तेज रफ्तार ट्रक सागर दमोह मार्ग पर पलटा..
दमोह।
बीती रात एक बजे तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह सागर मार्ग पर
स्थित बम्हौरी ग्राम के पास एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए बीच
सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया इस हादसे में ट्रक चालक सुरक्षित है बस
मामूली चोटें आई हैं वहीं घटना की जानकारी लगते हैं पुलिस मौके पर पहुंची
और जांच शुरू की घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी
15.जी 3918 जो जबलपुर से सागर जिले के बंडा जा रहा लेकिन रास्ते में हादसे
कि शिकार हो गया..
घटना
के संबंध में मिली जानकारी अनुसार ट्रक चालक संदीप पटेल निवासी बड़ा जिला
सागर जो कि जबलपुर से खाली बारदाना लेकर सागर जा रहा था लेकिन तेन्दूखेड़ा
मुख्यालय से 3 किमी दूर बम्हौरी के पास मुख्य सड़क पर चालक को नींद का
झोंका लगने से ट्रक अनियंत्रित होते हुए सड़क के बीचोंबीच बनी डिवाइडर से
टकराते हुए बीच सड़क पर पलट गया इस हादसे की जानकारी राहगीरों द्वारा डायल
100 को दी गई जहां मौके पर पहुंचे आरक्षक भूपेंद्र ठाकुर और पायलट चरण सींग
ठाकुर ने ट्रक की कैबिन में फंसे चालक को आधा घंटे की मशक्कत करके ट्रक से
बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां
इलाज के बाद चालक को मामूली चोटें आने पर छुट्टी दे दी गई वहीं बीच सड़क पर
ट्रक पलटने से दमोह सागर तरफ से आने वाले बड़े वाहन एवं बाइक सवारों को
परेशानियों का सामना करना पड़ा वही ट्रक की चपेट में आई लोहे की ग्रिलर
टूटकर छतिग्रस्त हो गई है साथ ही ट्रक भी सामने से छतिग्रास्त हो गया है
हादसे में बार दाना पूरी सड़क पर बिखर गया वहीं सुबह छह बजे जेसीबी मशीन की
मदद से ट्रक को उठवाया गया..
गांव के लोगों का कहना है यह हादसा देर-रात हुआ है अगर सुबह चार बजे से
लेकर 7 बजे के बीच हादसा होता तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी क्योंकि जिस
स्थान पर यह हादसा हुआ है वह ग्राम के बीच है और मुख्य मार्ग है जहां बड़ी
संख्या में छोटे बड़े वाहन निकलते रहते हैं और अभी खेतों मे धानों की कटाई
चल रही है जहां किसान और मजदूर पैदल खेत जाते हैं साथ ही नवरात्र पर्व भी
चल रहा है जहां छोटे छोटे बच्चों सहित महिला पुरुष और बड़े लोग जल चढ़ाने
सहित घूमने निकलते हैं अगर यह ट्रक दिन में पलटा तो इस हादसे में कई लोग
ट्रक की चपेट में आ सकते थे लेकिन हादसा देर-रात हुआ है जब मार्ग पर बड़े
ही वाहनों की आवाजाही होती है तेन्दूखेड़ा पुलिस द्वारा मामले की जांच की
जा रही है.. विशाल रजक की खबर
0 Comments