ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार दो की मौत, सात घायल
दमोह। नवरात्र पर्व की सप्तमी पर एक बार फिर रफ्तार के कहर के साथ दुखद दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है। छतरपुर मार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर चैनपुरा के मोड़ पर एक ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं सात घायलों में से दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी लगने पर कलेक्टर एसपी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया वही जिला अस्पताल में त्वरित उपचार के निर्देश दिए।
दमोह जिले के बटियागढ़ थाना अंतर्गत चैनपुरा क्षेत्र में बुधवार रात हुए इस दर्दनाक हादसे के संदर्भ में बताया जा रहा है कि दमोह से बटियागढ़ तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक और बटियागढ़ से दमोह तरफ आ रहे ऑटो रिक्शा के बीच में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ने के साथ उसमें सवार 9 लोग ट्रक की चपेट में आ गए। बाद में घटना की सूचना लगने पर बटियागढ़ तथा नरसिंहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा 108 की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल रवाना किया गया।
लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुष्पेंद्र तिवारी तथा देवकी पति दयाराम कुशवाहा निवासी बक्सवाहा की सांसें थम चुकी थी। जिनको जांच के बाद डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिए जाने पर इनके शवो को शव गृह में सुरक्षित रखवा दिया गया है। इधर हादसे में घायल ऑटो चालक सहित 7 लोगों में वीरेंद्र सिंह लोधी, दिलीप सिंह, जब्बार खान, अच्छे लाल, जयसिंह उर्फ दुर्गेश सिंह, अविनाशी पाठक आदि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो की हालत नाजुक बनी रहने पर 108 एंबुलेंस से जबलपुर रेफर किया गया है।
दर्दनाक हादसे की खबर लगने पर कलेक्टर एसपी ने जहा मौके पर पहुंच गए थे। वही उनके द्वारा जिला अस्पताल में डॉक्टर तथा स्टाफ को पहले से अलर्ट कर दिए जाने की वजह से घायलों के अस्पताल पहुंचते ही तत्काल उनका इलाज प्रारंभ हो गया था। वही गंभीर घायलों को जबलपुर भिजवाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर निर्मित कराने एंबुलेंस के आगे फॉलो वाहन को रवाना किया गया है। एडीएम एसडीएम सीएसपी तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों के तुरंत इलाज की व्यवस्था कराई।मामले में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
0 Comments