सिंग्रामपुर पहुचे अनेक मंत्री व जनप्रतिनिधि गण
दमोह। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक लाड़ली बहना एवं स्व सहायता समूह तथा सिंगौरगढ़ किले के महत्वूपर्ण स्थलों के कार्यक्रम 05 अक्टूबर को प्रस्तावित है। इसी उद्देश्य को लेकर आज प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटैल संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटैल राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अघ्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने निर्धारित कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर विधायक दमोह जयंत कुमार मलैया कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा सहित बड़ी संख्या में संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा पहली कैबिनेट भी वीरांगना रानी दुर्गावती जी के स्मरण में उनकी 500 वीं जन्म जयंती पर जबलपुर में हुई थी 1 वर्ष पूरा होने को हैए 501 वीं जन्म जयंती 05 अक्टूबर को है। जब कैबिनेट में इस बात की चर्चा हुई थी तो हम सभी ने प्रस्ताव रखा था कि सिंगौरगढ़ में यदि यह कैबिनेट होती है तो वास्तव में यह यादगार बनेगा। मैं मुख्यमंत्री जी का आभारी हूं उन्होंने मध्यप्रदेश की कैबिनेट बैठक सिंग्रामपुर में रखने का फैसला किया है पूरी सरकार रानी दुर्गावती जी की पहली राजधानी में उनके चरणों में बैठकर राज्य के हितों का विचार करेगी।
पंचायत मंत्री श्री पटैल ने कहा राष्ट्रपति जी का जब यहां आना हुआ था तब भी हम सभी गौरवान्वित थे यह ऐसे कालखंड है जो इतिहास में दर्ज होने वाले है। यहां एएसआई का स्मारक है जिसमें तानसेन की गौरवशाली परंपरा थी उसी गरिमा प्रतिष्ठा को यह स्मारक प्राप्त करे यह हम सभी की कोशिश है। उन्होंने कहा धर्मेन्द्र सिंह लोधी जी स्वयं पर्यटन और संस्कृति मंत्री है मैं ग्रामीण विकास मंत्री हूं ग्रामीण पर्यटन की दृष्टि से जो हम कर सकते हैं हम मिलकर इसको और बेहतर बनाने में जो सहयोग कर सकते हैं वह करेंगे। यह वनवासी क्षेत्र है सिंगौरगढ़ का अजेय किला है इसकी प्रतिष्ठा आसमान छुएं यही हम सभी की कोशिश है। इसमें कोई बधाई के पात्र है तो वह मंत्री श्री धर्मेंद्र जी और मंत्री श्री लखन जी है उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है।
प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी को बहुत.बहुत धन्यवाद करता हूं कि मध्य प्रदेश की कैबिनेट और एक विशाल आम सभा यहां पर रखी गई है। रानी दुर्गावती जी की यह 501 वीं जयंती है इस अवसर पर कैबिनेट रानी दुर्गावती जी के नाम पर समर्पित है और अपने महापुरुषों को याद करना और उनसे प्रेरणा लेना ऐतिहासिक दृष्टि से रानी दुर्गावती जी का जो योगदान है जिन्होंने अकबर जैसे योद्धा से टक्कर ली और इतिहास में एक बड़ा नाम किया। सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती जी की राजधानी रही है और दुर्गावती जी का एक किला यहां पर है तो निश्चित रूप से यह कैबिनेट ऐतिहासिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है और यह कैबिनेट यहां पर हो रही है तो पर्यटन की दृष्टि से टाइगर रिजर्व यहां पर घोषित हुआ है आने वाले समय में यहां पर्यटन की दृष्टि से क्या.क्या संभावनाएं हैं उन पर विचार करके काम किया जायेगा। उन्होंनें कहा रानी दुर्गावती जी के नाम पर एक पार्क यहां पर डेवलप हो जाए इसकी मांग भी हम लोग मुख्यमंत्री जी से करेंगे और दमोह के विकास के लिए चाहे सीता नगर हवाई अड्डे को बनाने की बात हो हम कैबिनेट में रखेंगे और मुझे लगता है यह कैबिनेट दमोह जिले और जबेरा विधानसभा के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। निश्चित रूप से बहुत बड़ी उपलब्धि यह सिंग्रामपुर दमोह जिले और जबेरा विधानसभा के लिए है।प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने कहा रानी दुर्गावती जी की 501 वीं जयंती के उपलक्ष में यहां पर मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट आ रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने दमोह को चुना और यहां पर कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं। कैबिनेट के फैसले ऐतिहासिक तो होते ही हैं लेकिन यह जो फैसला हुआ है वह इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा कि मध्य प्रदेश की कैबिनेट कभी सिंग्रामपुर में हुई। उम्मीद है बहुत सारे फैसले होंगे साथ.साथ यहां की जो महत्वपूर्ण मांग है एयर स्ट्रिप की इसकी घोषणा भी शायद मुख्यमंत्री जी करेंगे इस विषय में मंत्री श्री प्रहलाद पटेल जी ने भी चर्चा की है निश्चित रूप से दमोह को बहुत कुछ मिलेगा। उन्होंने कहा मैं पहली बार यहां पर आया हूं यहां पर आकर अभिभूत हूं। मुझे लगता है कि इसकी दौड़ बहुत तेजी से बढ़ने वाली है। कुछ मंत्रीगण जबलपुर तरफ से और कुछ दमोह तरफ से आ रहे हैं दमोह में भी रुकने की व्यवस्था की जबलपुर में भी व्यवस्थाएं लगाई है। यहां पर आने के लिए दो ही रास्ते हैं व्हाया रोड ही आ पायेंगे। यहां पर आकर सबसे पहले रानी दुर्गावती जी के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे उसके बाद कैबिनेट कैबिनेट के बाद लंच और उसके साथ ही वहां पर एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण होगा जिसमें सभी मंत्री पेड़ भी लगाएंगे उसके बाद आमसभा और आम सभा के बाद निदान वॉटर फॉल पर जाएंगे उसके बाद सेलवाड़ा में जो हेलीपैड बनाया है वहां से मुख्यमंत्री जी भोपाल के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा हवाई पट्टी पहले मायसेम के पास थी वह राजस्व में हैंण्ड ओवर हो रही है क्योंकि उसका जितना समय था वह खत्म हो गया है। पूरी पट्टी तैयार है सिर्फ उसमे सीमेंट से फर्श हो जाए तो वह पट्टी तैयार है। मुख्यमंत्री जी से और धर्मेन्द्र जी से भी चर्चा की थी इस पर जल्द ही फैसला हो क्योंकि सरकार का ऐसा मानना है की सभी जिलों में स्ट्रिप होनी चाहिए यहां पर भी बनाने में ज्यादा पैसा खर्च नहीं होना है सभी चीज तैयार है।कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा दमोह जिले के लिए ऐतिहासिक अवसर है कि सिंग्रामपुर में मंत्री परिषद की बैठक आयोजित होने जा रही है जिसकी तैयारी के लिए लगातार समीक्षा की जा रही है। आज अनेक मंत्रीगणों जनप्रतिनिधियों ने यहां आकर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंत्रीगणों को बताया कैसी व्यवस्थाएं रहने वाली हैं और जो मंत्रीगणों ने निर्देश दिए हैं उनका परिपालन करने का प्रयास है सभी कार्यक्रम अच्छे से संपन्न हो। पहला आयोजन रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण दूसरा कैबिनेट बैठक तीसरा वृक्षारोपण चौथा सभा और पांचवा किले का भ्रमण और अन्य क्षेत्रों का भ्रमण इस प्रकार से पांच कार्यक्रम बहुत व्यवस्थित तरीके से संपन्न होंगे इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की पूरी टीम लगातार काम कर रही है।पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा काफी बड़ा प्रोग्राम यहां पर हो रहा है कैबिनेट के अलावा एक आम सभा हो रही है और क्षेत्र के पर्यटक स्थल है वहां पर पूरे मंत्रिमंडल के सदस्य घूमने जायेंगे। प्रोग्राम प्रात 11.12 बजे से शुरू होकर शाम तक चलने वाला है। इसमें बहुत से वरिष्ठ मंत्रीगण और अधिकारीगण भी शामिल होंगे इसके लिये हमने फोर्स की रिक्वायरमेंट भेजी है लगभग पूरा फोर्स कल दोपहर तक उपलब्ध हो जाएगा।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी नरेन्द्र बजाज सत्येन्द्र सिंह रूपेश सेन गौरव पटैल अखलेश हजारी रमन खत्री श्याम शिवहरे श्री यादव एसडीएम अविनाश रावत एसडीओपी देवी सिंह ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कमिश्नर एवं आईजी ने पुन कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया.. दमोह। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉण्मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश की कैबिनेट बैठक लाड़ली बहना योजनाए स्व सहायता समूह सम्मेलन कैबिनेट द्वारा एक पेड़ माँ के नाम सहित वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण रानी का किला हाथी दरवाजा निदान कुण्ड आदि के कार्यक्रम जिले की तहसील जबेरा के ग्राम सिंग्रामपुर में आयोजित किये जा रहे है । इसी के मद्देनजर सागर संभाग के कमिश्नर डॉ वीरेन्द्र रावत एवं आईजी प्रमोद कुमार वर्मा ने आज सिंग्रामपुर पहुंचकर निर्धारित स्थलों का जायजा लिया और व्यवस्थायें देखी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन कॉलोनी कल्याणपुरा में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आज.. दमोह। मप्र शासन जल संसाधन विभाग द्वारा सीतानगर परियोजना अंतर्गत पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन कॉलोनी कल्याणपुरा में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आज 04 अक्टूबर को सांसद श्री राहुल सिंह लोधी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटैल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष बटियागढ़ श्री खिलान अहिरवार शामिल होंगे।
0 Comments