सहायक सचिव/ग्राम रोजगार सहायकों ने सौंपा ज्ञापन
दमोह। सहायक
सचिव/ग्राम रोजगार सहायकों के द्वारा मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव एवं
कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत दमोह के नाम आक्रोश ज्ञापन सोैपा
गया। जिसमें हमारे साथी भाई गजेंद्र सिंह राठौड़ ग्राम पंचायत गुलगांव रैयत
जनपद पंचायत पुनासा जिला खंडवा मुख्य कार्य पालन अधिकारी के प्रताड़ना से
अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली एवं अत्याचार और एक तरफा कार्यवाहियो से
परेशान हमारे साथियों के हक के लिए और अधिकारियों कर्मचारियो की तानाशाही
के विरोध में समस्त रोजगार सहायक इकट्ठे हुए और एकजुट होकर आक्रोश ज्ञापन
सौपा।
जिसमें तीन दिवस के अंदर अगर खंडवा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी के ऊपर 302 की एफआईआर दर्ज नहीं होती है तथा
दिवंगत साथी गजेंद्र सिंह राठौड़ के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति तथा 10 लाख
अनुग्रह सहायता प्राप्त नहीं होती है, तो तीन दिवस के बाद समस्त जिले के
सहायक सचिव रोजगार सहायक साथी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे तथा आगर
जिले में जो कार्रवाई हमारे साथियों के ऊपर हो रही हैं उनका निराकरण भी
नहीं किया गया और अगर किसी प्रकार की घटना दमोह जिले के किसी साथी के साथ
होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। समस्त मांगो को
लेकर ज्ञापन दिया गया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर, जिला
उपाध्यक्ष आशीष ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष जबेरा राजेश सिंह ठाकुर, ब्लॉक
अध्यक्ष पटेरा रामबाबू मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष तेंदूखेड़ा हनुमत सिंह ठाकुर,
ब्लॉक अध्यक्ष पथरिया सुनील तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष दमोह हेमंत पटेल, जिला
प्रवक्ता नीरज पटेल, गणेश पटेल, रमेश ठाकुर, धर्मेंद्र यादव, सुधीर खरे,
राजा राम सिंह, दुर्ग सिंह ठाकुर, विजय रजक, रमेश सिंह, झाम सिंह, कमलेश
सिंह सहित जिले के अनेक साथियो की उपस्थिति रही।
0 Comments