विभागवार बैठक में समीक्षा कर दिये दिशा निर्देश
दमोह। जबेरा विधानसभा की विभागवार बैठक का आयोजन नगर परिषद तेंदूखेड़ा में प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जबेरा एवं तेंदूखेड़ा दोनों जनपदों की बैठक में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों से क्रमवार जानकारी प्राप्त कर कार्यों की समीक्षा कर अहम् दिशा.निर्देश दिए गये।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण सुनिश्चित किया जाये किसी भी प्रकार से लापरवाही बरते जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों.कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा सभी विभागीय अधिकारी पूर्ण ईमानदारी से कार्य करें ताकि शासन के द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे जिससे वह सुखी एवं समृद्ध हो सके।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा तेंदूखेड़ा में जबेरा विधानसभा क्षेत्र की सभी विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न हुईए जिसमें सभी विभागों की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में समीक्षा करके उनके क्रियान्वयन पर बात की गई और जो विसंगतिया थी उनको दूर करने का प्रयास किया गया और क्षेत्र की जो समस्याएं आ रही थीए उन सभी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराके उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।सांसद श्री लोधी ने लोकल फॉर वोकल तहत कारीगर हरि प्रजापति से खरीदे दिए.. दमोह। दीपावली के पावन अवसर पर आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अभियान ष्वोकल फॉर लोकलष् के तहत सांसद राहुल सिंह लोधी ने आज दमोह संसदीय क्षेत्र की विधानसभा दमोह के ग्राम पंचायत परसोरिया में मिट्टी के दीपक बनाने वाले कुशल कारीगर हरि प्रजापति से दीपक खरीदे एवं उनसे संवाद किया साथ ही उन्होंने कुछ दिये भी बनाये।
सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी शुरू से ही वोकल फॉर लोकल के तहत देश की मिट्टी के द्वारा जो भी चीज़ बनाई जाती हैए चाहे वो मिट्टी के बर्तन हो और चाहे वो यहाँ का भोजन होए उसको शुरुआत से ही प्रोत्साहन कर रहे है। आज वोकल फॉर लोकल को लेकर मुझे दमोह विधानसभा के परसोरिया जाने का मौका मिला। वहां पर हरि प्रजापति के द्वारा अच्छे दीये बनाए जाते हैं। आज मैंने भी यहाँ दीये बनाए। उन्होंने कहा उद्देश्य केवल हमारा यही है कि जो हमारे लोकल उत्पाद हैं उनको हम खरीदे और जो हमारा पैसा है वह हमारे लोगों तक जाए। उन्होंने दिवाली की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा इन दीपकों में कारीगरों की मेहनत और हमारे त्योहारों की रोशनी जलती हैए हमारे गांव मोहल्ले और शहर में जो मेहनत करके मिट्टी के दीये बनाते हैंए हम उनसे दीये खरीदे और पैसा हम यहाँ वहाँ आइटमों में व्यर्थ न करे। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुये कहा है कि लोकल से ख़रीददारी कर प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करें। धनतेरस और दीपावली पर लोकल से ख़रीददारी करेंगे तो सभी की दीपावली खुशियों से भर जाएगी। इस अवसर पर रामलाल उपाध्याय देवकीनंदन पटैल राजेन्द्र पटैल नरेन्द्र मिश्रा दीपचंद पटैल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे..आयोग अध्यक्ष डॉ कुसमरिया ने रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झण्डी दिखाई.. दमोह। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन स्टेडियम खेल परिसर से किया गया। प्रदेश के राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह दौड़ स्टेडियम खेल परिसर से किल्लाई नाका होते हुए वापिस स्टेडियम में समाप्त हुई।
0 Comments