दूध का टैंकर अनियंत्रित हो ट्रक से टकराकर ढाबे में घुसा
दमोह जबलपुर एनएचएआई 34 के जहलरी तिराहे पर बुधवार को जबलपुर से टीकमगढ़ जा रहा दूध का टैंकर अचानक आनियंत्रित होकर एक ट्रक को टक्कर मारते हुए ढाबे में घुस गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग बड़ी जनहानि की आशंका में दौड़ कर ढाबे पर पहुचे तथा टैंकर की चपेट में आ गए ढाबे वाले को को बाहर निकेलकर अस्पताल पहुंचाया गया।
इस एक्सीडेंट के संदर्भ में बताया जा रहा है कि दूध के टैंकर का टायर पंचर होने के बाद वह अनियंत्रित हो गया तथा इसके बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। इस दौरान ढाबे में भीड़भाड़ नहीं होने की वजह से बड़ी जन हानी भी टल गई। बताया जा रहा है कि टैंकर आईसर ट्रक से टकराते हुए सीधे ढाबे जा घुसा। इस भीषण हादसे में जहां ढाबा संचालक राहुल यादव के छोटे भाई घायल हुए हैं। जिन्हें एनएचएआई पेट्रोलियम टीम के द्वारा जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
हादसे में दूध के टैंकर से टक्कर में आईसर ट्रक क्षतिग्रस्त हुआ है वही दूध टैंकर एवं आईसर ट्रक के चालक क्लीनर बाल बाल बच गए। वही दूध का टैंकर मोड की साइड से घुसा जिससे ढाबे को भी अत्यधिक छति नहीं हुई है। यहां पर उल्लेखनीय की 5 अक्टूबर को सिग्रामपुर में मप्र कैबिनेट की बैठक होने जा रही है जिसमें मुख्यमंत्री सहित प्रदेश सरकार के सभी मंत्री और बड़े अधिकारी शामिल हो रहे हैं। वहीं बैठक की तैयारी को लेकर जिला तथा संभाग स्तर के अधिकारी प्रतिदिन यहां आ रहे हैं। जबेरा तरफ से हैवी वाहनों की आवाजाही भी रोक दी गई है। इसके बावजूद इस तरह के हादसे चिंता का विषय कहै जा सकती है।
एनएचएआई पेट्रोलियम टीम के आरपीओ आनंद अहिरवार रोहित सिंह तारा राजपूत ने बताया एनएचएआई 34 के जलहरी तिराहे पर जबलपुर से टीकमगढ़ जा रहा दूध का टैंकर क्रमांक एमपी 04 पी 8670 का टायर पंचर होने से अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े आईसर ट्रक क्रमांक एमएच 40सीटी 9764 सेट टकराते हुए यादव ढाबा में घुस गया था। सिग्रामपुर से निवेश जैन की खबर
0 Comments