Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह कटनी ट्रेक पर ट्रैन से गिरकर दो युवकों की मौत, कार्यवाही करने पहुंचे चौकी प्रभारी व 100 डायल पायलट भी ट्रेन की चपेट में आए.. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जबलपुर रेफर..

ट्रैन से गिरकर दो युवकों की मौत, कार्यवाही करने पहुंचे चौकी प्रभारी व 100 डायल पायलट ट्रेन की चपेट में आए

दमोह। बीना कटनी रेल खंड पर दमोह जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर करैया भदौली स्टेशन के पास रविवार शाम दो युवकों की ट्रेन से गिरकर मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आने के बाद रात करीब 8 बजे मौके पर पंचनामा कार्रवाई करने के लिए पहुंचे बांदकपुर चौकी प्रभारी तथा हंड्रेड डायल पायलट के भी ट्रेन की चपेट में आ जाने का घटनाक्रम सामने आया है।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत करैया भदौली के पास भोपाल बिलासपुर ट्रेन से रविवार शाम दो युवको के गिर जाने पर उनकी घटना स्थल पर ही दुखद मौत हो गई थी। जिसकी सूचना मुखबिर से मिलने पर कुछ देर बाद बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा पुलिस टीम के साथ जहां मौके पर पहुंच गए थे। वहीं 100 डायल टीम भी मौके पर मौजूद थी।
 रेलवे ट्रैक से दोनों मृतकों के शव को बरामद कर जिला अस्पताल भिजवाने की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही थी। इस दौरान अचानक ट्रैक पर एक अन्य गाड़ी के आ जाने से बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा तथा हंड्रेड डायल पायलट यावर खान चपेट में आ गए।
जिसकी सूचना जिला मुख्यालय पहुंचते ही हड़कंप के हालात निर्मित हो गए। एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने तत्काल घटना स्थल पर रवाना हुए वहीं एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी तत्काल जिला अस्पताल पहुंच गए। तत्काल ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से चौकी प्रभारी वह हंड्रेड डायल पायलट को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पहले से मौजूद डॉक्टरों की टीम द्वारा दोनों को प्राथमिक उपचार करते हुए जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा का बाया हाथ का एक हिस्सा कट गया है। जिस वजह से उनको सबसे पहले जबलपुर रेफर किया गया इसके बाद दूसरी एम्बुलेंस
 से 100 डायल पायलट यासर खान जबलपुर रेफर किए गए। दोनों घायल पुलिस कर्मियों की एम्बुलेंस को समय रहते जबलपुर पहुंच सकने के लिए पुलिस के फॉलो वाहन को भी आगे रवाना किया गया है वही रास्ते में पढ़ने वाले थाना पुलिसों को भी सड़क के व्यवधान दूर रखने हेतु सूचित किया गया है।  
इस दर्दनाक घटनाक्रम के चलते जिला अस्पताल परिसर में पुलिस अधिकारी थाना प्रभारी पुलिस कर्मियों के बीच जहा चिंता का माहौल बना रहा वही सैकड़ो की संख्या में मौजूद लोगों की भीड़ घायल पुलिस कर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए नजर आए

Post a Comment

0 Comments