Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

भोपाल बिलासपुर ट्रेन के गेट पर खड़े होकर यात्रा कर रहे बंडा सागर क़े दो युवको की गिरने से मौत.. उठाने पहुंचे चौकी प्रभारी व पायलट दूसरी ट्रेन की चपेट में आए..

भोपाल बिलासपुर ट्रेन के गेट पर खड़े होकर सफर कर रहे बंडा सागर क़े दो युवको की गिरने से मौत, उठाने पहुंचे चौकी प्रभारी दूसरी ट्रेन की चपेट में आए

दमोह। भोपाल बिलासपुर ट्रेन में गेट पर खड़े होकर सफर कर रहे बण्डा सागर निवासी दो युवकों की दमोह के करहिया भदौली रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रैन से गिर जाने के बाद मौत हो जाने का दुखद दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है। इधर घटना की जानकारी लगने पर मौके पर कार्रवाई करने पहुंचे बांदकपुर चौकी प्रभारी और हंड्रेड डायल पायलट दूसरी ट्रेन का धक्के लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए जबलपुर भेजा गया है। जिनकी हालत में अब सुधार बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम बंडा निवासी करीब दर्जन भर लोग मजदूरी करने के लिए रायपुर जाने हेतु मकरोनिया से भोपाल से बिलासपुर जा रही ट्रेन में सवार हुए थे। ट्रेन में भीड़ अधिक होने की वजह से यह लोग सीट नहीं मिलने पर गेट के पास बैठे तथा खड़े थे। रविवार शाम करीब 6 बजे दमोह के करहिया भदौली रेलवे स्टेशन के पास अचानक ट्रेन के गेट से अनियंत्रित होकर दो युवक चलती ट्रेन से नीचे गिरकर हादसे का शिकार हुए। इनके साथ के लोगों के द्वारा चेन पुलिंग करके ट्रेन को रुकवाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। नीरज पिता सुख सिंह लोधी 24 साल और अभिषेक पिता कन्हैया लोधी उम्र 20 साल निवासी बंडा सागर के शरीर के अंग भंग होने के साथ मौत हो चुकी थी। 
मौके पर पहुंचे बांदकपुर चौकी प्रभारी हादसे का शिकार
घटना के बाद बांदकपुर चौकी पुलिस तथा हंड्रेड डायल टीम मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई थी। इसी दौरान बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा और हंड्रेड डायल पायलट यावर खान दूसरे ट्रेक से निकल रही तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे राजेंद्र मिश्रा का बाया हाथ कटकर अलग हो गया।
सूचना मिलते ही मौके पर एडिशनल संदीप मिश्रा पहुंचे तथा दोनों घायल पुलिस कर्मियों को तत्काल जिला अस्पताल रवाना किया गया। इधर एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने जिला अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर की टीम को पहले से अलर्ट किया। दोनों घायलों के जिला अस्पताल पहुंचते ही प्राथमिक उपचार के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जबलपुर रेफर कर दिया गया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही तथा सभी लोग घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु भगवान से प्रार्थना करते नजर आए। 
 पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी का कहना था कि आवश्यकता पड़ने पर एयर एम्बुलेंस से घायल राजेंद्र मिश्रा को महानगर की बड़ी अस्पताल ले जाने की व्यवस्था भी की जा रही है। इधर ट्रेन हादसा में बंडा निवासी दोनों युवको के शव जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिए गए हैं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। सोमवार को पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिये जाएगे।

Post a Comment

0 Comments