Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह-जबलपुर रोड पर जरा बच के.. जबेरा बिदारी घाटी मोड पर ट्रक कार भिड़ंत.. टक्कर मारकर भागे ट्रक को एनएचएआई पेट्रोलिंग टीम ने कटंगी बाईपास के पास पकड़ा..

ट्रक फोर व्हीलर की टक्कर, बाल बाल बचे कार सवार

दमोह जबलपुर एनएचएआई 34  जबेरा बिदारी घाटी को अंधी मोड पर ट्रक और फोर व्हीलर की भिड़ंत हो गई राहत की बात खतरनाक हादसे मैं किसी के हताहत होने की खबर नहीं है बताया जाता है जबेरा विदारी घाटी की मोड पर ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 5500 जबलपुर को ओर जा रहा था वही उसके पीछे लगी फोर व्हीलर एमपी 34 सीए 1727 की टक्कर हो गई हादसे में जहां कर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन गनीमत रही कार में सवार करीब चार लोग बाल बाल बच गए..
हादसे के दौरान पेट्रोलिंग कर रही एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को अपनी गाड़ी से जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया गया लेकिन कार में सवार लोगों को खतनाक हादसे में कोई चोटें नहीं आने की बजह वह बिना उपचार और पुलिस को सूचना दिए बिना अपने घर दमोह चले गए जिससे कार सवार घायलों की जानकारी नहीं लग पाई है वहीं कार को टक्कर मारकर फरार हुए ट्रक को एनएचएआई पेट्रोलियम टीम की मदद से कटंगी बाईपास बोरिया गांव के पास पकड़ लिया गया..
जिसकी सूचना जबेरा थाना को देते हुए ट्रक कटंगी थाना में रखवा दिया है एनएचएआई  पेट्रोलिंग टीम के आनंद अहीरवाल ताराचंद राजपूत ने बताया जबेरा विदारी घाटी की मोड पर ट्रक और फोर व्हीलर की टक्कर हो गई थी हादसे में कार में सवार करीब चार लोग बाल बाल बच गए है जिन्हें एनएचएई पेट्रोलिंग वाहन से जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा छोड़ा गया था वहीं वही फोर व्हीलर को टक्कर मारकर फरार हुए ट्रक को कटंगी बाईपास बोरिया गांव के पास एन एच ए आई टीम के द्वारा पकड़कर जबेरा थाना को सूचित करते हुए कटंगी थाना में रखवा दिया है कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है।
हाइवे की खस्ताहाल सड़क पर हादसों की भरमार.. सागर से दमोह होते हुए जबलपुर जाने बाली स्टेट हाईवे सड़क की जर्जर हालत सड़क हादसों को बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। खासबात यह है कि मार्गों की बदलहाल स्थिति से प्रशासनिक अमला सहित जनप्रतिनिधि पूरी तरह से बेखबर हैं जिससे सड़क का सुधार कार्य तो हो रहा है लेकिन कोई खास नहीं हो पा रहा है।
वही स्थानीय लोगों का कहना सड़क खस्ताहाल होने की वजह से भारी भरकम गड्ढों में अक्सर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।और अब इन्ही कारणो के चलते जबलपुर से दमोह होते हुए सागर तरफ जाने वाले वाहन एवं सागर दमोह तरफ से जबलपुर तरफ जाने वाले वाहन  चालक अब अन्य मार्गो का इस्तेमाल कर रहे है। वही अब यह सड़क को फोरलाईन बनाने की घोषणा हो गई है लेकिन अब इसका निर्माण कार्य कब शुरू होगा यह कहा जाना मुश्किल है..
 

Post a Comment

0 Comments