घायल एंबुलेंस की जगह माल वाहक से पहुचे अस्पताल
दमोह। जिले में लगातार सड़क हादसों के बावजूद ट्रैक्टर ट्राली, मालवाहक और ऑटो के जरिए धड़ले से आवागमन का दौर जारी है ऐसे में परिवहन यातायात विभाग से लेकर स्थानीय थाना पुलिस की कार्यवाही महज चालान वसूली की मुँहदेखी कार्यवाही बनकर रह गई है।
ऐसे ही कुछ हालातो के बीच सागर के बरा बंडा क्षेत्र से दमोह जिले के मड़ियादो क्षेत्र जा रही महिलाओं बच्चों से भरी एक ट्रेक्टर ट्रॉली शुक्रवार रात सादपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद चीख पुकार भरे माहौल में घायलो को अस्पताल पहुंचाने के लिए देर तक 108 एंबुलेंस नही पहुची।बाद में सिंगपुर सरपंच प्रतिनिधि महेंद कटारे ने दो पिकअप गाड़ियों की व्यवस्था कराके घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद बटियागढ़ भिजवाया।
बताया जा रहा की ट्रैक्टर ट्राली में दो दर्जन से अधिक महिलाएं तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरा अवदापुर से मदनपुरा जा रही थी। लेकिन रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हादसे का शिकार हो गई। जिनमे 27 महिलाओ और चार पुरषों के अलावा तीन छोटी बच्चियां को घटनास्थल से पिकअप वाहन की मदद से बटियागढ़ अस्पताल भेजा गया। जहां से करीब दर्जन भर की हालत गंभीर होने पर 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रवाना किया गया।
इस दौरान बटियागढ़ थाना पुलिस और तहसीलदार योगेन्द्र चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बाद में देर रात तक महिलाओं बच्चों सहित करीब 20 घायल जिला अस्पताल भेजे जा चुके थे जिनका इलाज किया जा रहा है। घायलों में अधिकांश महिला बच्चे आदिवासी समाज के बताये जा रहे हैं। तथा इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है
0 Comments