Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

आचार्यश्री अवतरण दिवस पर.. घंटाघर पर प्रसाद वितरण, स्टेशन रोड पर मिष्ठान वितरण, गौ शाला में गुड़ चारा वितरित, नेमीनगर में रक्तदान शिविर.. हटा, बांदकपुर, सिंग्रामपुर, तारादेही में विविध आयोजन

 जैन नवयुवक मित्र मंडल एवं जैन युवा महासंघ ने घंटाघर पर किया प्रसाद वितरण 

दमोह। दिगंबर जैन समाज बुंदेलखंड के उद्धारक, आचार्य परंपरा की उत्कृष्ठ चर्या एवं विशाल मुनिसंघ द्वारा सर्व समाज को सन्मार्ग की दिशा देने वाले विश्व विख्यात आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के समाधिस्थ होने के पश्चात प्रथम जन्मदिवस मनाए जाना, एक अपूर्णीय क्षति के एहसास के साथ जैन समाज सहित सर्व समाज ने अद्भुत उत्साह के साथ शरद पूर्णिमा के पवित्र दिवस को मनाया, जगह जगह अनेक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। 
जैन नवयुवक मित्र मंडल एवं जैन युवा महासंघ के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा के अवसर आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज, आचार्य श्री समय सागर जी एवं आर्यिका ज्ञानमति माता जी के अवतरण दिवस पर स्थानीय घंटाघर पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगों के लिए पूडी, सब्जी एवं खीर वितरण किया गया। 

दोपहर 12 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में प्रसाद वितरण के अलावा गरीब लोगों के लिए साडी एवं वस्त्र वितरण भी किये गये। कार्यक्रम की शुरु आत आचार्य श्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई जिसमें संस्था के प्राधिकारियों के अलावा पलंदी मंदिर महिला समीति द्वारा मंगलाचरण भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम शाम 5 बजे तक निरंतर चलता रहा।

समीति के मानव बजाज ने बताया कि इस वर्प आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज की प्रत्यक्ष उपस्थिति हमारे बीच नहीं है किंतु पूरे देश में उनकी 79 वी जन्म जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इस पूरे कार्यक्रम में समीति के बंटू गांगरा, मनीष जैन आउटलुक, आशीप जैन, संजय डबुल्या, आशीष शाह, नरेन्द्र जैन, शरद बजाज, अनुराग बजाज, अमित जैन(चाट) प्रकाश जैन, पदम जैन खली, अतिशय जैन, जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर जैन, संतोष भारती, डा नवीन दुबे, नीरज जैन, अखिलेश पंडित जी, सृष्टि जैन, विनी जैन, मुक्ता बजाज, सोनम जैन सहित अनेक लोगो की उपस्थिति रही।

 स्टेशन रोड पर विजयश्री परिवार ने कराया मिष्ठान वितरण.. दमोह स्टेशन से बस स्टेंड रोड पर श्री आदिनाथ दिगंबर जैन कांच मंदिर के सामने मुख्य मार्ग पर उत्कृष्ट श्रावक गुरुभक्त दानवीर परिवार विजयश्री आयरन परिवार ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी डेढ़ क्विंटल मिष्ठान का वितरण किया। इसी वर्ष स्मृति शेष हुए इस परिवार के वरिष्ठजन स्व. श्रीमती कमला बाई जैन एवं चाचा जी स्व. श्री रूपचंद जी जैन को याद करते हुए उनके आशीर्वाद से मनोज जैन (मीनू भाईसाब) श्रीमती सीमा जैन सहित विजयश्री परिवार संगम परिवार के सभी परिवार जनो ने शरद पूर्णिमा के पवित्र दिन जैन धर्म के आचार्यों मुनियों की उत्कृष्ट चर्या और सत्य अहिंसा धर्म का संदेश जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रति वर्ष इस वर्ष भी मिष्ठान वितरण का आयोजन किया। 

आचार्य श्री जैन समाज के संत न होकर जन मानस के संत विश्व गुरु बनकर हम सभी के बीच रहे। उनके  समाधिस्थ होने के बाद प्रथम जन्मदिवस को आज जन जन बड़े उत्साह से मना रहा है। सुबह से पूजन विधान के साथ रात्रि कालीन आरती प्रतियोगिता के साथ अनेक कार्यक्रम दमोह शहर ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में आयोजित हो रहे है। विजयश्री आयरन परिवार धार्मिक कार्यक्रमों में समाज के जन जन को साथ लेकर चलने ओर सहज सरल हृदय ओर सौम्य स्वभाव के साथ आचार्य श्री के चरणों में समर्पित परिवार मनोज जैन मीनू भैया, श्रीमती सीमा जैन  सपरिवार के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना श्री दिगम्बर जैन कांच मंदिर कमेटी दमोह के अध्यक्ष श्री सतीश जैन कल्लन भैया, मंत्री श्री सोनू नेताजी सहित सभी पदाधिकारियों व आसामीजनों ने की।

मिष्ठान वितरण कार्यक्रम के उद्घाटन व मिष्ठान वितरण में कांच मंदिर कमेटी के पदाधिकारी, आसामीजन के साथ जैन पंचायत के अध्यक्ष श्री सुधीर जैन वेलकम, श्री पदम चंद जैन खली वाले, पूर्व विधायक श्री अजय टंडन जी, रतन चंद जी जैन, कांच मंदिर अध्यक्ष श्री सतीश जैन कल्लन भैया, मंत्री सोनू नेताजी, देवेंद्र सेठ, अजीत कण्डया, यूसी जैन अध्यक्ष जैन पुत्रीशाला, अभय जैन बनगांव, महेश दिगंबर, रिंकू खजरी, मनीष मलैया, संजीव शाकाहारी, जैन कांच मंदिर मंत्री सोनू नेताजी, कोषाध्यक्ष महेंद्र पटवारी, सह कोषाध्यक्ष सुधीर जैन, प्रचार मंत्री महेंद्र चंदेरिया शिक्षक, जवाहर सिंघई, सुनील वेजिटेरियन, मंटू गांगरा, मनीष आउटलुक, जयकुमार पुरा वाले, सोनू सन्मति, आशीष जैन बांसा, नरेंद्र जैन कन्हैया टेंट आदि के साथ आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी, अखिल भारतीय महिला परिषद इंद्राणी शाखा, अखिल भारतीय महिला परिषद आदिनाथ शाखा, जैन मिलन महिला शाखा कांच मंदिर के साथ कांच मंदिर पाठशाला की उपस्थिति रही। 

गौ शाला में गायों को पुड़ी, रोटी, दलिया, मिष्ठान, गुड़, चारा वितरित.. आज शरद पूर्णिमा पर संत शिरोमणि आचार्य श्री  विद्यासागर महाराज एवं आचार्य श्री समय सागर महाराज जी के "अवतरण दिवस" पर श्री बड़े बाबा विद्यासागर गौशाला जटाशंकर दमोह में गायों को पुड़ी, रोटी, दलिया, मिष्ठान, गुड़, चारा आदि का वितरण किया गया..
जिसमें पूर्व विधायक माननीय अजय टंडन ,रत्नचंद जैन , सतीश जैन कल्लन भैया गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र जैन शक्ति, मीनू चाचा , ज्ञानेंद्र इटोरिया, मंटू लहरी अतुल भाटिया,सुधीर जैन w ,नीरज जैन, सचिन लकी गांगरा ,अनिमेष जैन, विक्रांत सराफ, आशीष जैन , अमरदीप लालू, वैभव जैन , और महिला मंडलों की उपस्थिति रही

एचडीएफसी बैंक द्वारा नेमीनगर जैन मंदिर में रक्तदान शिविर आयोजित.. दमोह। एचडीएफसी बैंक के द्वारा नेमीनगर युवा मंडल के सहयोग से शरद पूर्णिमा के दिन समाधिस्थ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महामुनिराज जी के 79 वें जन्मोत्सव एवं नवाचार्य समय सागर जी महाराज के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमें 45 लोगों ने जीव - दया  की भावना को लेकर रक्तदान किया। शासकीय जिला चिकित्सालय अधीक्षक सिविल सर्जन डॉ राकेश राय के निर्देश पर ब्लड बैंक की चलित वाहन टीम द्वारा नेमीनगर प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

रक्तदान शिविर का शुभारंभ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर ब्रम्हचारी अरुण भैया, ब्रह्मचारी मयंक भैया के मंगलाचरण कर किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी रतनचंद जैन घाट पिपरिया, इंद्रकुमार जैन ,डी के जैन ,डॉक्टर अमित जैन, ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट के अध्यक्ष महेंद्र जैन, समाजसेवी दीपक जैन, भूपेंद्र जैन के सहयोग एवं मार्गदर्शन से नेमीनागार युवा मंडल के सभी युवाओं, महिलाओं और नगर के अनेक समाजसेवियों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में एच डी एफ सी बैंक की ओर से समस्त रक्तदाताओं को मैनेजर बीरेंद्र जैसवाल और डिप्टी मैनेजर सौरभ जैन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

युवा भूपेन्द्र जैन, राहुल जैन, रोहित जैन ने बताया कि रक्तदान महादान एक ऐसा कार्य जो जीवन बचाने और हमारे समाज में स्थायी बदलाव लाने की शक्ति को जागृत करने का काम करता हैं, इसी उद्देश्य को पूरा करने आचार्य श्री के जन्मोत्सव पर रक्तदान अभियान में सभी ने योगदान दिया। इस आयोजन पर रतन चंद जैन ने रक्तदान में आयोजक एच डी एफ सी बैंक,सिविल सर्जन डॉ राकेश राय और ब्लड बैंक की टीम के साथ नवयुवक मंडल के सभी सहयोगी युवाओं के उत्साह की सराहना की।
 हटा में माता जी के सानिध्य में आचार्य छत्तीसी विधान.. दमोह। महायोगी, राष्ट्रीय संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का जन्मदिवस हटा नगर के चारों मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान के साथ हुए। प्रातः सभी मंदिरों में अभिषेक, शांतिधारा, पूजन के साथ आचार्य श्री का पूजन भी हुआ, जिसमें श्रावकों के द्वारा अर्घ्घ समर्पित करते हुए मंगल आरती की।

 हटा नगर में पावन वर्षायोग कर रही आर्यिका रत्न श्री मृदुमति माता जी एवं आर्यिका श्री निर्णय मति माता जी के मार्गदर्शन में श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर एवं श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन त्रिमूर्ति मंदिर में आचार्य छत्तीसी विधान का आयोजन किया गया। श्री महावीर मंदिर में आर्यिका मृदुमति माता जी ने अपने मंगल प्रवचन में कहा कि आचार्य श्री का सानिध्य सौभाग्य से मिलता है, उनकी दिनचर्या सभी तपस्वियों के लिए एक खुली पाठशाला की तरह है, उनके तप, त्याग, तपस्या का वर्णन तो अब इतिहास बन गया है।

जिन्होने केवल धर्म प्रभावना ही नहीं बल्कि शिक्षा, हस्तकरघा, गौशाला जैसे कार्यो को भी आगे बढाया है। आचार्य ने कभी भी किसी भी प्रकार का अपना दर्द श्रावकों को भी नहीं बताया। आहारचर्या को देखकर सभी आश्चर्यचकित रहते थे। उनके द्वारा लिखित साहित्य आने वाली पीढी को दिशा निर्देशित करते रहेगें। आर्यिका श्री निर्णयमति माता जी द्वारा त्रिमूर्ति मंदिर में विधान कराया गया। इस अवसर पर बढी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

बांदकपुर में धूमधाम से मनाया गया आचार्य श्री का अवतरण दिवस.. दमोह। बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर धाम में स्थानीय दिगंबर जैन समाज बांदकपुर के द्वारा आचार्य श्री108 विद्यासागर जी महाराज एवं नवाचार्य 108 समय सागर जी महाराज का अवतरण दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ स्थानीय दिगंबर जैन मंदिर में मनाया गया, 17 अक्टूबर शरद पूर्णिमा के दिन जैन धर्म के सबसे बड़े आचार्य राष्ट्र संत पूज्य गुरुवर आचार्य विद्यासागर जी महाराज का 78 वां  एवं नव आचार्य समय सागर जी महाराज का 66वां अवतरण "दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दिगंबर जैन मंदिर में सुबह की बेला में नित्य नियम पूजन अभिषेक के बाद शांति धारा एवं आचार्य द्वय का पूजन संगीत के साथ किया गया..
आज की शांति धारा करने का सौभाग्य दयाचंद जैन प्रदीप कुमार डबुल्या सुनील जैन को प्राप्त हुआ पूजन के बाद, भव्य शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा में  पालकी में सजाकर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का छायाचित्र समय सागर जी महाराज का छायाचित्र एवं मुक माटी  ग्रंथ को अलग-अलग तीन पालकियों में रखकर शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें आगे आगे पालकी चल रही पीछे सभी लोग भजन गाकर चल रहे थे महिलाएं  और पुरुष सभी बारी-बारी से अपने अपने कंधों पर पालकी को रखकर आचार्य श्री को नमन करते हुएचल रहे थे जगह-जगह आचार्य की आरती उतारी गई शोभा यात्रा के पीछे समाज के  नव युवक मिष्ठान का वितरण करते हुए जय घोष लगाते हुए चल रहे थे, रात्रि कालीन में विद्याधर से विद्यासागर नाटक का मंचन किया गया..
सिंग्रामपुर मे आचार्य श्री का 78 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया.. दमोह। सिंग्रामपुर में आर्यिका मां साकारमति माता के सांसघ सानिध्य में आचार्य श्री भगवान का अवतरण दिवस इस दौरान विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए शरद पूर्णिमा  को जन्मे आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी भगवान का 78 वां जन्मोत्सव सिंग्रामपुर में बड़े ही भक्ति उत्साह में धूमधाम से मनाया गया बंदिनी आर्यिका साकारमति माताजी के सानिध्य में सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली गई जो नया जैन मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार बड़ा मंदिर, पांडुक शिला नगर भ्रमण करते हुए मंदिर जी में समापन किया गया मंदिर जी में सुबह अभिषेक शांति धारा आचार्य छत्तीसी विधान नवाचार समय सागर महराज जी की पूजन कि गई। 
इस अवसर पुरुष महिलाओं बच्चों द्वारा विधान भव्यता और दिव्यता  के साथ गाजे बाजे के साथ मंदिर में संपन्न किया गया तत्पश्चात मंदिर  में प्रसाद वितरण किया गया  शाम को संध्या आरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए जिसकी तैयारी चल रही है।
तारादेही में आचार्य श्री जी जन्मदिवस उपकार दिवस मनाया.. दमोह। तारादेही में जैन धर्म के आराध्य संत आचार्य विद्यासागर महाराज और अभिनव आचार्य समय सागर महाराज के अवतरण दिवस को "गुरु गुण उपकार दिवस" के रूप में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन शांतिधाम प्रांगण  पर आर्यिका श्री विमलमती  माताजी के सानिध्य में हुआ। सुबह के कार्यक्रम में  गुरु उपकार दिवस रैली निकाली गई जो ग्राम के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई तत्पश्चात आचार्य श्री के अभिषेक, शांतिधारा पूजन और अन्य धार्मिक क्रियाएँ सम्पन्न हुईं।
दोपहर में आचार्य छत्तीसी विधान आर्यिका विमल मति माता जी के प्रवचन शाम को आरती एवं आचार्य श्री के जीवन पर बनी फिल्म को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया जिसमे सभी समाज जन उपस्तिथित रहे। इस अवसर पर आर्यिका माता जी ने अपने प्रवचन में कहा कि आचार्य विद्या सागर महाराज हमारी स्मृति में हमेशा बने रहेंगे। उनके विचारों को आज भी याद किया जाता है, हजारों अनुयायी उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण करते हैं। उन्होंने कहा था कि अनुभव ही जीवन में काम आता है, सिर्फ किताबी ज्ञान कोई उपलब्धि नहीं दिला सकता। 'जो दूसरों के अवगुण देखता है और दूसरों को सुखी देखकर ईर्ष्या करता है, वह कभी भी सुख-शांति का अनुभव नहीं कर सकता।

Post a Comment

0 Comments