Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

बैंक में सेंध लगाकर लाखो रुपए उड़ाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार.. साढे 7 लाख रुपए भी बरामद.. पुलिस के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त होने का फायदा उठाकर की थी बारदात..

बैंक में सेंध लगाकर लाखो रुपए उड़ाने वाले गिरफ्तार

दमोह। तेजगढ़ में जिला सहकारी बैंक में बीते दिन 4 अक्टूबर की रात में दीवाल में छेद कर लगभग 7 लाख 50 हजार रूपए चोरी कर अज्ञात चोर चुराकर ले गए थे जिसे तेजगढ पुलिस 24 घंटे के अंदर चोरो पकड़कर चोरी गई राशि को बरामद किया है साथ चोरों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। 
ज्ञात हो कि दिनांक 04 अक्टूवर  की दरम्यानी रात थाना तेजगढ़ अंतर्गत जिला सहकारी बैंक की दिवार को छेद कर अज्ञात चोरों द्वारा तिजोरी से 7 लाख 50 हजार 625 रूपये चोरी कर फरार हो गये थे। जिसकी सूचना मिलने पर थाना तेजगढ़ में सूचनाकर्ता ज्ञानेश्वरी मिश्रा की सूचना पर अप. क्रं. 252/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। इस दौरान विवेचना में बैंक द्वारा जानकारी दी गई कि दिनांक 04 अक्टूबर  को बैंक बंद करते समय बैंक की तिजोरी में 22 लाख 50 हजार 625 रूपये रखे थे जिसमें से 7 लाख 50 हजार 625 रूपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये थे शेष 15 लाख अलग लाकर में रखे होने से चोरी नहीं हो सके। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन पर तेजगढ़ पुलिस के द्वारा अज्ञात चोरों की पता तलाश की जा रही थी..
 इसी दौरान विवेचना के 03 नफर आरोपियों से जिनमें हिमान्शु उर्फ निक्की दीक्षित दीपक उर्फ दिप्पू लोधी, अंशुल सभी विश्वकर्मा निवासी तेजगढ़ से पूंछताछ की गई जिनके द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर बैंक से चोरी गई 7 लाख 50 हजार 625 रूपये (सम्पूर्ण रकम) जप्त की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। कार्यवाही के दौरान उपनिरी. अभिषेक पटैल, स.उ.नि. संजय सिंह, स.उ.नि. यशवंत सिंह स.उ.नि. सूर्यनारायण यादव, प्र.आर. 201 रघुराज सिंह, आर. 506 नन्हेभाई, आर. 366 चैन सिंह, आर. 492 देवराज, आर. 602 राजन सिंह राजपूत, आर. 270 रामनिवास, आर. 450 प्रवीण पटैल, जी.आर.एस. राजाराम यादव एवं सायवर सेल टीम प्र.आर. 353 सौरभ, प्र.आर. 280 राकेश आठ्या, आर. 31 रोहित राजपूत, आर. 37 मयंक की अहम भूमिका रहीविशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments