Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह कटनी स्टेट हाईवे पर मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत.. हेलमेट पहने होते तो शायद बच जाती जान.. इधर तेज रफ्तार पिकअप पलटने से आधा दर्जन घायल..

मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत..

दमोह। दमोह कटनी स्टेट हाईवे पर एक बार फिर नशे में रफ्तार का कर देखने को मिला है आवरी नमें के दिन घाट पिपरिया के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं मिनी ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर भाग गया। घटना स्थल की जो तस्वीर सामने आई है उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि बाइक सवारी हेलमेट पहने होते तो शायद उनकी जान बच जाती।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर हिंडोरिया थाना अंतर्गत घाट पिपरिया क्षेत्र में तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को सामने से सीधी टक्कर मार दी। जिससे जमीन पर लहू लुहान होकर गिरने के बाद यह दोनों गंभीर घायल युवक दोबारा नहीं उठ सके। हादसे के बाद में हंड्रेड डायल की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
घाट पिपरिया कुलयाऊ माता मंदिर मोड पर 407 मिनी ट्रक की चपेट में आने से काल के गाल में समा गए युवको के नाम कमलेश पिता रमेश आदिवासी 30 वर्ष व  राजेश पिता बालकिशन 33 वर्ष निवासी किला पंडा का बताये जा रहे है। घटना की सूचना मिलने पर मौके से जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है उनका कहना है कि युवक मोटरसाइकिल से राशन लेने के लिए निकले थे लेकिन घर लौट के बजाय उनके हाथ से के शिकार हो जाने और फिर मौत हो जाने की खबर सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार पिकअप पलटने से आधा दर्जन घायल.. दमोह। जबेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडी चोपड़ा के पास भी रफ्तार का कर देखने को मिला है। तेज रफ्तार सवारी से भरी पिकअप गाड़ी पलटने से लोधी समाज के करीब आधा दर्जन युवकों के घायल हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है।
चंडी चोपड़ा के पास तेज रफ्तार सवारी से भरी पिकअप गाड़ी पलटने से करीब आधा दर्जन लोगों के घायल हो जाने पर उन्हें इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवकों के नाम किशोर सिंह, मेघराज, मुन्ना सिंह, लोकेंद्र, नीरज, राजू लोधी आदि बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज जारी है।

Post a Comment

0 Comments