Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सागर जबलपुर स्टेट हाईवे पर रफ्तार का कहर.. पेंड से टकराई कार के अगले हिस्से के परख्खचे उड़े.. एयर बेंग ने बचाई कार में सवार लोगों की जान, चालक गंभीर..

सागर जबलपुर स्टेट हाईवे पर पेंड से टकराई कार

दमोह। सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात तेन्दूखेड़ा थाना के अंतर्गत सागर जबलपुर स्टेट हाईवे 15 पर एक तेज रफ्तार कार रात करीब 1 बजे नाग बाबा के समीप सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गया और दूर जा पहुंची लेकिन कार के एयर बेंग खुलने के कारण जनहानी नहीं हुई। लेकिन हादसे में कार में सवार चालक को गंभीर चोटें आने के चलते जबलपुर रेफर किया गया है। 
वहीं हादसा इतना भीषण था कि सुबह जिसने भी देखा वह हेरत में पड़ गया कि कार में सवार लोग बचे नहीं होंगे क्योंकि कार के परखच्चे उड़ गए थे। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार कार क्रमांक एमएच 40 बीजे 2778 जो सागर की और से जबलपुर तरफ जा रही थी लेकिन रास्ते में हादसा हो गया  हादसे में रामशंकर यादव उम्र 31 वर्ष निवासी कटंगा जिला जबलपुर घायल हुए थे।
साथ ही घटना की जानकारी लगते ही परिजनों अपने साथ जबलपुर प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे इसके अलावा घटना की जानकारी लगते ही तेन्दूखेड़ा पुलिस और डायल 100 मौके पर पहुंची और कार की जांच पड़ताल की और कार को सड़क किनारे सुरक्षित किया गया। अंधा मोड़ है जहां पर कार रफ्तार के साथ थी तभी मोड़ पर कोई जंगली जानवर सामने आ गया और उसे बचाने के चक्कर में अंधे मोड़ पर सड़क किनारे लगे पेड़ से कार टकरा गई और कार के परखच्चे उड़ गए तेन्दूखेड़ा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। विशाल रजक की खबर

 

Post a Comment

0 Comments