Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

पुलिस मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त थी मौका पाकर चोरों ने बैंक में लगा दी सेंध.. साढ़े चौदह लाख छोड़कर साढ़े सात लाख रुपए ले उड़े दरियादिल चोर..

बैंक में सेंध लगाकर साढ़े सात लाख रुपए ले उड़े चोर..

दमोह। तेजगढ़ थाना क्षेत्र में संचालित जिला सहकारी बैंक तेजगढ़ शाखा की दीवाल में छेद करके व खिड़की तोड़कर अंदर घुसे अज्ञात चोरों के द्वारा 7 लाख 50 हजार रुपए की चोरी करके फरार हो जाने का सनसनीखेत घटनाक्रम सामने आया है।

 चोरी कि वारदात को समय अंजाम दिया गया जब मुख्यमंत्री की कैबिनेट बैठक तथा अन्य कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर जिले तथा बाहर की पुलिस सिग्रामपुर में व्यस्त थी। वही अब मामला हो जाकर होने के बाद पुलिस सर गर्मी से जांच तथा पताशा जी में जुटी हुई है। मामले में खास बात है कि साढे 14 लाख रुपये चोरों की नजर से बच गए। बताया जा रहा है कि 4 व 5 अक्टूबर की दरमियान रात चोरों ने सहकारी बैंक में दीवाल में सुराख करने के साथ ही उन्होंने खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया। 

लॉकर की एक दराज को तोड़कर उसमें रखे 7 लाख 50 लख रुपए चोर ले उड़े। जबकि दूसरी दराज को तोड़ने में सफल नहीं हो पाने से उसमें रखे 14 लाख 50 हजार रूपये बच गए। तेजगढ़ बैंक के प्रबंधक द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने डॉग ओर एफएसएल टीम की मदद से जांच जांच करके साक्ष्य जताते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

 तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि अज्ञात चोरों ने बैंक के पीछे वाली खिड़की दीवाल में छेद करके चोरी की यह बात सही है कि बैंक में 22 लख रुपए रखे थे इसमें से 7 लाख 50 हजार रुपए ले गए संभव है कि उनकी नजर 14 लाख 50 हजार रुपए पर नहीं पढ़ पाई या फिर तिजोरी नहीं खुली शायद इसलिए बच गए हैं लेकिन हम हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रहे हैं। विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments