आईपीएल की तर्ज पर एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट
दमोह।
जबेरा विधानसभा के तहसील ग्राउंड नोहटा में प्लास्टिक वॉल टूर्नामेंट का
आज आयोजन किया जाएंगा। जिसकी संपूर्ण तैयारी पूर्ण हो चुके हैं खेल में
भाग लेने के लिए 180 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवा था इन खिलाड़ियों की
नीलामी की गई और टूर्नामेंट
में कुल 16 टीमों को चुना गया सभी टीमे 8-8 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर
उतरेगी मैच 8-8 ओवरों का होगा 3 ओवर का सर्किल रहेगा। इस मैच का लाइव
प्रसारण एवं ऑनलाइन स्कोर क्रैक हीरोज एप पर अपडेट किया जाएगा। इस
कार्यक्रम के आयोजक श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी राज्यमंत्री (स्वतंत्र
प्रभार) संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग।एवं संरक्षक श्री
नितेंद्र सिंह लोधी जी की उपस्थिति में सभी मैच संपन्न किए जाएंगे।
जिसमें टीम डीएसएल (धर्मेन्द्र सिंह लोधी)को
राहुल कुमार जैन एवं भाईसाब पटैल ने, टीम
डायनेमो डेविल्स को यश राय ने, नोलेश्वर बारियर्स को गोपाल महोविया ने,
नाईट राइडर्स को परसोत्तम राय ने, पुलिस स्टॉप को अरविंद सिंह ने, अभिषेक
हंटर को अभिषेक राय ने, भूपेश इलेवन, को भूपेश गंधर्व ने, व्यापार इलेवन को
सूरज ने, जंक्शन फायर को राजकुमार राय ने, कंस्ट्रक्शन इलेवन को रानू जैन
ने, टाइगर्स को नीतेन्द्र सिंह ने, रायल चैलेंजर्स को शहंशाह खान ने, के के
रॉयल्स को सद्दाम खान ने,एमपीईबी को गोपाल रैकवार ने,नितिन इगलेश को नितिन
राय ने, सुपर जाइंट्स को दीपेश नामदेव ने खरीदा।
महादेव घाट रौड़ में मनाई जाएगी विरसा मुंडा जयंती
दमोह।
जबेरा विधानसभा के महादेव घाट (रौड़) में भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं
जयंती गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक
कार्यक्रमों का आयोजन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा जिसकी संपूर्ण
तैयारिया हो चुकी कार्यक्रम में लगभग 5000 लोगों के पहुंचे संभावना जताई जा
रही है ।
कार्यक्रम के
आयोजक जबेरा विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी राज्यमंत्री (स्वतंत्र
प्रभार) संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मध्यप्रदेश ने
कहां कि हमारा सौभाग्य कि भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती हम जनजातिय गौरव
दिवस के रुप में मना रहे हैं। सिर्फ 25 साल की उम्र में अपने देश की रक्षा
के लिए शहीद होने वाले भगवान बिरसा मुंडा भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के
जनजातीय और क्रांति के रूप में याद किये जाते हैं।
दो चरवाहो के साथ मारपीट कर 14 बकरियों को लूट कर ले गए अज्ञात बदमाश
दमोह।
तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत झलौन के पास वन विभाग के प्लांटेशन में
बकरियों को चराने गए चरवाहे के साथ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट कर 14 नग
बकरियों को लूट कर ले जाने का मामला सामने आया है। चरवाहे को बचाने के लिए
पहुंचे एक अन्य चरवाहे के साथ भी जमकर मारपीट की गई। मामले में
तेन्दूखेड़ा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच तथा आरोपियों की तलाश शुरू
कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह
झलौन निवासी झम्मू अठ्या बकरियों को चराने धनेटा मार्ग पर स्थित वन विभाग
के बांस के प्लांटेशन ले गया था। जहा चार लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर
दी। कुछ ही दूर मगदूपुरा निवासी मोहन गौड़ अपनी भैंसों को चरा रहा था। जो
उसे बचाने के लिए आया तो उसके साथ भी लाठी डंडों से मारपीट करते हुए झम्मू
अठ्ठिया के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला करके 14 नग बकरियों को हांक कर आरोपी
अपने साथ ले गए। दोनों घायल हुए लोग तेन्दूखेड़ा
थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
कराया गया है। दोनों का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया है।
0 Comments