Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सिंग्रामपुर में मप्र कैबिनेट की बैठक आज, मुख्यमंत्री मंत्रीगण होगे शामिल, सिंग्रामपुर में रूट डायवर्सन.. कल्याणपुरा में मंत्री सांसद ने सवा सात करोड़ की सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया..

कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री मंत्रीगण होगे शामिल

दमोह। प्रदेश के मुख्यमंत्री डाँ मोहन यादव आज 05 अक्टूबर 24 को दोपहर 12 बजे हैलीकाप्टर से सिंग्रामपुर आयेगें । आप कैबिनेट बैठक सहित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आप शाम 05 30 बजे हेलीपेड सिंग्रामपुर से भोपाल के लिए रवाना होगें।
मंत्री सांसद ने कल्याणपुरा में सवा सात करोड़ की सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया.. दमोह। प्रदेश के पशुपालन डेयरी विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटैल ने जलसंसाधन विभाग की सीतानगर परियोजना अंतर्गत पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन कॉलोनी कल्याणपुरा में सवा सात करोड़ की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सांसद राहुल सिंह विशेष रूप से मौजूद थे।

राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा आज यहां लगभग साढ़े सात करोड़ की लागत से सीसी रोड का काम प्रारंभ हुआ। जिस तरीके से यह व्यवस्थित सड़क है बिजली है पानी है स्कूल है धर्मशाला है सामुदायिक भवन है सारी सुविधा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने 03 तारीख को जबेरा में बहुत बड़ी घोषणा की थी और वह घोषणा बस नहीं थी उसके सारे पेपर आज दिल्ली पहुंच गए और दिल्ली में भी मुख्यमंत्री जी सिंचाई मंत्री से मिलकर ब्यारमा नदी पर डैम बनाने की बात हो रही है। यह योजना चौदह हजार करोड़ की योजना जो लगभग चार लाख हेक्टेयर को पानी मिलेगा अब हमारे पास कुल जिले की अब हम खेती की जमीन की गणना करें जो की तीन लाख सत्रह हजार हेक्टेयर जमीन खेती की जमीन है हमारे पास। लगभग साढ़े तीन से पौने चार लाख एकड़ हेक्टेयर जमीन वन विभाग की है तो अगर हम देखते हैं की सवा तीन लाख हेक्टेयर की जो हमारी जमीन है लगभग अस्सी हजार हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी अभी भी हमारे पास सवा दो लाख हेक्टेयर से ढाई लाख हेक्टेयर तक अभी पानी की आवश्यकता है परंतु जब डैम बनेगा हमारे पास चार लाख हेक्टेयर का पानी होगा । हमारे पास पौने दो लाख हेक्टेयर पानी सर प्लस हो जाएगाए दमोह जिले की एक.एक इंच जमीन सिंचित होगी।
सांसद राहुल सिंह ने कहा जल संसाधन विभाग द्वारा सीतानगर परियोजना अंतर्गत जीवन स्तर को उठाने के लिए बेहतर बनाने के लिए लगभग साढ़े सात करोड़ की लागत से यहां सीसी रोड का निर्माण क्षेत्र में हो रहा हैं। उसे कार्यक्रम में हमारे बीच में आपके ही विधानसभा के ऊर्जावान मंत्री लखन पटेल को बधाई और साधुवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में पांच सौ अठारह करोड़ की लागत से सीतानगर परियोजना जिसे तकरीबन नब्बे से सौ गांव पानी पहुंचाने का काम किया। संसद के तौर पर यह मेरी पहली शुरुआत है और वरिष्ठ नेता लखन भैयाए एजयंत मलैया जी सभी के मार्गदर्शन से क्षेत्र में जो बेहतर हम कर पाएंगे हम करेंगे और एक बहुत बड़ा कार्यक्रम प्रदेश के कैबिनेट की बैठक संग्रामपुर में होने वाली हैए बहुत बड़ी उपलब्धि है। अभी चार.पांच दिन पूर्व ही सागर में रीजनल इन्वेस्टर मीट हुई थी जिसमें माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जेएसडब्ल्यू का सीमेंट प्लांट जो लगभग पैतालीस करोड़ की लागत का गैसाबाद में लगने वाला है और ओएनजीसी वालों का गैस प्लांट जो मगरोन हटा में लगने वाला है और हमने भी तय किया है कि जितना बेहतर कर सके वह करेंगे एक बार पुन में मंत्री जी को सधुवाद देता हूं।
सिंग्रामपुर में रूट डायवर्सन.. दमोह। 05 अक्टूबर को जिले के सिंग्रामपुर में आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक आमसभा में रूट डायवर्सन पार्किंग स्थल एवं कार्यक्रम स्थल हेतु यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु रूट चार्ट तैयार किया गया हैं। उक्त रूट चार्ट में पार्किंग व्यवस्था में व्हीआईपी पार्किंग के लिए सभा स्थल मंच के पीछेए कैबिनेट बैठक स्थल के बगल से स्मारक के सामने एवं स्मारक के पीछे रहेगी। इसी प्रकार कार्यक्रम व्यवस्था में लगे हुये अधिकारी कर्मचारी मीडिया बंधु हेतु पार्किंग में  रेस्ट हाउस पार्किंग एवं हाट बाजार पार्किंग रहेगी।
इसी प्रकार आमजन हेतु पार्किंग व्यवस्था में 27 मील ;तेंदूखेड़ा की ओर से आने वाले वाहनों हेतु फैक्ट्री के बाजू में पार्किंग रहेगी। जबलपुर रोड से आने वाले वाहनों हेतु पार्किंग नीलेश का खेत एवं जयकुमार मुन्नालाल बाडा में रहेगी। इसी प्रकार दमोह रोड से आने वाले वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था में दीपू महाराज का खेत एवं नई चौकी के पास पार्किंग रहेगी। कौडा कलां रोड से आने वाले वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था में मंच के अंत मेए शुक्ला जी का खेत सहसना रोडए शासकीय भूमि सहसना रोड एवं ककरहा कालोनी तिराहा में पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
डायवर्सन प्वाईंट डायवर्सन प्वाईंट अंतर्गत आज 05 अक्टूबर 2024 को प्रात 06 बजे से अभाना डायवर्सन प्वाईंट में दमोह से जबलपुर की ओर जाने वाले वाहन अभाना तेंदूखेड़ा पाटन होते हुये जबलपुर होते हुये जाएंगे। इसी प्रकार कलेहरा ;तेजगढ तिराहा अंतर्गत जबलपुर जाने वाले तेजगढ तेदूखेडा होते हुये जबलपुर जायेंगे। कटंगी बायपास अंतर्गत जबलपुर से दमोह जाने वाले वाहन पाटन तेंदूखेड़ा अभाना होते हुये दमोह आयेंगे।   

कलेक्टर एसपी ने ने कैबिनेट बैठक व कार्यक्रमों की जानकारी दी.. दमोह।सिंग्रामपुर में 05 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक सहित अन्य कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं। इसी उद्देश्य से आज कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मीडियाजनों से चर्चा कर कार्यक्रम से अवगत कराया।

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया आज 05 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री डाँ मोहन यादव जी का आगमन हो रहा हैं। यह अवसर वीरांगना रानी दुर्गावती जी की जन्मजयंती का हैं। दमोह जिले के सिंग्रापुर में मंत्री परिषद की बैठक आयोजित की जा रही हैं। सबसे पहले मुख्यमंत्री जी का गुबरा हेलीपेड पर आगमन होगा इसके उपंरात वीरांगना रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करने जायेगें साथ में मंत्रीगण भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जी के साथ मंत्रीपरिषद के सदस्य गण हाई स्कूल के पास एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत पौधरोपण करेंगे। इसके उपरांत कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जायेगा। कैबिनेट बैठक के बाद सिंग्रामपुर में ही एक बड़े स्थान पर आमसभा का आयोजन रखा गया हैं। यह आमसभा महिला सशक्तिकरण के लिए केन्द्रित हैंए इसमें लाड़ली बहना योजना और स्व सहायता समूह वन समिति की महिला सदस्य महिला पंच.सरपंच सहित सभी महिलाएं शामिल होगी। आमसभा के दौरान विभिन्न शिलान्यास लोकार्पण आदि होगें।
कलेक्टर श्री कोचर ने बताया आमसभा के दौरान राज्य स्तरीय 03 मुख्य सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना की किस्त सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की राशि तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सिंगल क्लिक के माध्यम से भुगतान किया जायेगा जिसमें दमोह जिले के हितग्राही भी शामिल रहेंगे। साथ ही एक ऐप एवं एक किताब दमोह दर्शन का विमोचन भी किया जायेगा। इसके उपरांत सिंगौरगढ़ किले के लिए सभी के लिए प्रस्थान करेंगे यहां किले परिसर में प्रदर्शनी लगाई गई हैं जिसका अवलोकन मुख्यमंत्री जी एवं मंत्री परिषद द्वारा किया जायेगा। इसके उपरांत जैसे समय की अनुकूलता होगी निदान कुंड और भद्रकाली माता मंदिर का भ्रमण किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया दमोह जिले के लिए ऐतिहासिक क्षण हैं कि कैबिनेट यहां आयोजित हो रही हैं। जिले में हो रहे कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस मुख्यालय से लेकर आस.पास के 12 से 15 जिले के राजपत्रित अधिकारी यहां पर मौजूद रहेंगे। व्यवस्थाओं को तीन स्तर पर बाटा गया हैं पहला कार्यक्रम माल्यार्पण से लेकर कैबिनेट की बैठक की बीच रहेगा। दूसरी व्यवस्था आमसभा की रहेगी यहां पर लगभग 40.50 हजार आमजन आने की संभावना हैं जिन्हें सुविधापूर्वक आमसभा तक पहुँचाने के लिए लगभग 17 पार्किंग स्थल चिन्हांकित किए गये हैं। विशेष व्यवस्था में मंत्री परिषद के लिए विशेष कारकेट उपलब्ध करा रहे हैं इनमें टैम्पों ट्रेबलर का उपयोग किया जायेगा जो सभी वैन्यू पर उन्हें लेकर जायेगें। पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा के द्वारा 02 डीआईजी को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया हैं जो कैबिनेट तथा आमसभा स्थल के पर्यवेक्षक होगें। 03 हेलीपेड बनाये गये हैं जिनमें जबेरा हेलीपेड पूर्व निर्मित हेलीपेड हैं तथा 02 नये हेलीपेड बनाये जा रह हैं हेलीपेड स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल एम्बूलेंस फायरबिग्रेड की व्यवस्था की गई हैं।

Post a Comment

0 Comments