Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

नवरात्र पर गरबा महोत्सव की धूम.. तहसील ग्राउंड में कलेक्टर एसपी ने किया उत्साह वर्धन.. असाटी समाज महिला समिति, लीनेस मैत्री क्लब, माँ कीर्ति परिसर के साथ हटा में भी भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन..

तहसील ग्राउंड में कलेक्टर एसपी ने किया उत्साह वर्धन
दमोह।  जिस समय हम आराधना करते हैं उत्सव मनाते हैं हम बावरे नहीं अनुशासित होते हैं और यह सब यहां देखने को मिल रहा है जिसको देखकर मन में काफी प्रसन्नता हो रही है। कार्यक्रम में रंग संस्कृति और अनेकता में एकता देखने मिल रही है यहां आकर मन प्रफुल्लित हो रहा है इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभागी पारंपरिक वेशभूषा में आकर्षित करने वाली रंगों के परिधान में एक साथ दिखाई दे रहे है।

यह बात कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बतौर मुख्य अतिथि तहसील ग्राउंड परिसर में आयोजित गरबा उत्सव कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी खासतौर पर मौजूद थे। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जीवन में सिर्फ अध्ययन करने में लगे रहे इस प्रकार के आयोजन में पहली बार आने का मौका मिला और देख रहा हूं दमोह में कला और प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और आयोजक को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा आयोजन में जिस प्रकार का अनुशासन दिखाई दे रहा है वह प्रशंसनीय है।  गरबा उत्सव जिला और समाज को जोड़ने का कार्य कर रहा है आने वाले समय में यह एक भव्य उत्सव के रूप में सबके सामने होगा। एक साथ इतने ज्यादा मात्रा में प्रतिभागी विशाल परिसर और अनुशासन एक साथ दिखलाई दे रहा है आयोजक और प्रतिभागी दोनों बधाई के पात्र हैं। इसी क्रम में कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नरेंद्र बजाज अनु विभागीय दंडाधिकारी आरएलबागरी उपजेल अधीक्षक सीएल प्रजापति तहसीलदार मोहित कुमार जैन ने भी संबोधित करते हुए आयोजन की सराहना की।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर का स्वागत नव शक्ति गरबा उत्सव समिति के अध्यक्ष श्रीमती मंजू राजपूत एवं अमर सिंह राजपूत तथा पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी का स्वागत डॉ हंसा वैष्णव प्रभात सिंह राजपूत ने किया। स्वागत वंदन अभिनंदन नव शक्ति गरबा उत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित दमोह जिले की गरबा उत्सव के आयोजन के संबंध में डॉ एल एन वैष्णव ने अतिथियों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह उत्सव समाज को जोड़ने पर्व को आस्था धर्म और संस्कृति के अनुसार मनाने के लिए संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है जो लगातार नित्य नई ऊंचाइयां छूने में लगा हुआ।
मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत प्रदीप सिंह राजपूत एडवोकेट पंकज खरे पूजा खरे आभा राजपूत संगीता राजपूत मोंटी रैकवार कुणाल दास वैष्णव वतन विश्वकर्मा एवं आयोजन समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने पुष्प  देकर किया। मंच का संचालन इंजीनियर अमर सिंह राजपूत एवं डॉएलएन वैष्णव ने किया।

असाटी समाज महिला समिति द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन..  दमोह। असाटी महिला समिति के द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन आशीर्वाद गार्डन में श्री गणेश पूजन से किया गया. अतिथियों के द्वारा  मां जगदंबे की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.  असाटी समाज समिति की पदाधिकारी के द्वारा माता भगवती का आवाहन पुष्प वर्षा के साथ आरती का शुभारंभ किया गया. वहीं छोटी बेटियों ने मां जगदंबा की प्रार्थना की सुंदर नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति दी. इस गरबा महोत्सव में महिला समिति ने लगभग 11 नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अलग-अलग सुंदर भगवती के गानों पर सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां समाज की बहनों बेटियों के द्वारा दी गई..

इस पूरे कार्यक्रम में लगभग 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें महिलाओं की संख्या 68, नवयुवतियों की संख्या 34 व छोटी बच्चियों की संख्या 15 रही. सभी ने बढ़-चढ़कर प्रदर्शन किया. कहीं कोई किसी से कम नहीं.सभी में मां का सुंदर स्वरूप झलक रहा था. सभी प्रतिभागियों ने अपना 100 प्रतिशत देकर मां जगदंबे की गरबा के माध्यम से स्तुतिकर सभी का मन मोह लिया. सभी असाटी समाज बंधुओ ने सभी प्रतिभागियों की जी भर के प्रशंसा की. मां जगदंबे की प्रार्थना की..

मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय असाटी समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र असाटी (बड़ामलहरा) कार्यक्रम की अध्यक्षता करती हुई महासभा के अध्यक्ष श्रीमती शशि असाटी, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष बल्देवगढ़ अंकुर असाटी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रिंस असाटी, महासभा की तीनों समिति के महामंत्री विशाल असाटी, श्रीमती नीतू असाटी, रामकुमार के साथ-साथ दमोह क्षेत्र के महासभा के सदस्य राजेंद्र असाटी, केदार असाटी व श्रीमती रीता, श्रीमती मुन्नी जेपी असाटी, श्रीमती शोभा असाटी, सभी आमंत्रित, सम्माननीय अतिथि गण मंचासीन रहे. फुटेरा महिला समिति की भी गरिमामय उपस्थिति रही. इसके साथ-साथ वैश्य समाज की महिला नगर इकाई के व जिला नगर इकाई अग्रवाल समाज, महासभा के समस्त पदाधिकारी, बहनों असाटी समाज बंधुओ की अधिक संख्या में मातृ शक्तियों की उपस्थिति रही..

असाटी महिला समिति के समक्ष कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए स्पॉन्सर के रूप में श्रीमती आरती धर्मेंद्र असाटी (फास्ट फैशन शोरूम), श्रीमती तारा भगवान दास असाटी (धरमपुरा वाले), श्रीमती शारदा श्रीमती सुनीता उमेश असाटी (शारदा परिवार),श्रीमती मीना राजू असाटी (राजेश किराना स्टोर्स), श्रीमती लता मुरारी असाटी (लुहारी परिवार ), श्रीमती रमा रविशंकर (आयुष्मान गारमेंट्स), श्रीमती बसंती वेद प्रकाश असाटी (अप्सरा परिवार) समाज में आगे जाकर भरपूर सहयोग दिया. इसके अलावा असाटी समाज के कुछ परिवारों के द्वारा गुप्त सहयोग राशि भी गरबा महोत्सव में सहयोग स्वरूप प्रदान की गई. वहीं महिला समिति ने सभी अतिथियों व स्पॉन्सर को पुष्प गुच्छ तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया. इसके साथ-साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व कार्यक्रम के प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान किए गए..
सभी ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की व कार्यक्रम का हिस्सा बने सबसे बड़ी बात इस कार्यक्रम का हिस्सा समाज का प्रत्येक व्यक्ति बना. बड़े से छोटा समितियां तो अपना दायित्व निभा ही रही थी. जिसमें असाटी समाज समिति के अध्यक्ष आलोक व समिति पदाधिकारी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष विनय व समिति पदाधिकारी ने तन- मन से पूर्ण समर्पण के साथ असाटी महिला समिति को भरपूर सहयोग प्रदान किया. महिला समिति दोनों समितियों का व समस्त समाज बंधुओ का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करती है. इस सफल कार्यक्रम का संपूर्ण श्रेय समाज के प्रत्येक असाटी बंधु को जाता है. जलपान व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का सफल समापन किया गया। 

माँ कीर्ति परिसर में गरबा उत्सव का आयोजन..  दमोह। नवरात्रि के पावन पर्व में जगह-जगह देवी पंडाल सजे हुए हैं और शहर में चारो चोर गरबा की धूम मची हुई हैं। इसी के चलते शहर की किल्लाई नाका स्थित माँ कीर्ति परिसर में गरबा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है

जिसमें 160 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक किया जाएगा। गरबा में प्रतिदिन मां जगत जननी जगदंबा के गरबा नृत्य के साथ थीम्स गरबा भी आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन गरबा वारियर्स टीम और वाइट पेटल्स इवेंट्स द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 

जिसमें सभी पुरुष, महिलाएं, और बच्चे आकर्षक वेशभूषा में तैयार होकर गरबा नृत्य पर झूम रहे हैं। आयोजक टीम में संचित अग्रवाल, अंकित बसेडिया, भरत भट्ट, पंकज चतुर्वेदी, अपूर्व हजारी और सचिन नामदेव द्वारा उपस्थित की अपील की है।

लीनेस मैत्री क्लब के तत्वाधान में गरबा नाइट का आयोजन.. दमोह। लीनेस मैत्री क्लब दमोह के द्वारा एक निजी होटल में गरबा नाईट का आयोजन मंगलवार की रात्रि को किया गया जो कि देर रात तक चलता रहा। गरबा नाइट का आयोजन पूजा जुनेजा, दीप्ति श्रीवास्तव, अमरजीत छाबड़ा, ज्योति चिले, अमरजीत राजपाल रही। नवरात्रि महोत्सव के इस खास मौके पर क्लब के सभी सदस्यों ने उत्साह से हिस्सा लिया।

क्लब अध्यक्ष रोजी बग्गा ने बताया कि गरबा आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना है, ऐसे आयोजनों से हमारी परंपराओं और संस्कृति को जीवंत बनाए रखने में मदद मिलती है प्रेम और भक्ति के रंग से सरोबार होकर देवी मां के प्रति श्रृद्धा प्रगट करते हुए सभी महिलाओं ने भक्ति भाव का आनंद लिया। रंग-बिरंगी पारंपरिक वेशभूषा में सजे सदस्यों ने शानदार गरबा की प्रस्तुतियां दीं और पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। क्लब की महिलाएं गरबा की धुनों पर थिरकती हुई आनंद लेते हुए नजर आई। इस अवसर पर क्लब कोषाध्यक्ष ज्योति सचदेव ने सबका स्वागत किया और क्लब सचिव रजनी ने सबका आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों की मौजूदगी रही।

हटा में दूसरे दिन भी गरबा महोत्सव की धूम, बिखरे परंपरा के रंग, प्रतिभागी सम्मानित.. हटा नगर के नव दुर्गा पंडालों में धार्मिक अनुष्ठान, भजन संध्या, देवी जस एवं आकर्षक झांकिया एवं गरबा नृत्य सहित अनेक कार्यक्रमो की धूम देखने मिल रही है। इसी क्रम में नगर के बड़ा बाजार की नव दुर्गा महारानी के दरबार मे पिछले वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी दो दिवसीय गरबा महोत्सव की धूम देखने मिल रही है। दूसरे दिन के गरबा महोत्सव में समिति अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ विजय सिंह राजपूत की अध्यक्षता में विधायक उमा देवी खटीक, नगर मंडल अध्यक्ष मनीष पलया, पाटन एसडीएम नागेंद्र सिंह, हटा उपजेल अधीक्षक नागेंद्र सिंह चौधरी, हटा टीआई मनीष कुमार, साहित्यकार जय कृष्ण पलया आदि की उपस्थिति में माँ गरबा एवं माई जगत जननी और कन्या पूजन कर गरबा महोत्सव का शुभारंभ किया गया।
जिसमें बालिकाओं एवं महिलाओं के तीन समूहों ने गरबा रास, घूमर गरबा एवं डांडिया आदि सहित अनेक विधाओं में गरबा नृत्य कर माई की आराधना करते हुये पारंपरिक अंदाज में एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी। समिति ने बताया कि हमारा प्रयास माई की आराधना 9 दिन तक विधि विधान के साथ करना है, इसके साथ ही परम्पराओ को जीवित रखकर प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। इस महोत्सव में 145 बालिकाओं एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया है। जिसने समिति द्वारा दूसरे दिन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस महोत्सव को लेकर 20 दिन से तैयारी में जुटी महिलाओं बालिकाओं को हैरत में डालकर समिति द्वारा एक गोपनीय निर्णायक समिति का गठन भी किया गया था, जिन्हें बेच नम्बर के आधार पर पुरुस्कृत करने चिन्हित किया गया।
जिसमे महिला वर्ग से बेस्ट गरबा क्वीन प्रथम हेमा यशराज साहू, द्वतीय आशी गुप्ता, तृतीय गायत्री विश्वकर्मा, मनीषा मिश्रा , सीनियर बालिका वर्ग से सपना रैकवार, ओमी गोस्वामी, मेघा ठाकुर, अवनी सोनी, जूनियर वर्ग से संस्कृति नामदेव, माही शुक्ला, संस्कृति सोनी, आद्या नेमा आदि को पुरुस्कृत किया गया। गरबा महोत्सव में मेंटोर कल्याणी ताम्रकार, गरिमा चौरसिया, काजल राजपूत, पायल सेलट आदि की भूमिका अहम रही। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक संदीप सोनी, प्रवीण चौरसिया ने किया।

Post a Comment

0 Comments