68 वी राज्य स्तरीय शालेय हेंडबाल कीड़ा प्रतियोगिता में दमोह के बच्चों का दबदबा रहा..
दमोह।
68वीं राज्य स्तरीय शालेय हैंडबॉल कीड़ा प्रतियोगिता (14 वर्ष बालक बालिका
वर्ग) का आयोजन 4 से 7 अक्टूबर तक कलेक्टर
सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा शासकीय जेपीबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के
मैदान में लोक शिक्षण संचालनालय विभाग भोपाल से नियुक्त
ऑब्जर्वर यादवेंद्र सिंह चौधरी के निर्देशन में हुआ।
जिसमें प्रदेश के 10
संभागों की बालक बालिका वर्ग में 48 मैच खेले गए, फाइनल मैच में बालक वर्ग में सागर संभाग एवं ग्वालियर संभाग के मध्य मैच खेला गया सागर संभाग विजय रहा। बालिका वर्ग में जनजाति विभाग एवं उज्जैन संभाग के मध्य फाइनल मैच खेला गया। जिसमें जनजातीय विभाग विजेता रहा। कार्यक्रम
के मुख्य अतिथि डॉ
रामकृष्ण कुसमरिया अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग एवं
प्रीतम सिंह लोधी जिला अध्यक्ष भाजपा ने प्रतियोगिता का समापन किया। मंच पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बाय के
कोरी एवं प्राचार्य डीके मिश्रा की उपस्थिति में मां सरस्वती के
चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। छतरपुर से आई शिक्षिका
के द्वारा सरस्वती वंदना एवं बुंदेली लोकगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की
शुरुआत हुई । कार्यक्रम का प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा के
द्वारा वाचन किया गया।
प्रीतम सिंह लोधी ने अटल बिहारी वाजपेई के द्वारा
सदन में कही गई कविता की पंक्तियों के साथ खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की.. क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं.. कर्तव्य पथ पर जो भी मिला, यह भी सही वो भी सही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रामकृष्ण जी के द्वारा भी बच्चों
की जीत लिए शुभकामनाएं दी पहला सुख निरोगी काया की लाइन से बच्चों को यदि
हमारा शरीर स्वस्थ है तो हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं और खेलों में विजय
प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने इस मंत्र को समझाया। इसके
उपरांत विजेता उपविजेता एवं तीसरे स्थान पर रही टीमों के लिए ट्रॉफी
प्रदान की गई साथ ही संपूर्ण प्रदेश से आए जनरल मैनेजर, कोच का भी जिला
प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित
किया गया आभार जिला कीड़ा अधिकारी विवेक दत्त शर्मा के द्वारा व्यक्त किया
गया। संचालन विपिन चौबे एवं डॉ आलोक सोनवलकर के द्वारा
किया गया। अंत में प्रतियोगिता के मप्र ध्वज को
बच्चों के द्वारा लाकर मुख्य अतिथि को सोपा गया और मुख्य अतिथि ने यह ध्वज
लोक शिक्षण संचालनालय के ऑब्जर्वर यादवेंद्र सिंह चौधरी के लिए सोपा और राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
0 Comments