ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी महिला की मौत, दो गंभीर
दमोह
इमलाई बाईपास पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज
रफ्तार ट्रक बाइक सवार लोगों को टक्कर मारते हुए चपेट में लेकर भाग गया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाकद मौत हो गई। वहीं दो घायलों को जिला अस्पताल
में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की वजह तेज रफ्तार अंधा मोड़ ब्लैक स्पॉट और बाइक पर तीन लोगों का सवार होना माना जा रहा है।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम इमलाई बाई पास पर स्थित छरौलिया पेट्रोल पंप
के समीप मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक क्रमांक एमपी 20 केएम 8419 को
सीधे टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार महिला अनसूईया पटेल की सर में गंभीर
चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक को चला रहे उनके पुत्र प्रेम
नारायण पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक पर पीछे बैठी उनकी बड़ी मां भी
घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल ने घायलों को जिला
अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।
इमलाई
निवासी घायल प्रेम नारायण पटेल ने बताया कि वह अपनी मां तथा बड़ी मां के
साथ गमीी मेंं सीता नगर गए थे जहां से बाइक से वापस घर लौटते समय एक तेज रफ्तार ट्रक
ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार कर यह हालत कर दी है। फिलहाल देहात थाना पुलिस
टक्कर मारने वाली ट्रक की तलाश में जुटी हुई है वही बुधवार को पोस्टमार्टम
उपरांत मृतक महिला का सब परिजनों को सौपा जाएगा।
हादसे की खबर लगने पर देहात थाना पुलिस के अलावा तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे तथा मृतक महिला के शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया। वही पेट्रोल पंप के संचालक को सड़क किनारे रखी सामग्री को हटाने के निर्देश भी दिए गए। उल्लेखनीय की इस अंधे मोड़ पर जिस रफ्तार से यह हादसा हुआ है उसमें टक्कर मारने वाले ट्रक के द्वारा बाइक सवार लोगों को पीछे से टक्कर मार कर भाग जाने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ट्रक में आलू के बोरे भरे हुए थे तथा वह सागर तरफ गया है।
हादसे की खबर लगने पर देहात थाना पुलिस के अलावा तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे तथा मृतक महिला के शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया। वही पेट्रोल पंप के संचालक को सड़क किनारे रखी सामग्री को हटाने के निर्देश भी दिए गए। उल्लेखनीय की इस अंधे मोड़ पर जिस रफ्तार से यह हादसा हुआ है उसमें टक्कर मारने वाले ट्रक के द्वारा बाइक सवार लोगों को पीछे से टक्कर मार कर भाग जाने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ट्रक में आलू के बोरे भरे हुए थे तथा वह सागर तरफ गया है।
कुल मिलाकर जिले में लगातार जारी
दुर्घटनाओं के बीच इस हादसे की वजह अंधा मोड़ ट्रक की तेज रफ्तार तथा बाइक
पर तीन लोगों का सवार होना बना है। कहा जा सकता है कि यदि बाइक पर तीन की
वजह दो लोग सवार होते तो शायद अंधे मोड़ पर ट्रक द्वारा टक्कर मार जाने के
बावजूद बाइक के नियंत्रित रहने पर शायद महिला की जान बच जाती।
0 Comments