Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

कुंडलपुर रोड पर रफ्तार का कहर.. अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, मासूम भाई बहिन की मौत.. इधर जबलपुर रोड पर बाइक और 407 की भिड़ंत में 3 घायल गंभीर..

कुंडलपुर रोड पर रफ्तार का कहर अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, मासूम भाई बहिन की मौत..

दमोह।  कुंडलपुर मार्ग पर देहात थाना अंतर्गत रेल फाटक के समीप हुए दर्दनाक बाइक हादसे में मासूम भाई बहन की मौत हो जाने का दुखद घटनाक्रम सामने आया है हादसे में घायल पिता पुत्र का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर देहात थाना अंतर्गत समन्ना तिराहे के आगे करैया रेल्वे फाटक के समीप एक तेज रफ़्तार बाइक भारी वाहन से क्रॉसिंग के दौरान अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे बाइक चालक के साथ सवार तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए जाने के बाद दो बच्चों की मौत हो गई। 
बताया जा रहा है कि कोमल अठ्या अपने तीन बच्चों के साथ बाइक से केरवना से हिंडोरिया थाना अंतर्गत छापरी गांव जा रहे थे। रास्ते में रेलवे फाटक के पास बाइक के पेड़ से टकराने से यह चारों घायल हो गए इसके बाद जिला अस्पताल लाए जाने पर आनंद अठ्या 8 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया। 
गंभीर हालत में साक्षी अठ्या 5 वर्ष को जबलपुर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। वही  महेंद्र अठ्या एवं पिता कोमल अठ्या का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बाइक और 407 की भिड़ंत, 3 गंभीर घायल.. नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुरी के पास 407 और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए है। जिनका इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हंड्रेड डायल की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए बाइक सवार घायलो के नाम मानसिंह गौंड निवासी भैंसखार, पंचम विश्वकर्मा और नारायण ठाकुर निवासी खमरिया बताए गए है। इनका गंभीर हालत में इलाज जारी है..

Post a Comment

0 Comments