रंजीता गौरव पटेल भाजपा सदस्यता अभियान की जिला प्रभारी नियुक्त
दमोह। भाजपा
ने सदस्यता अभियान के तहत विभिन्न जिला प्रभारियों की नियुक्ति की हैं।
इसी क्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और जिला भाजपा संगठन की
अनुशंसा पर संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 के दमोह जिले से महिला जिला
प्रभारी के रूप में रंजीता गौरव पटेल को जिम्मेदारी दी गई है। रंजीता गौरव
पटेल पथरिया विधानसभा की ग्राम पंचायत पिपरिया रामनाथ से किसान परिवार से हैं, लंबे समय से राजनीती में सक्रिय हैं, इसके अलावा पूर्व में जनपद
पंचायत अध्यक्ष के पद पर भी वे रह चुकीं हैं, वर्तमान में जिला पंचायत
अध्यक्ष के पद पर पद हैं।
जिले को विशेष पैकेज दिया जाये अन्यथा बैठक होगी पिकनिक -रतनचंद जैन
दमोह।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा
कि दमोह जिला बहुत सौभाग्यशाली है पूर्व में महामहिम राष्ट्रपति के बाद
सिंग्रामपुर में डा मोहन यादव की केविनेट बैठक हो रही है उनकी म.प्र. के
मुख्यमंत्री से मांग है कि जबेरा ब्लाक के सिंग्र्रामपुर (सिंगोरगढ) में
आयोजित बैठक में दमोह जिले के लिये भी विशेष पैकेज दिया जाये। कृषि प्रधान
जिला होने के कारण विधानसभा चुनाव समय आपकी पार्टी के घोषणापत्र में कहा
गया था कि सोयाबीन 6000 रूपये, धान 3100 रूपये, गेहूॅं 2700 रूपये में
खरीदी जायेगी एवं एम.एस.पी. लागू की जायेगी किन्तु अब तक आपकी सरकार द्वारा
कुछ नहीं किया गया।
श्री जैन ने कहा कि जिला चिकित्सालय में हुई 4 प्रसूताओं की असमय मोतो के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई न ही पीड़ित परिवारों को शासन प्रशासन द्वारा मुआवजा दिया गया। श्री जैन ने कहा कि दमोह विधानसभा के समन्ना में हुई भीषण वाहन दुर्घटना में नौ व्यक्तियों की जान गई उनकी मांग है कि पीड़ित परिवारों का दस दस लाख का मुआवजा दिया जाये । सागर जिले में पहले से युनिवर्सिटी थी उसे ही नया आयाम दिया जाता युनिवर्सिटी दमोह में दी जाये जिससे छात्र/छात्राओं को बाहर पढ़ाई करने न जाना पडे। दमोह के पालीटेक्निक कालेज को इंजीनियरिंग कालेज बनाया जाये। जिले की प्रमुख सड़के जर्जर है खासकर दमोह जबलपुर व्हाया गुबरा की सड़क का नवीनीकरण किया जाये उनका मानना है कि लाखो करोड़ो खर्च करके जो केबिनेट बैठक हो रही है उस बैठक में दमोह जिले को विशेष पैकेज नहीं दिया जाता तो बैठक व्यर्थ है तो केवल फिजूल खर्च है मंत्रिमंडल की पार्टी पिकनिक ही साबित होगी यह बैठक।
भगवती मानव कल्याण संगठन के प्रथम सदस्य भुज्जी लाल सेन पंच तत्वों में विलीन..
दमोह। जिला दमोह तहसील जबेरा के ग्राम
सड़क हरदुआ के निवासी श्री भुज्जी लाल सेन का 75 वर्ष की उम्र में निधन
शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस 3 अक्टूबर दिन गुरुवार 2024 को जिला शहडोल
तहसील ब्यौहारी में स्थित पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम में हुआ।
जिन्होंने एम पी पुलिस की सरकारी नोकरी छोड़कर पूरा जीवन श्री शक्तिपुत्र जी
महाराज की विचारधारा से जुड़कर समाज सेवा में समर्पित किया जो दमोह जिले के
भगवती मानव कल्याण संगठन से जुड़ने वाले प्रथम व्यक्ति माने जाते थे ..
जिन्होंने अपने प्रयासों से दमोह जिले में हजारों लोगों को नशा मुक्त करके
भगवती मानव कल्याण संगठन की विचारधारा से जोडा। अंतिम विदाई पर भारतीय
शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन संध्या शुक्ल जी एवं भगवती
मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय महासचिव अजय अवस्थी जी ने अपनी संवेदनाएं
व्यक्त की। अंतिम संस्कार 4 अक्टूबर को ग्राम सड़क
हरदुआ में किया गया जिसमें क्षेत्रिये लोग नाते रिश्तेदारों सहित भगवती
मानव कल्याण संगठन शाखा दमोह के हजारों लोगों ने सम्मिलित होकर नम आंखों से
भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 Comments