मप्र स्थापना दिवस पर कीर्ति स्तंभ पर रंगोली दीपोत्सव
01 नवम्बर मध्यप्रदेश स्थापना स्थापना दिवस के अवसर पर आज शाम कीर्ति स्तम्भ चौक में दीपोत्सव, रंगोली और मध्यप्रदेश गान का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा आज मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस के अवसर पर कीर्ति स्तम्भ पर हमारे प्रदेश को बने जितने वर्ष हो गए है, उतने ही दीपक दमोह की बेटियों और हम सबके द्वारा प्रज्वलित किये गये और बहुत अच्छे तरीके से सजाया गया। उन्होंने कहा मैं आशा करता हूँ कि मध्य प्रदेश आगे आने वाले समय में और अधिक तरक्की करेगा।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा इस शुभ अवसर पर स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा बहुत खूबसूरत रंगोली बनाई गई। दीपावली का अवसर है तो दीप प्रज्वलन भी किये गये। यह इस बात का संकेत है मध्यप्रदेश को हम एक विकसित और समृद्ध मध्यप्रदेश गढ़ने की तरफ ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा सारे शहर के नागरिक आज यहाँ इकट्ठे हुए हैं, ये एक संकल्प बताता है की हम सब विकसित और समृद्ध मध्यप्रदेश के निर्माण में एक साथ हैं।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा इसी प्रकार से 2 नवम्बर को शाम 5 बजे बेलाताल में एक बड़ा कार्यक्रम रखा गया है, सभी से आग्रह है कि आज शाम बेलाताल भी पधारे। इसी प्रकार से बरबासा गांव में गोवर्धन पूजा का एक बड़ा कार्यक्रम विधायक जी के मुख्य आतिथ्य में प्रात: 10:30 बजे से है। सभी से आग्रह है कि सभी लोग उस कार्यक्रम में भी उपस्थित रहें। इसी कड़ी में 03 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का मुख्य समारोह कलेक्ट्रेट परिसर में होने वाला है। यहाँ पर ऑर्गेनिक हॉट भी लगाया जायेगा। साथ में स्कूल शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, महिलाएं, छात्र-छात्राएं, अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments