सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायत वालों को भी जनसुनवाई में मौका..
दमोह।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा आज 22 अक्टूबर को जनसुनवाई में ऐसे आवेदक
भी आ सकते हैं जिनकी सी एम हेल्पलाइन में शिकायत लंबित है। उन्होंने बताया
ऐसे आवेदकों के लिए जनसुनवाई में पृथक से काउंटर बनाया गया हैं।
पुजारी महासंघ ने लिया निर्णय 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी दीपावली
दमोह।
पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ दमोह द्वारा कार्तिक कृष्णपक्ष चतुर्थी
संवत् 2081, तदनुसार 20 अक्टूबर 2024 को पंचमुखी हनुमान मंदिर पुराना थाना
दमोह म.प्र.में आयोजित धर्मसभा में ज्योतिषाचार्य पं. श्री चन्द्रगोपाल
पौराणिक, पं श्री मोनू पाठक संरक्षक, पुजारी महासंघ की अध्यक्षता में एवं
पं. श्री हरिशंकर पाण्डेय जी महामंत्री पुजारी महासंघ, पं. श्री राहुल पाठक
जिलाध्यक्ष पुजारी पुरोहित कर्मकांण्ड महासंघ दमोह के मार्गदर्शन में पं.
श्री कैलाश प्यासी जी, पं. श्री रामकृपाल तिवारी जी, पं. श्री गोपाल जी
रावत जी, पं. श्री महेन्द्र गर्ग जी, पं. श्री विद्यासागर पाण्डे जी, पं.
श्री जुगल तिवारी जी, पं. श्री आशीष कटारे जी, पं. श्री पतिराम तिवारी जी,
पं.श्री अजय गर्ग जिला उपाध्यक्ष पुजारी महासंघ, पं. श्री दुर्गेश तिवारी
जी, पं. श्री दिनेश पाठक जी, पं. श्री ज्वाला प्रसाद तिवारी जी, पं. श्री
आशीष दुबे जी (सगरा वाले), पं. श्री नर्मदा प्रसाद गर्ग जी, पं. श्री हेमंत
पाठक जी, पं. श्री महेन्द्र दुबे जी राम मंदिर, पं. श्री ललित राजौरिया जी
मड़वारी मंदिर आदि 50 से अधिक विद्वानों की उपस्थिति में..
0 Comments