Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सिग्रामपुर में विभिन्न तैयारियों पर पानी की तरह खर्च.. ! लेकिन लोकल मीडिया को दो पांच हजार के विज्ञापन में निपटा दिया.. प्रभारी मंत्री सहित राज्य मंत्रीगण एवं सांसद ने लिया क्षेत्र का जायजा

तैयारियों पर पानी की तरह खर्च लेकिन लोकल मीडिया को दो पांच हजार के विज्ञापन में निपटा दिया..

दमोह जिले के सिग्रामपुर में प्रदेश के इतिहास में प्रथम बार मध्य प्रदेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। वीरांगना रानी दुर्गावती को समर्पित इस बैठक मैं मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश मंत्रिमंडल के सभी सदस्य और आला अधिकारी सहभागिता दर्ज करेंगे। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी यहां पर आयोजित किया जा रहे हैं जिससे जंगल में मंगल जैसी स्थिति बनती हुई नजर आ रही है। 

अंदाजा लगाया जा सकता है कि आयोजन को सफल बनाने की तैयारी में जिला संभाग प्रदेश लेवल के अधिकारी जहां हफ्ते भर से जुटे हुए हैं वही भव्य पंडाल सहित अन्य तैयारी पर पानी की तरह सरकारी धन बहाया जा रहा है। वही इस आयोजन को लेकर एक पखवाड़े से लगातार कवरेज कर रहे लोकल मीडिया कर्मियों को विज्ञापन देने के नाम पर जमकर कंजूसी बरती गई है। स्थानीय सांसद से लेकर जिले के दोनों मंत्रियों तथा दो अन्य विधायकों ने एवं मंत्री का दर्जा प्राप्त नेताजी की तरफ से मीडिया के लिए फूटी कोड़ी का भी विज्ञापन देना जरूरी नही समझा गया।

 वही जिला भाजपा के द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री आगमन की तरह दो-तीन तथा 5000 रुपये के विज्ञापन जारी करके स्थानीय पत्रकारों को उनके स्तर का एहसास कराते हुए विज्ञापन की खाना पूर्ति करने की कोशिश की गई है। जबकि उसके पीछे क्या कुछ संकलन किया जाएगा वह अलग विषय है।  इधर देश प्रदेश लेवल के अखबारों में हमेशा की तरह फुल पेज विज्ञापनों से भरे होने की संभावना बनी हुई है। जबकि स्थानीय मीडिया से भरपूर कवरेज की अपेक्षा जिले के दोनों मंत्री सांसद विधायक एवं मंत्री का दर्जा प्राप्त नेताजी सहित अन्य जनप्रतिनिधि छोटी-छोटी खबरें भेज कर करते रहते हैं। कुल मिला कर फिलहाल हम मीडिया धर्म का पालन करते हुए मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक पूर्व तैयारी को लेकर जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट का ज्यो का त्यों प्रकाशन करके अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करने की कोशिश कर रहे हैं..

सिग्रामपुर में कैबिनेट बैठक के पूर्व प्रभारी मंत्री सहित राज्यमंत्रीगण एवं सांसद ने लिया जायजा..
दमोह। जिले की तहसील जबेरा के ग्राम सिंग्रामपुर में आज 05 अक्टूबर 2024 को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी उद्देश्य से प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामनिवास रावत ने संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी पशुपालन डेयरी विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटैल और सांसद राहुल सिंह के साथ विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी वनमंडल अधिकारी एमएस उईके सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामनिवास रावत ने कहा सिंग्रामपुर एक ऐतिहासिक स्थल हैं जिन्होंने देश को बचाने के लिए युद्ध लड़ेए ऐसे ऐतिहासिक योद्धा जो कभी इतिहास में उभर कर नहीं आ पाये जिन्होंने संस्कृति और देश की रक्षा की बलिदान दिए। ऐसी वीरांगना रानी दुर्गावती जी को पूरा देश जानता हैं ऐसे स्थल पर यह कार्यक्रम रखा गया हैं । यह हम सबके लिए गौरान्वित करने वाला पल हैं। कल का दिन बहुत खास हैंए यह हमेशा याद किया जायेगा। मंत्री श्री रावत ने कहा जो व्यक्ति अपने इतिहास को याद रखते हुए कार्य करेगा वह हमेशा आगे बढ़ेगा। प्रभारी मंत्री श्री रावत ने आमजन से आग्रह करते हुए कहा कल रानी दुर्गावती की जन्म जयंती के शुभअवसर पर ऐतिहासिक दिन के साक्षी अवश्य बनें।
प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने कहा 05 अक्टूबर का दिन बहुत खास हैं एक ग्राम पंचायत में मध्यप्रदेश की कैबिनेट बैठक और एक विशाल आमसभा का आयोजन होने जा रहा हैं। प्रसिद्ध गायिका मैथली ठाकुर यहां आ रही हैं। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा सभी आमजन से आग्रह हैं कल सिंग्रामपुर पहुँच कर सभा को सफल बनाये और यहां का एक इतिहास बनने वाला हैं उसके साक्षी बनें।
प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कैबिनेट बैठक लाड़ली बहना सहित अन्य प्रमुख कार्यक्रम होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा भजन गायिका मैथली ठाकुर भी यहां आ रही हैं। कल का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा हैं। राज्यमंत्री श्री लोधी ने आमजन से आग्रह करते हुए कहा आमसभा में जरूर पधारे। कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री जी जो घोषणाए करने वाले हैं उनसे दमोह जिले के विकास निश्चित तौर पर होगा।
सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी ने कहा सिंग्रामपुर में नारी शक्ति को सशक्त बनाने के लिए साथ ही ऐतिहासिक दिन बनाने और पुराने इतिहास को दोहराने के लिए प्रदेश सरकार नवाचार कर रही हैंए ग्राम पंचायत स्तर पर पहली बार कैबिनेट होने जा रही हैं। सिंग्रामपुर का नाम इतिहास के पन्नों से जोड़ा जायेगा। वीरागंना रानी दुर्गावती जी जन्मजयंती पर मुख्यमंत्री जी बहुत सारी घोषणाए करेंगे। उन्होंने आमजन से आग्रह करते हुए अधिक से अधिक संख्या में यहां पहुँचिए इन क्षण के साक्षी बनिए इतिहास के पन्ने में अपना दर्ज करवाये।

Post a Comment

0 Comments