे फार्म 6 के 13 फार्म 7 के 6 और फार्म 8 के 3 फार्म शामिल है। इस मौके पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचरए उप.जिला निर्वाचन अधिकारी और अपर कलेक्टर मीना मसरामए डिप्टी कमिश्नर विनय द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments