गरीबों के पटाखे पकड़े, बड़ों पर नहीं की कार्रवाई
दमोह। कलेक्टर ने पटाखो की दुकानो के लायलेंस निरस्त कर दिए थे। साथ ही एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर सभी पटाखो की दुकानो पर कार्यवाही के निर्देष दिए थे। जिसके चलते तेंदूखेड़ा पुलिस ने बुधवार को पंटाखो की दुकानो पर छापा मार कार्यवाही कर बड़ी संख्या में पटाखे पकडे गए एक जगह से तो ट्राली में भरकर पटाखे जप्त किए है।
जिसका पुलिस प्रेस नोट जारीकर अपनी पीठ
थपथपा रही है। जबकि पुलिस ने प्रेस नोट के आधार पर सिर्फ तीन लोगो को
आरोपी बनाया है। जबकि नगर के बडे़ दुकानदार जो राजनीति से जुडे है। जिनका
दवदवा है उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जबकि नगर में दीवाली के
समस दर्जनो दुकाने लगती थी। जिनके पास कई लाखो रूपए के पटाखे रखे हुए है।
साथ ही पिछले साल का स्टाक भी खत्म नहीं हुआ है। मै खुद भास्कर संवाददाता
बुधवार की शाम को थाने में पटाखो की कार्यवाही की जानकारी लेने गया था तो
बडे़ बड़े दुकानदार की दुकानो से पठाखे जप्त होने के बाद सभी दुकानदार थाने
में बैठे हुए थे जिनकी पुलिस के साथ साठ गाठ चल रही थी और यही हुआ भी उनके
नाम एफआईआर में नही आए है। सिर्फ तीन लोगो के नाम पर मामाला दर्ज किया गया
है। जो आम गरीब लोग है।
पुलिस के प्रेस नोट के
अनुसार थाना तेन्दूखेड़ा 9 अक्टूबर (1बी) बिस्फोटक अधिनियम 1864 के तहत
अपराध क्र. 430/2024 धारा 287 बीएनएस 5-9 (बी) (1) नाम आरोपी दिनेश उर्फ
कल्लू घोड़ी बाले पिता दीपचंद पाटकर (पटवा) उम्र 38 साल नि. तेन्दूखेड़ा के
यहां से जप्त मशरुका 18 कार्टूनो एवं एक प्लास्टिक की सफेद बोरी में पटाखे,
फुलजरी विस्फोटक वस्तुएँ कीमती करीबन एक लाख तीस हजार रुपये है। अपराध
क्र. 431/2024 धारा 287 बी.चीज 5-9 (बी) (1) (1बी) बिस्फोटक अधिनियम 1864
नाम आरोपी शिवम साहू पिता गया प्रसाद साहू उम्र 24 साल निवासी तेन्दूखेड़ा
जप्त सामग्री प्लास्टिक की 11 बोरियों में पटाखे फुलजरी बम इत्यादि कीमती
एक लाख रुपये। अपराध क्र. 432/2024 धारा 287 बी.चीज 5-9 (बी) (1) (1बी)
बिस्फोटक अधिनियम 1864 नाम आरोपी मनोज उर्फ मन्नू पिता शारदा प्रसाद साहू
उम्र 50 साल निवासी तेन्दूखेड़ा जप्त सामग्री 06 प्लास्टिक की बोरियों में
पटाखे फुलजरी बम इत्यादि कीमती 80 हजार रुपये कुल 3 लाख 10 हजार रूपए के
पटाखे जप्त किए है। सम्पूर्ण मामले में एसडीओपी देवी सिंह ठाकुर ने कहां है
कि मुझे जानकारी नहीं है किसको छोड दिया गया है। लेकिन में जानकारी लेता
हूॅ और कार्यवाही करवाता हूॅ। विशाल रजक की खबर
0 Comments