Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह से 50 लाख का बैग लेकर भागे.. राजगढ़ के बदमाशों की कार कटनी रोड पर पलटने से बाजी पलटी.. जेवलरी सुरक्षित मिलने से सभी ने राहत की सांस ली..

 50 लाख का बैग लेकर भागे बदमाशों की कार पलटी

दमोह। सगाई समारोह से लाखों रुपए के बैग चोरी करके भागे बदमाशो के दुर्भाग्य ने उनको कहीं का नहीं छोड़ा। वही दमोह पुलिस के प्रधान आरक्षक की जागरूकता तथा सेठ परिवार की किस्मत से 50 लाख के गहनों का बैग जिले की सीमा के बाहर निकलने के पहले ही सुरक्षित वापस लौट आया। 

यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि बल्कि कार पलट जाने से चोरी की बाजी पलट जाने का वह घटनाक्रम है जिसने सेठ परिवार के साथ पुलिस को 2 घंटे का टेंशन देकर राहत की सांस लेने का मौका दे दिया।  दमोह के पुराना थाना क्षेत्र निवासी देवेंद्र सेठ प्रभात सेठ के भतीजे अक्षय सेठ की शादी विदिशा में तय होने के बाद सोमवार रात जबलपुर रोड पर राधिका पैलेस पर सगाई समारोह चल रहा था। इस दौरान यहां पहले से घात लगाए रेकी कर रहे राजगढ़ जिले के सांसी गैंग के दो बदमाश मौका पाकर लाखो के कीमती आभूषणों से भरा लाल कलर का ट्रॉली बैग ले उड़े। 

बाद में घटना का पता लगने पर सीसीटीवी फुटेज देखने पर ट्रॉली बैग ले जाते बदमाशी नजर आए तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और एडिशनल सीएससी टीआई सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी शातिर बदमाश पूरी रफ्तार से कार दौड़ा कर देहात थाने की सीमा से बाहर निकल चुके थे। जल्दबाजी में रफ्तार का यही कहर बदमाशो पर भारी पड़ गया। कटनी रोड पर घाट पिपरिया के आगे चील घाट के समीप बदमाशों की आल्टो कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

 जिससे एक युवक अंदरूनी चोट लगने से बेसुध हो गया। जिसे इलाज के लिए लाने को उसके तीन बदमाश साथियों को वापस दमोह लौटना पड़ा। जहा दुर्भाग्य ने उनको कहीं का नहीं छोड़ा। दमोह अस्पताल ले जाने पर बाहर से ही जहां इनको वापस लौटा दिया गया वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही इनकी असलियत उजागर होते देर नहीं लगी। 

जिला अस्पताल पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेश ठाकुर ने जागरूकता दिखाते हुए तत्काल ही कोतवाली टीआई आनंद राज को सूचना दी और उन्होंने अस्पताल पहुंचने में देर नहीं करते हुए दो बदमाशों को पकड़ कर उनके द्वारा अस्पताल गेट के पास की कैंटीन में छुपाए गए जेवरात से भरे बैग को बरामद करने में देर नहीं की।इस कार्रवाई की सूचना लगते ही एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी तथा सेठ परिवार के सदस्य कोतवाली पहुंच गए। जहां बैग को खोले जाने पर करीब 50 लाख के आभूषण सुरक्षित मिलने से सभी ने राहत की सांस ली।

 दमोह पुलिस के प्रधान आरक्षक की जागरूकता तथा सेठ परिवार की किस्मत से 50 लाख के गहनों का बैग जिले की सीमा के बाहर निकलने के पहले ही सुरक्षित वापस लौट आया। दूसरी और राजगढ़ जिले के बदमाशों का दुर्भाग्य उनको दमोह तक खींच लाया दुश्मन के एक साथी की जान चली गई और 50 लाख का बैग उन के कब्जे में आने के बाद भी हाथ से निकल गया और दो बदमाश पकड़े भी गए। 

बाद में दिन रात एसपी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी मीडिया को दी। इधर कार हादसे में मृत आरोपी का नाम यश सिसोदिया बताया गया है जबकि पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम सोनू तथा देवेंद्र बताये जा रहे हैं। अस्पताल से फरार हुए उनके तीसरे साथी का नाम रितिक बताया जा रहा है जिसकी जल्द पकड़े जाने की संभावना पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यक्त की गई है।

Post a Comment

0 Comments