Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

जयंती अवसर पर मंत्रीजी के साथ सांसद विधायक जनप्रतिनिधियों ने सरदार पटैल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया.. इधर अपना घर में जनप्रतिनिधियों ने वृद्धजनों को वस्त्र उपहार भेंट किए..

जनप्रतिनिधियों ने सरदार पटैल प्रतिमा पर किया माल्यापर्ण
दमोह।  इस बार सरकार गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम 2 नवम्बर को मना रही है हमारे यहां दमोह में गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम ग्राम कौंरासा की गौ.शाला में आयोजित किया जायेगा सभी नागरिकगण आमंत्रित है। इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने आज सरदार वल्लभ भाई पटैल की जन्म जयंती पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुये व्यक्त किये। इस अवसर पर सांसद श्री राहुल सिंह लोधी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सरदार वल्लभभाई पटैल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर नमन किया।

राज्यमंत्री श्री पटैल ने सभी को दीपावली की बहुत.बहुत शुभकामनाएं देते हुये कहा विधायक जी को बहुत.बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं कि हमारे समाज के लिए एक बहुत अच्छी जगह अलॉट करके भवन बनाने की बात कही है सांसद राहुल जी का भी धन्यवाद करना चाहता हूं। सांसद श्री राहुल सिंह  ने 10 लाख विधायक श्री मलैया ने 10 लाख और पशुपालन राज्यमंत्री ने 10 लाख रूपये भवन बनाने हेतु देने की घोषणा की । 
राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा यहां पर 12000 वर्ग फीट जमीन जिसमें से 6000 वर्ग फुट यादव समाज के लिए 6000 वर्ग फुट कुर्मी समाज के लिए आरक्षित कर दी है वहां पर काम शुरू हो जाएगा इसके लिए विधायक जी और सांसद जी का धन्यवाद करता हूं। समाज से जो भी सहयोग मिलेगा वह अतिरिक्त होगा हमसे जितना बनेगा हम करेंगे। ऐसे काम जो सहयोग से होते हैं जिसमें आनंद भी आता है और एक दूसरे का सहयोग भी भरपूर मिलता है।
सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा जब कोई महापुरुष कोई वीरांगना भारत के लिए लड़ते हैं चाहे वह सीमा पर लड़े या कोई नीति निर्धारण करते हुये देश या समाज के हित में काम करते हैं तो वह किसी जाति के नहीं होते हैं चाहे हम सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की बात करें वीरांगना रानी अवंतिका बाई की बात करें शिवाजी की बात करें उन्होंने एक निर्णय लिया जिससे सभी जाति सभी समाज इकट्ठे हुए एक होकर उन्होंने काम किया तभी हमें आजादी मिली है।
मंचासीन अतिथियों में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमारिया राज्य मंत्री श्री लखन पटेल दमोह सांसद श्री राहुल सिंह लोधी दमोह विधायक श्री जयंत कुमार मलैया श्री संजय राय श्री गौरव पटेल श्री नरेंद्र बजाज श्री राजेंद्र सिंह पटेल श्री आरसी पटेल श्री बैजनाथ पटेल श्री डी पी पटेल श्रीमती माया पटेल श्री धर्मेंद्र चटन पटेल श्री संजय यादव श्री उमाशंकर चौबे श्री कन्हैया पटेल श्री महेश पटेल जिला लोक सेवा
प्रबंधक श्री चक्रेश पटेल श्री दामोदर पटेल श्री मान चौधरी श्री चंद्रभान पटेल श्री रामकरण पटेल श्री बहादुर पटेल श्री चंद्रभान पटेल श्री गंगाराम पटेल श्री कृष्ण कुमार पटेल श्री महेंद्र पटेल श्री जगदीश बब्बा श्री भागीरथ पटेल श्री तीरथ पटेल श्री प्रीतम पटेल श्री श्रीराम पटेल श्री विनोद पटेल श्री राकेश पटेल श्री संतोष पटेल श्री ग्रीराज कुसमरिया श्री राघवेंद्र पटेल श्री शिवराम पटेल श्री आर डी पटेल कृष्णा पटैल सहित अनेक सामाजिक संघों की उपस्थिति रही।


अपना घर में जनप्रतिनिधियों ने वृद्धजनों को वस्त्र उपहार भेंट करके
आर्शीवाद लिया.. दमोह। सांसद राहुल सिंह पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह के विधायक जयंत कुमार मलैया कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के साथ जनप्रतिनिधिगणों ने आज वृद्धाश्रम अपना घर पहुंचकर वृद्धजनों के साथ दीपोत्सव का पर्व मनाया। इस अवसर पर वृद्धजनों को वस्त्र मिठाई के साथ उपहार भेंट किये और वृद्धजनों से आर्शीवाद प्राप्त किया।
सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी निरंतर हर वर्ष दिवाली कहीं ना कहीं मनाते हैं। आज वृद्धाश्रम में हम सभी को दिवाली मनाने का मौका मिला और निश्चय ही मन को आत्म संतुष्टि मिली। पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा आप स्वस्थ रहें प्रसन्न रहें यही प्रभु से कामना है। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा बुजुर्गों का आशीर्वाद इस दीपावली के अवसर पर लेने का हम सबको सौभाग्य मिला है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कोई व्यक्ति अकेला त्यौहार मनाये ऐसी स्थिति निर्मित समाज में ना हो यह हमारा उद्देश्य है।
उन्होंने बताया यह सारा वितरण सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से हुआ जिसमें एक क्षितिज फाउंडेशन है सरकारी अधिकारी.कर्मचारियों की एक सामाजिक संस्था बनाई है उनकी तरफ से आज ये वितरण किया गया है। इस अवसर पर नरेन्द्र बजाज संजय यादव मोन्टी रैकवार संतोष रोहित धर्मेन्द्र पटैल पटेल विवेक अग्रवाल जुगल अग्रवाल राजू नामदेव लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटैल कृष्णा पटैल रेडक्रास सोसायटी के प्रदेश प्रतिनिधि केके परोहा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments