Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सीतानगर परियोजना के कार्यो में गड़बड़ी उजागर.. बेबस सुनार 2 प्रोजेक्ट का जायजा लेने पहुचे कलेक्टर.. हटा में खाद वितरण व खरीदी केंद्र, लक्ष्मण कुटी में हाई स्कूल का लिया जायजा..

कलेक्टर ने दिए शोकॉज नोटिस देने के निर्देश

दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज अपने भ्रमण के दौरान पथरिया के सीता नगर में सुनार नदी पर बन रहे इंटेकवेल एप्रोज ब्रिज ओवरहेड टैंक ट्रीटमेंट प्लांट और जो पूरा पाइपलाइन का नेटवर्क डेम के जल भराव स्थल का जायजा लिया। इस दौरान निर्माण एजेंसी से होने वाले कार्यो के संबंध में जानकारी ली कार्य निर्धारित समय पर नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की और जल निगम के अधिकारियों को निर्माण एजेंसी को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।  कलेक्टर श्री कोचर ने इंटकवेल स्थल फिल्टर प्लांट निर्माण स्थल एवं जमीन के अंदर बिछने वाली पाईप लाईन स्थल का भी जायजा लिया। निर्माण कार्य समय पर नहीं होने में एजेंसी द्वारा बरती जा रही लापरवाही के लिये सख्त नाराजगी व्यक्त की और शोकॉज नोटिस जारी करने निर्देश दिये।

इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा बेबस.सुनार 2 प्रोजेक्ट है जल जीवन मिशन का इन प्रोजेक्ट के अंतर्गत इंटकबेल एप्रोज ब्रिज ओवरहेड टैंक और जो पूरा पाइपलाइन का नेटवर्क बिछना है उसकी साइट का निरीक्षण किया है। यहाँ पर काम असंतोषजनक है यहाँ की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को और जो कंपनी काम कर रही है उनको बड़े क्लियर और स्ट्रिक्ट दिशा.निर्देश दिए हैं की अब किस तरह से इसकी रेगुलरली मॉनीटरिंग होगी किस तरह से यह काम किया जाना है और लगातार एसडीएम और मेरे स्तर पर दोनों के स्तर पर इसकी रेगुलर मॉनीटरिंग की जाएगी।

उन्होंने कहा यहां जो कंपनी काम कर रही है उनके संबंध में उनके काम काज के संबंध में आज ही एमपी जल निगम पीएचई डिपार्टमेंट और आयुक्त सागर संभाग को पूरी एक रिपोर्ट भेजी जा रही है और कंपनी को शोकाज नोटिस वगैरह भी जारी किये जा रहे है। हमारा पूरा प्रयास रहेगा की इन कामों का जो भी समय निर्धारित है उस समय. सीमा में हम कार्य कंप्लीट कराने के लिए प्रतिबद्धता से काम करेंगे और लगातार इसकी मॉनीटरिंग की जायेगी।
कलेक्टर ने सुनार बेबस परियोजना के भ्रमण के दौरान अधिकारियों द्वारा निरीक्षण नहीं किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि रोस्टर जारी किया जाए और अधिकारी सतत निरीक्षण करें और उसकी रिपोर्ट उन्हें भी प्रस्तुत की जाये। इस दौरान लेब पर पहुंचकर लैब टेस्टिंग कब.कब और किस तरह से हुई है कि पंजीयों का अवलोकन किया गयाए जो की आधी अधूरी पाई गई।इस दौरान कलेक्टर श्री कोचर ने लेब का भी निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने लेब रिर्पोट देखी और रिर्पोट रजिस्टर पंजी का अवलोकन किया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी एवं निर्माण एजेंसी के अधिकारीगण मौजूद थे।

हटा में खाद वितरण व खरीदी केंद्र का जायजा लिया.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज अपने आकस्मिक भ्रमण के दौरान हटा पहुंचे। उन्होंने यहां पर खाद वितरण केंद्र का जायजा लिया किसानों से रूबरू हुए। यहां पर बनाये गये चार खाद वितरण काउंटरो में जाकर वितरण व्यवस्थाओं को देखा किस तरह से वितरण किया जा रहा है और किसानों से भी चर्चा की। उन्होंने किसानों से पूछा कि खाद वितरण में किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है यदि है तो बताएं किसानों ने संतोष जताते हुए कहा कि कूपन का वितरण किया जा रहा है हम सभी को कूपन मिल गया है और खाद भी मिल रही है।

इस दौरान दो किसानों ने कलेक्टर श्री कोचर के समक्ष अपनी पुरानी बही बताते हुए कहा कि इसमें खाद नहीं मिल रहा है। उन्होंने तत्काल ही उन किसानों को समझाइस देते हुए कहा कि लोकसेवा केंद्र में आवेदन कर दें वहां से आपको नई बही मिल जाएगी और तहसीलदार के हस्ताक्षर भी हो जाएंगे। मौके पर तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
इस दौरान कलेक्टर सोयाबीन खरीदी केंद्र पहुंचे और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुसार खरीदी सुनिश्चित की जाए खरीदी के लिए किसानों को किस तरह से अपने अनाज को तैयार करके लाना है सोयाबीन में मॉइश्चराइजर आदि के संबंध में प्रचार प्रसार करने के लिए भी कहा। उन्होंने सर्वेयर जो यहां पर खरीदी में संलग्न किए गए हैंए से चर्चा की माप यंत्रों आदि का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहां पर मौजूद किसानों ने भी अपनी बात रखी। 

कलेक्टर ने लक्ष्मण कुटी में हाई स्कूल का जायजा लिया.. दमोह।  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज अपने आकस्मिक भ्रमण के तहत जिले के ग्राम लक्ष्मणकुटी में हाई स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल में छात्राओं को मध्यान्ह भोजन परोसा जा रहा था। भावना कोरी से भोजन लेकर चखा ।  इस अवसर पर स्कूल के प्रत्येक कक्ष में पहुंचकर विद्यार्थियों से मिले और पढ़ाई के संबंध में चर्चा की और बाल दिवस की सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी। बाल दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री कोचर को छात्र अनिकेत पटैल के साथ विद्यार्थियों ने गुलाब का फूल भेंट कर स्वागत किया। 

इस अवसर पर कलेक्टर श्री कोचर ने एक छात्र विजय रैकवार को साईकिल का वितरण किया। प्राचार्य से स्कूल भवन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कोचर ने कहा आज बाल दिवस का दिन थाए लक्ष्मण कुटी स्कूल में विद्यार्थियों से चर्चा कीए शिक्षकों से चर्चा की और पूरे स्कूल परिसर का भ्रमण किया। वहां पर पढ़ाईए नेस और आगामी परीक्षाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश स्कूल प्रशिक्षण के एडमिनिस्ट्रेशन को दिए है।
कलेक्टर बने शिक्षक.. कलेक्टर श्री कोचर ने कक्षा 8 में  पहुंचकर छात्राओं से चर्चा की और उनसे प्रश्न किये। छात्राओं ने कहा किस तरह से पढ़ना है के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स दीजिएए उन्होंने छात्रों से कहा शॉर्टकट नहीं पूरी बुक से अध्ययन करेंए कक्षा में मौजूद एक छात्रा के पास गाइड मिलने पर यह बात कही। श्री कोचर ने छात्रा शिवानी कुर्मी की कॉपी चेक की होमवर्क देखा और उसकी राइटिंग भी बहुत सुंदर थी सराहना करते हुए इसी तरह अन्य बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने छात्रों से कहा कि आगे बढ़ने के लिए हिंदीए अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। कलेक्टर ने कहा हिंदीए अंग्रेजी सीखने के लिए अध्ययन करेंए स्कूल में मन लगाकर पढ़ाई करें। नियमित रूप से स्कूल पहुंचे किसी कोचिंग की जरूरत नहीं है । आप अध्ययन कर महारत हासिल कर सकते हैंए इस दौरान श्री कोचर ने छात्रों से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
मध्यान्ह भोजन का स्वाद लिया.. कलेक्टर श्री कोचर जब स्कूल पहुंचे तो मध्यान्ह भोजन चल रहा थाए उन्होंने एक छात्रा भावना कोरी से भोजन लेकर चखा। मध्यान्ह भोजन में कढ़ी और पुलाव परोसा गया। इस मौके पर मध्यान्ह भोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। शिक्षकों को भी दिये सुझाव.. कलेक्टर श्री कोचर ने शिक्षकों से कहा विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है। यह विद्यार्थी जब आप अच्छी शिक्षा देंगे तो आगे बढ़ेंगे। इनका भविष्य आप सभी पर निर्भरता करता है।

Post a Comment

0 Comments